कमजोर मां&#x

कमजोर मांग से धनिया वायदा कीमतों में गिरावट


नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को धनिया की कीमत 56 रुपये की गिरावट के साथ 6,836 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।
एनसीडीईएक्स में धनिया के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 56 रुपये अथवा 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,836 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 6,625 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: यहां धनिया वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।
भाषा राजेश राजेश
 

Related Keywords

New Delhi , Delhi , India , Rajesh , , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , இந்தியா , ராஜேஷ் ,

© 2025 Vimarsana