Bollywood Brief: Deepika Padukone joins Shah Rukh Khan on th

Bollywood Brief: Deepika Padukone joins Shah Rukh Khan on the sets of Pathan, Kangana Ranaut and Arjun Rampal reached Budapest for Dhaakad shoot | दीपिका पादुकोण ने शुरू की शाहरुख खान स्टारर 'पठान' की शूटिंग, 'धाकड़' के शूट के लिए कंगना रनोट बुडापेस्ट पहुंची


Bollywood Brief: Deepika Padukone Joins Shah Rukh Khan On The Sets Of Pathan, Kangana Ranaut And Arjun Rampal Reached Budapest For Dhaakad Shoot
बॉलीवुड ब्रीफ:दीपिका पादुकोण ने शुरू की शाहरुख खान स्टारर 'पठान' की शूटिंग, 'धाकड़' के शूट के लिए कंगना रनोट बुडापेस्ट पहुंची
14 घंटे पहले
कॉपी लिंक
शाहरुख खान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खबर सामने आ रही है कि शाहरुख की इस फिल्म की शूटिंग दीपिका पादुकोण ने भी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी 'पठान' के सेट पर मौजूद एक फैन और सोशल मीडिया यूजर ने दीपिका पादुकोण को स्पॉट करते हुए एक्ट्रेस की कई फोटोज शेयर कर दी है। यूजर ने यह भी कंफर्म किया है कि एक्ट्रेस 'पठान' के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग के लिए आधिकारिक तौर पर शाहरुख खान के साथ शामिल हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, 'एसआरके और जॉन के बाद अब दीपिका ने 'पठान' की शूटिंग शुरू कर दी है। दीपिका अब शाहरुख के साथ 'पठान' के शेड्यूल के पूरा होने तक शूटिंग करेंगी, जो अगले 15-20 दिनों में पूरा होगा। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान भी गेस्ट अपीयरेंस नजर आएंगे।
'धाकड़' की शूटिंग के लिए कंगना रनोट बुडापेस्ट पहुंची
कंगना रनोट सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट पहुंच चुकी हैं। अब उन्होंने वहां से अपनी कई फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। इन फोटोज में कंगना बुडापेस्ट की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं। फोटो में कंगना ने फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी हुई है। कंगना अपने 'धाकड़' शेड्यूल की तैयारी में व्यस्त हैं। कंगना ने अर्जुन रामपाल के साथ भी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वे मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने अर्जुन को टैग करते हुए लिखा, "ये बुडापेस्ट का एक एक्शन स्टेशन है।" 'धाकड़' के अलावा कंगना 'थलाइवी' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना, जयललिता की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। साथ ही वे फिल्म 'तेजस' में एक IAF पायलट की भूमिका भी निभाएंगी।
कोरोना को लेकर बीग बी ने फैंस से की अपील
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों को तमाम मुद्दों पर जागरूक भी करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन कोरोना महामारी की शुरुआत से लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहते आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर लोगों से अपील की है। उन्होंने लिखा, "सुनो सुनो ऐ दुनिया वालों: ये वायरस घर ढूंढ रहा है और उसका घर है इंसान के फेफड़े। खबरदार! दरवाजे खिड़कियां सब बंद कर दो, घर में घुसने न दो उसे। मास्क पहनो और दूरी बनाए रखो दूसरों से, भीड़ से, पार्टी से। और हां, हाथ धोते रहना बराबर। ओके।" अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार डायरेक्टर सुजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए थे। वे अब जल्द ही 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे।
यामी गौतम की शादी को एक महीना हुआ पूरा
एक्ट्रेस यामी गौतम की शादी को रविवार ( 4 जुलाई) को एक महीने पूरे हो गए हैं। यामी ने एक महीने पूरे होने की खुशी में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति आदित्य धर के साथ शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं। यामी ने शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "प्यार भरा एक महीना लव यू आदित्य धर।" यामी फोटो में दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं, वहीं उनके पति आदित्य धर व्हाइट शेरवानी में दिख रहे हैं। यामी की फोटो पर विक्रांत मैसी ने कमेंट करते हुए लिखा, "मेरे दो अनमोल रतन।" पिछले महीने 4 जून 2021 को यामी ने आदित्य धर से शादी की थी।
खबरें और भी हैं...

Related Keywords

Budapest , Hungary , Mumbai , Maharashtra , India , Deepika Padukone , Shah Rukh Khan , Salman Khan , Kanganaa Arjun Rampal , Amitabh Bachchan Corona , A Deepika Padukone , Ayushmann Khurrana , , Shahrukh Khan Starr Pathan , Kangana Rnot Budapest , Shahrukh Khan Starr , Fans His , Kangana Rnot Social , Her Post , Kangana Her , Pictures Fans , Kangana Budapest , Arjun Rampal , Action Stations , Amitabh Bachchan Social , Her Social , Director Sujit , புடாபெஸ்ட் , பசி , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , தீபிகா படுகோன் , ஷா ரூக்வ் காந் , சல்மான் காந் , அமிதாப் பச்சன் கொரோனா , அவள் போஸ்ட் , அர்ஜுன் ராம்பால் , நடவடிக்கை நிலையங்கள் , அவள் சமூக ,

© 2025 Vimarsana