azam khan may get one more trouble cbi trial in jal nigam bharti ghotala Azam Khan News: जेल में बंद आजम खान की बढ़ने वाली है तकलीफ, जल निगम भर्ती घोटाले में चलेगा ट्रायल Edited by राम शंकर | नवभारत टाइम्स | Updated: 17 Jul 2021, 08:04:00 AM Subscribe Azam Khan latest News: सीतापुर की जेल में बंद सपा नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की तकलीफ और बढ़ सकती है। जल निगम भर्तो घोटाले में सीबीआई ने उनके खिलाफ शिकंजा और कस दिया है।
आजम खां की पत्नी ने भी कराया कोरोना वैक्सिनेशन, कही यह बात Subscribe हाइलाइट्स समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अभी सीतापुर जेल में बंद आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं जल निगम में 1,300 पदों पर भर्तियों के मामले में SIT आरोपपत्र पर सीबीआई कोर्ट ने लिया संज्ञान आजम समेत आठ अभियुक्तों के खिलाफ ट्रायल शुरू होगा, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से पेशी लखनऊ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अभी सीतापुर जेल में बंद आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जल निगम में 1,300 पदों पर भर्तियों के मामले में एसआईटी की ओर से आजम खान समेत आठ के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र का एंटी करप्शन सीबीआई (सेंट्रल) कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मनोज पांडेय ने संज्ञान लिया है। अब आजम समेत आठ अभियुक्तों के खिलाफ ट्रायल शुरू होगा। 19 जुलाई को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीतापुर जेल से ही उनकी पेशी होगी। उन्हें इस मामले में न्यायिक हिरासत में लेने पर सुनवाई होगी। बाकी सात अभियुक्तों को तीन अगस्त को पेशी के लिए कोर्ट की तरफ से समन जारी किए जाएंगे। इन आरोपियों के खिलाफ भी ट्रायल एसआईटी ने आजम और जल निगम के इंजिनियर गिरीश चंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ आईपीसी की धारा 201, 204, 420, 467,468, 471, 120बी व 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत चार्जशीट दाखिल की थी। छह अन्य अभियुक्तों नीरज मलिक, विश्वजीत सिंह, अजय कुमार यादव, संतोष कुमार रस्तोगी, रोमन फर्नांडीज और कुलदीप सिंह नेगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 201, 204, 420, 467, 468, 471, 120बी व 66 आईटी ऐक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की थी। ये आरोपी परीक्षा करवाने वाली संस्था अपटेक से जुड़े हैं। नवंबर में जारी हुआ था वारंट बी आजम के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद कोर्ट ने 18 नवंबर 2020 को वारंट बी जारी किया था। इसे विवेचक (ज्यूडिकेटर) की ओर से 19 नवंबर, 2020 को सीतापुर जेल में प्राप्त करा दिया गया था। आजम अन्य मुकदमों के मामले में पहले से जेल में थे, इसलिए उनके खिलाफ वारंट बी जारी हुआ था। ये आरोप हैं:- - मनचाही भर्तियां करवाने के लिए आपराधिक साजिश के तहत एपटेक का चयन। - भर्ती के लिए एपटेक और जल निगम के बीच हुए अनुबंध का उल्लंघन। - परीक्षा खत्म होने के बाद ऑनलाइन आंसर-की जारी न किए जाने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया चलती रही। - एपटेक के अधिकारियों से मिलीभगत कर परीक्षा के प्राइमरी डेटा को क्लाउड सर्वर से मिटाकर साक्ष्य नष्ट करना। - रिजल्ट में मूल सीबीटी अंक बढ़वाकर अपात्रों का चयन। आजम खान (फाइल फोटो)Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें