3 राज्यों म&

3 राज्यों में बादल फटने से तबाही, 17 लोगों की मौत


Last Updated:
गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (07:59 IST)
मुख्य बिंदु
जम्मू कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में बादल फटे
पवित्र अमरनाथ की गुफा के पास भी फटे बादल
बादल फटने से भारी तबाही
कई घर, पुल और लघु पनबिजली परियोजना क्षतिग्रस्त
शिमला/जम्मू। हिमाचल प्रदेश और केन्द्र शासित क्षेत्रों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश के कारण आई बाढ़ से बुधवार को कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और कई मकानों, खड़ी फसलों और एक लघु पनबिजली संयंत्र को क्षतिग्रस्त कर दिया।
ALSO READ:Cloud Burst : क्यों और कैसे फटते हैं बादल?
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में बादल फटने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य लापता हैं। किश्तवाड़ के दाचन और बाउजवा इलाके, दक्षिण कश्मीर के पवित्र अमरनाथ गुफा, उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा और लद्दाख का कारगिल बादल फटने से प्रभावित हुआ और दर्जनों घर, कई पुल और लघु पनबिजली परियोजना क्षतिग्रस्त हो गई।
दाचन तहसील के होनजार गांव में सुबह करीब साढ़े चार बजे बादल फटने के कारण एक पुल के अलावा छोटी नदी के किनारे स्थित छह मकान और एक राशन की दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस, सेना और SDRF का संयुक्त राहत अभियान जारी है, और अबतक 7 शव बरामद किए गए हैं जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं।
किश्तवाड़ के जिना विकास आयुक्त ने बताया कि दूरस्थ लोम्बार्ड इलाके में रात बादल फटने की दो घटनाएं हुई लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सेना की दो टुकड़ियां भेजी गई है।
दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ की गुफा के पास भी बुधवार दोपहर को बादल फटने की घटना हुई जिससे लुढ़के चट्टानों से कुछ तंबुओं को नुकसान हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इसी तरह की घटना उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अलूसा गांव में हुई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। उधमपुर और राजौरी जिले में भारी बारिश की वजह से दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए।
लद्दाख में कारगिल के विभिन्न हिस्सों में बादल फटने की घटनाएं हुई जिससे लघु पनबिजली परियोजना को नुकसान हुआ और करीब एक दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यहां के सांगरा और खंग्राल में मंगलवार शाम को बादल फटने की घटना हुई।
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और सात लोगों के लापता होने की सूचना है।
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि लाहौल-स्पीति में उदयपुर में तोजिंग नाले पर बादल फटने से आई बाढ़ में सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चम्बा जिले में दो लोगों की मौत हुई है।
सम्बंधित जानकारी

Related Keywords

Himachal Pradesh , India , Rajouri , Jammu And Kashmir , Boston , Massachusetts , United States , Udhampur , Udaipur , Orissa , Amarnath Temple , Sudesh Kumar , Lahaul Spiti , Kishtwara Gina , Ladakha Cargill , Armya Ii , Main Point , Management Director Sudesh Kumar , இமாச்சல் பிரதேஷ் , இந்தியா , ராஜோரி , ஜம்மு மற்றும் காஷ்மீர் , போஸ்டன் , மாசசூசெட்ஸ் , ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் , உதம்பூர் , உதய்பூர் , ஓரிஸ்ஸ , அமர்நாத் கோயில் , சுதேஷ் குமார் , லஹால் ஸ்பிட்டி , பிரதான பாயஂட் ,

© 2025 Vimarsana