14 अगस्त की तारीख मुल्क के इतिहास में आंसूओं से लिखी गई है। ये एक ऐसी तारीख है जो बेइंतहा दर्द, गम, गुस्सा और एक पछतावे का भाव है। ये वही दिन था जब जब देश का बंटवारा हुआ था। 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक अलग राष्ट्र घोषित कर दिया गया। कहने को तो यह एक देश का बंटवारा था, लेकिन दरअसल यह दिलों का, परिवारों का, रिश्तों का और भावनाओं का बंटवारा था। कंगना ने इंस्टा पोस्ट पर बंटवारे के दिन की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में लोग ट्रेन पर सवार हुए दिख रहे हैं। कंगना ने इस तस्वी