priyanka chopra katrina kaif fashion faceoff: छो

priyanka chopra katrina kaif fashion faceoff: छोटी फ्रॉक पहन कटरीना कैफ ने प्रियंका चोपड़ा को दी बड़ी चुनौती, क्यूट साइड के आगे पीसी का बोल्ड फैशन भी हो गया फेल


katrina kaif looks more beautiful than priyanka chopra jonas in stunning floral dress and sandals
छोटी फ्रॉक पहन कटरीना कैफ ने प्रियंका चोपड़ा को दी बड़ी चुनौती, क्यूट साइड के आगे पीसी का बोल्ड फैशन भी हो गया फेल
Tina | Navbharat Times | Updated: 03 Jul 2021, 10:16:15 AM
Subscribe
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को जब मुंबई स्थित रमेश तौरानी के ऑफिस से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया है, तो इस दौरान उनका ऐसा लुक नजर आया, जिसकी तारीफ किए बिना रह पाना मुश्किल है।
 
छोटी फ्रॉक पहन कटरीना कैफ ने प्रियंका चोपड़ा को दी बड़ी चुनौती, क्यूट साइड के आगे पीसी का बोल्ड फैशन भी हो गया फेल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) उन हसीनाओं में से एक हैं, जो अपनी सुपर फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। इंडियन हो या वेस्टर्न कटरीना इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें कलर-कॉम्बिनेशन के साथ खेलना बहुत अच्छे से आता है। यही एक कारण भी है कि बी-टाउन की दूसरी बालाएं जहां अपने बोल्ड लुक्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं, वहीं कटरीना प्लंजिंग नेकलाइन को भी स्टेटमेंट बनाने का दम रखती हैं। हालांकि, एक इंटरव्यू में जब कटरीना से पूछा गया कि 'अपने स्टाइल को ग्लैमरस बनाए रखने के लिए आप क्या करती हैं?'
तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा 'आप जो पहनना चाहते हैं, उसे पहनें। अब चाहे वह अच्छा लग रहा हो या बुरा...उस पर किसी की राय मत सुनो।' खैर, इस बात पर एक्ट्रेस की स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने भी अपनी सहमति जताते हुए कहा था 'कटरीना अपनी चॉइस को लेकर बहुत क्लियर हैं। वह एक फैशनिस्टा बनने की बजाए अपने कम्फर्ट जोन में रहना पसंद करती है।' जिसका एक एग्जाम्पल हमें बीते दिन भी देखने को मिला, जब कटरीना को काम के सिलसिले में घर से बाहर देखा गया। हालांकि, इस दौरान कटरीना का लुक ऐसा था, जो प्रियंका चोपड़ा को भी कड़ी टक्कर दे रहा था। (फोटोज-योगेन शाह)
क्यूट लुक में आ गईं सामने
भले ही कटरीना कैफ को एक मैच्योर पर्सन माना जाता हो, लेकिन इसके बाद भी यह हसीना कभी-कभार अपना क्यूट साइड दिखाने से कोई परहेज नहीं करती हैं। दरअसल, शुक्रवार के दिन कटरीना कैफ को मुंबई स्थित रमेश तौरानी के ऑफिस से निकलते हुए स्पॉट किया गया था।
इस वर्क रिलेटिड विजिट के लिए एक्ट्रेस ने बेहद कूल-कैज़ुअल, कंफर्ट और स्टाइलिश कपड़े अपने लिए चुने थे, जो क्यूट-गर्ली वाइब्स क्रिएट करने के साथ-साथ ओवरऑल स्टाइल में बोल्डनेस ब्लेंड करते भी नजर आ रहे थे। यही नहीं, कटरीना का लुक इतना स्टाइलिश था कि मास्क से फेस हिडन होने के बाद भी वह काफी प्रिटी लग रही थीं। जब ब्लाउज के कारण रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं कटरीना कैफ, तस्वीरें देखते ही लोगों ने किए थे कमेंट्स
छोटी फ्रॉक पहन लगीं प्यारी
घर से बाहर निकलीं कटरीना ने अपने लिए क्लासिक कलर पैलेट वाली सॉलिड मिनी वाइट ए-लाइन ड्रेस चुनी थी, जो उनके स्टाइल कोशंट को जबरदस्त तरीके से बढ़ाती दिख रही थी। कटरीना की ड्रेस का पैटर्न शॉर्ट मिनी लेंथ था, जिसमें न केवल एक्ट्रेस की टोंड लेग्स बहुत अच्छे से हाइलाइट हो रही थीं बल्कि उन्हें लंबा दिखाने के साथ-साथ उनके पैरों की खूबसूरती भी एकदम निखर के आ रही थी।
ड्रेस में कॉलर नेकलाइन के साथ लूज फिट में फुल स्लीव्स बनी थीं, जिसमें लाइट प्लीट्स क्रिएट करने के लिए बिलो द बस्ट और वेस्ट ऐरिया पर हॉरिजॉन्टल स्टिच की थी। मिडरिफ पोर्शन पर ड्रेस को बॉडीफिट की जगह फ्री-फॉल लुक दिया गया था, जिसमें कटरीना बेहद रिलैक्स्ड महसूस कर रही होंगीं।
सिंपल स्टाइलिंग से दिया परफेक्ट लुक
प्रिंट ऑन प्रिंट पैटर्न वाली यह ड्रेस पूरी तरह कॉटन फैब्रिक में बनी थी, जिसमें बहुरंगी रंगों से जगह-जगह फ्लोरल मोटिफ्स बने थे। ड्रेस का मटीरियल काफी पतला था, जिसके लिए एक्ट्रेस ने मैचिंग के शेड का इनर वेअर किया था। इस लाइट कलर की आउटफिट के साथ एडिशन लेवल बढ़ाने के लिए कटरीना ने मेकअप बहुत ही हल्का रखा था, जिसके लिए उन्होंने खासतौर से अपनी आंखों को बेसिक लाइनर के साथ हाइलाइट किया था।
प्रियंका का बोल्ड लुक भी पड़ गया फीका
पिछले दिनों अपनी मॉम मधु चोपड़ा के साथ एक इवेंट में शामिल होने के लिए भी प्रियंका चोपड़ा ने भी छोटी सी रफल पैटर्न वाली फ्रॉक पहनी थी, जिसे इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर Ulla Johnson ने डिज़ाइन किया था। प्रियंका की इस ड्रेस स्किनी फिट पैटर्न में थी, जिसमें थ्री लेयरिंग के साथ रफल डिज़ाइन बना था।
ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन बनी थी, जिसमें पफी शोल्डर्स के साथ फुल स्लीव्स को जोड़ा गया था। ड्रेस का पैटर्न शॉर्ट मिनी लेंथ में था, जिसमें प्रियंका की टोंड लेग्स काफी अच्छे से हाइलाइट हो रही थी। हालांकि, प्रियंका की ड्रेस काफी प्यारी लग रही थी लेकिन पीसी का एक जैसे अवतार को बार-बार फ्लॉन्ट करना अब काफी बोरिंग लगने लगा है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Mumbai , Maharashtra , India , Qa Priyanka Chopra , Priyanka Chopra , Katrina Kaif , Ramesh Taurania Office , Actress Katrina Kaif , Her Super , Her Style , Katrina Her Choice , Her Comfort , Ramesh Taurani , Face Hidden , Her Classic , His Style , Light Create , Her Mom , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , பிரியாங்க சோப்ரா , காற்றின கைஃப் , நடிகை காற்றின கைஃப் , அவள் அருமை , அவள் நடை , அவள் செந்தரம் , அவரது நடை , அவள் அம்மா ,

© 2025 Vimarsana