फ्लिपकार्ट ने चार छात्रों को 26.57 लाख रुपये का पैकेज के साथ पीपीओ दिया है. इनमें तीन छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व एक छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (इसीइ) ब्रांच के हैं. | आइआइटी-आइएसएम धनबाद के 2022 बैच के दो छात्रों को गूगल ने 54.57 लाख का प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिया है, जो इस बैच का सर्वाधिक है. इसे लेकर छात्रों में काफी उत्साह है. इन दोनों छात्रों में से एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और दूसरा छात्र डुएल डिग्री कंप्यूटर साइंस का है. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग के एक अन्य छात्र को भी 45.03 लाख रुपये ऑफर किया है. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट 10 छात्रों को जॉब ऑफर कर चुकी है.