EPFO: update your bank account details on pf portal to get p

EPFO: update your bank account details on pf portal to get pf withdrawal facility, here is the process | EPFO: मर्जर वाले बैंकों में है आपका अकाउंट तो PF का पैसा निकालने में आएगी दिक्कत, ऐसे अपडेट करें खाता


Jun 25, 2021, 01:20 PM IST
नई दिल्ली: EPFO Latest Update: अगर आप अपना PF का पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपनी बैंक डिटेल्स को PF अकाउंट में अपडेट करना होगा. नहीं तो आप PF अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. अगर आपका अकाउंट उन बैंकों में था, जिनका हाल ही में मर्जर हुआ है तो ये काम आप आज ही कर डालिए.
मर्जर वाले बैंकों के IFSC कोड अवैध हुए 
दरअसल, कुछ सरकारी बैंकों के मर्जर के बाद उनके IFSC कोड 1 अप्रैल, 2021 अवैध हो गए हैं, जिस वजह से उनके क्लेम पास नहीं हो पा रहे हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) PF अकाउंटहोल्डर्स से कहा है कि पहले वो अपने बैंक खाते की डिटेल्स को प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में जाकर अपडेट कर लें. सरकार ने अभी कुछ दिन पहले ही नॉन रिफंडेबल पीएफ एडवांस का ऐलान किया है, ताकी कोरोना महामारी से जूझ रहे लोग पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकें. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है. लेकिन PF अकाउंट में आपके बैंक खाते की डिटेल अपडेट नहीं है तो आपको क्लेम मिलने में मुश्किल होगी. 
इन बैंकों के IFSC कोड करें अपडेट 
EPFO की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक आंध्र बैंक (Andhra Bank), सिंडिकेट बैंक(Syndicate Bank), ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce), इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India), कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) का IFSC कोड (IFSC Code) अमान्य हो गया है. सदस्य नियोक्ता के माध्यम से सही IFSC जोड़े, तब तक कोई ऑनलाइन दावा दाखिल नहीं किया जा सकता है. ृ
कृपया अपने बैंक से सही IFSC हासिल करें और उसका विवरण अपलोड और अप्रूव करें. यह सुनिश्चित करेगा कि सदस्यों की दावा राशि बैंकों द्वारा वापस नहीं की गई है. 
बैंक अकाउंट अपडेट करने का तरीका
अगर आपका खाता इन बैंकों में था जिनका मर्जर हो गया है, तो आपको नए IFSC कोड अपने-अपने बैंक से लेने होंगे. इसके बाद EPFO के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. तो चलिए कैसे आप बैंक डिटेल को PF अकाउंट में अपडेट कर सकते हैं.
सबसे पहले EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
यहां UAN व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
अब ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करें. आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा.
इस मेन्यू में KYC सिलेक्ट करें.
अब बैंक सिलेक्ट करें और बैंक खाता संख्या, नाम और नया IFSC कोड भरें और सेव कर दें
ये जानकारी पहले आपकी कंपनी अप्रूव करेगी. फिर आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में दिखने लगेंगी.
LIVE TV
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.
Tags:

Related Keywords

Andhra , Andhra Pradesh , India , United Kingdom , Allahabad , Uttar Pradesh , New Delhi , Delhi , , Andhra Bank , Banka Pick , Her Bank , Syndicate Bank , United Kingdom Bank , Allahabad Bank , Corporation Bank , Provident Fund , This Code , New Code , Official Portal , Unified Member Portal , Bank Select , New Code Fill , ஆந்திரா , ஆந்திரா பிரதேஷ் , இந்தியா , ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் , அலகாபாத் , உத்தர் பிரதேஷ் , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , ஆந்திரா வங்கி , அவள் வங்கி , கூட்டமைப்பு வங்கி , ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் வங்கி , அலகாபாத் வங்கி , நிறுவனம் வங்கி , வருங்கால நிதி , புதியது குறியீடு , அதிகாரி போர்டல் , ஒருங்கிணைந்த உறுப்பினர் போர்டல் ,

© 2025 Vimarsana