पेट्रोल-ड&#x

पेट्रोल-डीजल के दाम आज: There is no change in the price of petrol and diesel even on the 18th day: पेट्रोल डीजल के भाव में 18वें दिन भी तब्दीली नहीं


crude oil is getting cheaper, here the price of petrol diesel does not change even on the 18th day
Petrol Diesel Price: सस्ता ही हो रहा है कच्चा तेल, यहां दाम में 18वें दिन भी फेरदबल नहीं
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 4, 2021, 6:38 AM
Subscribe
दुनिया भर के देशों में एक बार फिर से कोरोना (Corona) के मामले बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह दूसरे दिन भी कच्चा तेल (Crude Oil) फिसल गया। हालांकि, यहां आज लगातार 18वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं हुआ।
 
पेट्रोल डीजल के भाव में 18वें दिन भी तब्दीली नहीं (File Photo)
हाइलाइट्स
आज लगातार 18वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं
इससे पहले बीते 17 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे चढ़े थे
इससे पहले डीजल के दाम में बीते 15 जुलाई को 15 पैसे की हुई थी बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल पिछले चार सप्ताह की तेजी के बाद फिसला
नई दिल्ली
दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था, अमेरिका और चीन (China) ने कोरोना पर अपने ढंग से काबू पा लिया था। लेकिन इन देशों में भी पिछले महीने खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के कोरोना वायरस के मामले (Corona Cases) तेजी से बढ़े हैं। इस कारण इकोनॉमी में एक तरह से सुस्ती की स्थिति है। तभी तो कल सुबह बाजार खुलते ही डब्ल्यूटीआई क्रूड 2.81 फीसदी गिर कर 69.35 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। इसी तरह ब्रेंट क्रूड भी 2.21 फीसदी कम हो कर 71.25 डॉलर तक गिर गया था। भारत के पेट्रोल-डीजल बाजार को देखें तो यहां बीते 17 दिनों से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) स्थिर है। भारत की सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं किया। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में बुधवार को भी इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
मई से जुलाई के बीच 11.52 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
इस साल की पहली तिमाही के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि, हरदीप सिंह पुरी के पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) बनने के बाद बीते 18 जुलाई से इसके दाम स्थिर हैं।
बीते महीने 41 दिनों में 9.08 रुपये महंगा हुआ है डीजल
डीजल (Diesel) महंगा ईंधन होने के बावजूद भारत में यह पेट्रोल के मुकाबले सस्ता बिकता है। इसकी वजह यह है कि यहां अधिकतर बस और ट्रक (Bus & Truck) डीजल से ही चलते हैं। यदि यह ईंधन महंगा होता है तो बाजार में महंगाई तेजी से भड़कती है। इस साल की शुरूआती महीनों में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस दौरान 41 दिनों तक डीजल के दाम (Diesel Price) में कोई फेरदबल नहीं हुआ था। लेकिन बीते 4 मई से इसमें जो ठहर-ठहर कर बढ़ोतरी हुई, उससे डीजल 9.08 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। उसके बाद बीते 16 जुलाई से इसके दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कच्चे तेल के बाजार में फिर गिरावट
दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था, अमेरिका और चीन (China) ने कोरोना पर अपने ढंग से काबू पा लिया था। लेकिन इन देशों में भी पिछले महीने खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के कोरोना वायरस के मामले (Corona Cases) तेजी से बढ़े हैं। इस कारण इकोनॉमी में एक तरह से सुस्ती की स्थिति है। तभी तो कल सुबह बाजार खुलते ही डब्ल्यूटीआई क्रूड 2.81 फीसदी कम हो कर 69.35 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया। इसी तरह ब्रेंट क्रूड भी 2.21 फीसदी कम हो कर 71.25 डॉलर पर आ गया था। हालांकि, बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और बाजार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 72.56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 70.56 डॉलर पर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें:
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Related Keywords

China , Kolkata , West Bengal , India , Bangalore , Karnataka , Delhi , Chennai , Tamil Nadu , , A Julya Center , New Delhi World , Dblutiai Crude , Hardeep Singh Puri , Texas Or Dblutiai Crude , Her City , Price Yun , சீனா , கொல்கத்தா , மேற்கு பெங்கல் , இந்தியா , பெங்களூர் , கர்நாடகா , டெல்ஹி , சென்னை , தமிழ் நாடு , புதியது டெல்ஹி உலகம் , ஹர்தீப் சிங் பூரி , அவள் நகரம் ,

© 2025 Vimarsana