Bhagalpur news: बिहार के भागलपुरBhagalpur news जिले में एकबार फिर एयरपोर्ट Bhagalpur airport का मुद्दा छाया रहा. जिले के लोगों ने ट्वीटर twitter पर बकायदा हैशटैग के साथ इसका मुद्दा गरमाया. जानिये क्यों जरुरी है भागलपुर से हवाई सेवा और कब से उठ रही है इसकी मांग | सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शनिवार को दिन भर भागलपुर एयरपोर्ट ट्रेंड करता रहा. अब तक नेताओं की घोषणाएं सुन लोगों के कान पक चुके हैं. शहर के प्रबुद्ध लोगों की एकजुटता काम नहीं आयी. जिला प्रशासन की पहल भी बेकार चली गयी. ट्विटर पर भागलपुर एयरपोर्ट को लेकर पहली बार काफी संख्या में लोगों ने ट्रेंड किया. इससे उड़ान भरने का मुद्दा छा गया.