Android smartphone, Beta accessibility feature, Facial expressions, Google : वाशिंगटन : अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल एंड्रॉयड के लिए एक नया एक्सेसिबिलिटी फीचर विकसित कर रहा है, जो यूजर्स को चेहरे के भाव (जैसे- मुस्कान या उभरी हुई भौंहों) का उपयोग करके फोन को नियंत्रित करने देगा. | वाशिंगटन : अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल एंड्रॉयड के लिए एक नया एक्सेसिबिलिटी फीचर विकसित कर रहा है, जो यूजर्स को चेहरे के भाव (जैसे- मुस्कान या उभरी हुई भौंहों) का उपयोग करके फोन को नियंत्रित करने देगा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने 'द वर्ज' के हवाले से कहा है कि 'कैमरा स्विच' फीचर एंड्रॉइड के 'एक्सेसिबिलिटी सूट' ऐप के वर्जन 12 के साथ आया है, जिसे एंड्रॉइड 12 के चौथे बीटा के साथ जारी किया गया है.