Uttarakhand Weather Forecast Today Update: Many Highway Closed Due To Rain - उत्तराखंड : जोशीमठ-मलारी हाईवे 20 मीटर तक क्षतिग्रस्त, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बंद : vimarsana.com

Uttarakhand Weather Forecast Today Update: Many Highway Closed Due To Rain - उत्तराखंड : जोशीमठ-मलारी हाईवे 20 मीटर तक क्षतिग्रस्त, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बंद


ख़बर सुनें
जोशीमठ-मलारी हाईवे रेणी गांव के समीप करीब 20 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां रविवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के बाद सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे नीती घाटी के गांवों का देश-दुनिया से संपर्क टूट गया है।
ऋषि गंगा नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं। हाईवे के क्षतिग्रस्त होने से चीन सीमा क्षेत्र में सेना की आवाजाही भी बाधित हो गई है। ऋषि गंगा पर हाल ही में बीआरओ ओर से स्थापित बैली ब्रिज को भी नदी से खतरा पैदा हो गया है।
वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौडियाला-व्यासी के बीच बंद हो गया है। जिससे मलेथा और देवप्रयाग से ट्रैफिक टिहरी रूट पर डाइवर्ट किया गया है। मलबा आने की वजह से मार्ग सुबह से बंद है। पीडब्ल्यूडी और राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुसार रोड सोमवार देर शाम तक खुलेगी।
राजधानी दून व आसपास के इलाकों में रविवार को मौसम का अजीबोगरीब मिजाज देखने को मिला। मौसम के बदले मिजाज के चलते राजधानी के रायपुर, राजपुर रोड, जाखन, नेहरू कॉलोनी, फौव्वारा चौक, नेहरूग्राम, आजाद कॉलोनी, आईएसबीटी, माजरा, जोगीवाला, डोभाल चौक समेत कुछ इलाकों में जहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, वहीं बसंत विहार, प्रेमनगर, इंदिरानगर, कैंट, जीएमएस रोड जैसे इलाकों में बूंदाबांदी तक नहीं हुई।
राजधानी के जिन इलाकों में तेज हवाओं के चलते बारिश हुई, वहां कई पेड़ टूटकर सड़कों पर भी गिरे, जिसके चलते यातायात बाधित रहा। आखिरकार मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने पेड़ को हटाकर यातायात बहाल कराया।
दूसरी ओर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सोमवार को कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश की पूरी संभावना है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बौछार की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। देहरादून व आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, कुछ क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ ही बारिश की भी संभावना जताई गई है।
विस्तार
जोशीमठ-मलारी हाईवे रेणी गांव के समीप करीब 20 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां रविवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के बाद सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे नीती घाटी के गांवों का देश-दुनिया से संपर्क टूट गया है।
विज्ञापन
ऋषि गंगा नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं। हाईवे के क्षतिग्रस्त होने से चीन सीमा क्षेत्र में सेना की आवाजाही भी बाधित हो गई है। ऋषि गंगा पर हाल ही में बीआरओ ओर से स्थापित बैली ब्रिज को भी नदी से खतरा पैदा हो गया है।
वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौडियाला-व्यासी के बीच बंद हो गया है। जिससे मलेथा और देवप्रयाग से ट्रैफिक टिहरी रूट पर डाइवर्ट किया गया है। मलबा आने की वजह से मार्ग सुबह से बंद है। पीडब्ल्यूडी और राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुसार रोड सोमवार देर शाम तक खुलेगी।
पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश की पूरी संभावना
राजधानी दून व आसपास के इलाकों में रविवार को मौसम का अजीबोगरीब मिजाज देखने को मिला। मौसम के बदले मिजाज के चलते राजधानी के रायपुर, राजपुर रोड, जाखन, नेहरू कॉलोनी, फौव्वारा चौक, नेहरूग्राम, आजाद कॉलोनी, आईएसबीटी, माजरा, जोगीवाला, डोभाल चौक समेत कुछ इलाकों में जहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, वहीं बसंत विहार, प्रेमनगर, इंदिरानगर, कैंट, जीएमएस रोड जैसे इलाकों में बूंदाबांदी तक नहीं हुई।
राजधानी के जिन इलाकों में तेज हवाओं के चलते बारिश हुई, वहां कई पेड़ टूटकर सड़कों पर भी गिरे, जिसके चलते यातायात बाधित रहा। आखिरकार मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने पेड़ को हटाकर यातायात बहाल कराया।
दूसरी ओर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सोमवार को कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश की पूरी संभावना है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बौछार की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। देहरादून व आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, कुछ क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ ही बारिश की भी संभावना जताई गई है।
विज्ञापन

Related Keywords

Dehradun , Uttaranchal , India , Joshimath , Badrinath , Pithoragarh , Tehri , Uttarakhand , Prem Nagar , Uttar Pradesh , Kumaon , Raipur , Chhattisgarh , Jogiwala , Rajasthan , China , Indiranagar , Tamil Nadu , Bageshwar , Amar Ujala , , Bailey Bridge , Road Monday , Rajpur Road , Pre Monsoon Rain , Cloud Burst In Pauri , Cloud Burst , Onsoon , Monsoon 2021 , Monsoon In Uttarakhand , Loud Burst In Uttarakhand , Snowfall In Himalayas Peaks , Badrinath Highway , Yamunotri Highway , Weather Forecast Today , Weather Forecast Update Today , Uttarakhand Weather Update , Nowfall , Snowfall In Uttarakhand , Og , Hailstorm , Weather In Uttarakhand , Uttarakhand Temperature , Weather Of Uttarakhand , Uttarakhand Snowfall , Ttarakhand News , Uttarakhand Weather News , Eather Today , Eather Forecast , Uttarakhand Weather , Uttarakhand Weather Today , Summer 2021 , Rain In Uttarakhand , Chamoli News In Hindi , Latest Chamoli News In Hindi , Chamoli Hindi Samachar , டெஹ்ராடூன் , உத்தாரன்சல் , இந்தியா , ஜோஷிமத் , பத்ரிநாத் , பித்தோராகர் , தெஹ்ரி , உத்தராகண்ட் , பிரேம் நகர் , உத்தர் பிரதேஷ் , குமாவோன் , ராய்ப்பூர் , சத்தீஸ்கர் , ஜோகிவாலா , ராஜஸ்தான் , சீனா , இந்திரணகர் , தமிழ் நாடு , பாகேஸ்வர் , அமர் உஜலா , பெய்லி பாலம் , சாலை திங்கட்கிழமை , ராஜ்பூர் சாலை , பிரே பருவமழை மழை , ஓக் ,

© 2024 Vimarsana