coronavirus lockdown extenstion update on vaccine for 18 plus amid black fungus cases surge - अमेरिका ने कहा है कि उसने वैक्सीन उत्पादन की अहम सप्लाई को भारत भेज दिया है। इसके जरिए अस्त्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 2 करोड़ अतिरिक्त डोज तैयार की जा सकेंगी। US ब्यूरो ऑफ साउथ ऐंड सेंट्रल ए | अमेरिका ने कहा है कि उसने वैक्सीन उत्पादन की अहम सप्लाई को भारत भेज दिया है। इसके जरिए अस्त्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 2 करोड़ अतिरिक्त डोज तैयार की जा सकेंगी। US ब्यूरो ऑफ साउथ ऐंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स के ऐक्टिंग असिस्टेंट सेक्रेटरी, डीन थॉम्पसन ने कहा कि कुल मिलाकर अमेरिका की तरफ से भारत को 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा की मदद की गई है।
indiatimes.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from indiatimes.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.
Related Keywords