bringing gold hidden in mixer and bracelet arrested jaipur airport महज 5 दिन बाद फिर गोल्ड स्मलिंग का भंड़ाफोड़, मिक्सर-ब्रेसलेट में छुपाकर सोना ले जा रहे शख्स को जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा Khushendra Tiwari | नवभारत टाइम्स | Updated: 17 Jul 2021, 10:36:00 AM Subscribe Gold Smuggling at Jaipur Airport : कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर सोने तस्करी का बड़ा भंड़ाफोड़ किया है। जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई से आ रहे एक यात्री को इस संबंध में गिरफ्त में लिया है।
महज 5 दिन बाद फिर गोल्ड स्मलिंग का भंड़ाफोड़, मिक्सर-ब्रेसलेट में छुपाकर सोना ले जा रहे शख्स को जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा हाइलाइट्स कस्टम डिर्पाटमेंट ने खोली तस्कर की पोल जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मलिंग का प्रयास पांच दिन पहले भी हुआ था ऐसा ही खुलासा जयपुर प्रदेश में जहां भ्रष्टाचारियों की पोल खोलने के लिए एसीबी (ACB Rajasthan )सक्रिय दिखाई दे रही है। वहीं तस्करों पर नकेल कसने के लिए अब लगातार कस्टम डिपार्टमेंट (Custom department ) भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनके इरादों पर पानी फेर रहा है। लगातार विदेशों से की जा रही सोने की तस्करीके खबरों के (Gold smuggling News ) बीच कस्टम विभाग ने एक बार फिर बड़ी तस्करी का भंड़ाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को एक बार फिर कस्टम विभाग ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 300 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 17 लाख से अधिक बताई जा रही है। स्पाइस मिक्सर और ब्रेसलेट में छुपाकर लाया जा रहा था सोना मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में विभाग ने दुबई से आया एक पैसेंजर को पकड़ा है। पता चला है कि जांच के दौरान जब विभाग के अधिकारियों को शक हुआ, तो उन्होंने संदिग्ध व्यक्ति की गहन तलाशी ली। इस दौरान उसके पास मिली स्पाइस ग्राइंडर मशीन को खोला तो भीतर लोहे की जगह सोना भरा पाया गया। फिलहाल कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही सोना जयपुर या स्थानीय स्तर पर किसे सप्लाई करना था, उसका भी पता लगाया जा रहा है। पांच दिन पहले ही पकड़ा गया था 68 लाख का सोना उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले यानी मंगलवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने 68 लाख के सोने की तस्करी का खुलासा किया था। यहां भी दुबई से आए शख्स के पास 1399.60 ग्राम सोना मिला था, जिसकी कीमत 68 से ज्यादा बताई जा रही थी। इसमें भी यात्री मिक्सर ग्राइडर मशीन में बड़ी ही सफाई से तस्करी का सोना छुपा कर ला रहा था, लेकिन कस्टम विभाग के आगे उसकी चालाकी टिक नहीं पाई। विदेशी से हो रही है कई तरह की अवैध सप्लाई उल्लेखनीय है कि विदेशी से लगातार तस्करी बढ़ गई है। लोग जहां खुद अवैध वस्तुओं को लेकर जयपुर एयरपोर्ट से लाने की कोशिश कर रहे है। वहीं पार्सल के जरिए भी ऐसे सामानों को भेजा जा रहा है। 14 जुलाई को दो विदेशी पार्सल से ऐसा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। यहां इंटरनेशनल पार्सल में शुतुरमुर्ग और ग्रेटर बर्ड ऑफ पैराडाइज जैसे विदेशी जंगली पक्षियों के सिर सहित कई अंगों के अवशेष मिले थे । Alwar: पूनियां ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, कानून व्यवस्था चौपट, मेवात में 500000 लोगों ने किया धर्मांतरण Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें