आईएमएफए का जून तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 99.9 करोड़ रुपये पर : vimarsana.com

आईएमएफए का जून तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 99.9 करोड़ रुपये पर


आईएमएफए ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 24.82 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 422.29 करोड़ रुपये से बढ़कर 541.91 करोड़ रुपये हो गई।
पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 383.93 करोड़ रुपये के मुकाबले समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 405.29 करोड़ रुपये रहा।
एक बयान में, कंपनी के प्रबंध निदेशक, सुभ्रकांत पांडा ने कहा, ‘‘पहली तिमाही का प्रदर्शन असाधारण रहा है जो स्थिर परिचालन और वैश्विक स्तर पर कीमतों में तेजी से प्रेरित है।’’
भुवनेश्वर (ओडिशा) मुख्यालय वाली आईएमएफए 2.84 लाख टन की वार्षिक क्षमता के साथ मूल्यवर्धित फेरो क्रोम की भारत का अग्रणी पूर्ण एकीकृत उत्पादक है।
भाषा राजेश राजेश अजय
 

Related Keywords

Orissa , India , Bhubaneswar , New Delhi , Delhi , Rajesh Ajay , , End Ferro , Rajesh , ஓரிஸ்ஸ , இந்தியா , புவனேஸ்வர் , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , ராஜேஷ் ,

© 2024 Vimarsana