Published: June 28, 2021 9:09 AM IST FAUG टीम डेथमैच आखिरकार का बीटा वर्जन रिलीज हो गया है। nCORE Games ने पहले 21 जून को इसका बीटा वर्जन रिलीज करने की बात कही थी, लेकिन किसी वजह से डेवलपर्स इस तारीख को बीटा वर्जन रिलीज नहीं कर पाए। रविवार को nCORE Games ने ट्वीट कर बताया कि FAUG TDM मोड का बीटा वर्जन आ गया है और यह डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हालांकि, बीटा वर्जन के लिए बहुच कम स्लॉट उपलब्ध हैं। अगर आप फैजी टीम डेथमैच को लॉन्चिंग से पहले खेलना चाहते हैं, तो इसका अर्ली एक्सेस वर्जन डाउनलोड करना होगा। Also Read - Battlegrounds Mobile India के 5 खास वेपन, जो नए प्लेयर्स को भी दिला देंगे 'चिकन डिनर' FAUG TDM Mode बीटा वर्जन हुआ रिलीज nCORE Games का FAUG Team Deathmatch Mode बीटा रिलीज के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसके सीमित स्लॉट ही मौजूद हैं। इसके अर्ली एक्सेस वर्जन को डाउनलोड करने के लिए आपको https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ncoregames.faugmp पर जाना होगा और गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा। Also Read - Battlegrounds Mobile India कब होगा लॉन्च? जानें क्या कहती हैं रिपोर्ट्स बता दें कि TDM मोड एक मल्टी प्लेयर मोड है, जो पहले लॉन्च हुए FAUG के मेन स्टोर वर्जन से अलग है। टीम डेथमैच में आपको ऑनलाइन प्लेयर्स के साथ मिलकर 5v5 battle में हिस्सा लेना होगा। नए मोड में क्या है नया FAUG TDM mode में पहली बार आपको नए हथियार और बंदूके देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही गेम में नया TDM मैप भी है, जिसका नाम Bazaar है। इस गेम को साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया है। उस वक्त गेम सिर्फ Campaign mode में उपलब्ध था। इस मोड में प्लेयर्स को कुछ ही हथियार इस्तेमाल करने की आजादी मिलती है। टीम थेडमैच में आखिरकार प्लेयर्स को बंदूक, बम और कई दूसरे हथियार इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। FAUG का TDM मोड क्राफ्टन द्वारा Battlegrounds Mobile India का अर्ली एक्सेस जारी करने के बाद आया है। बता दें कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया PUBG Mobile का रिब्रांडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल सरकार ने सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया था। दुनियाभर की लेटेस्ट reviewsके साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव Published Date: June 28, 2021 9:09 AM IST