Electric buses also run on AIIMS, Patna Sahib and Bihta routes. Trial start from today | पटना. बांकीपुर एम्स (222), बांकीपुर पटना साहिब (555) और बांकीपुर बिहटा (888) रूट पर भी इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. इसके लिए सोमवार से ट्रायल शुरू होगा और अगले तीन दिनों में बारी-बारी से इन तीनों रुटों पर ट्रायल लिया जायेगा. इसमें इस बात पर विशेष ध्यान दिया जायेगा कि रास्ते में ऊंचा स्पीड ब्रेकर जैसा कोई अवरोधक तो नहीं है या सड़क पर ऐसे गड्ढे तो नहीं हैं, जिससे गुजरने पर गाड़ी को अधिक उछलने (बंप करने) की नौबत आये.