mukesh ambani wants to dominate the highway retail market Mukesh Ambani News: अब हाइवे पर धूम मचाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, जानिए क्या है मेगा प्लान Authored by Rasul Bailay | Edited byदिल प्रकाश | इकनॉमिकटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 4, 2021, 1:13 PM Subscribe रिलायंस बीपी मोबिलिटी (Reliance BP Mobility) हाइवेज पर स्थित अपने पेट्रोल पंपों पर रीटेल आउटलेट्स खोलने की योजना बना रही है। इनमें कन्वीनियंस स्टोर्स (convenience stores) और फूड जॉइंट्स (food joints) शामिल हैं। रिलायंस रीटेल (Reliance Retail) इन आउटलेट्स को ऑपरेट करेगी।
हाइलाइट्स रिलायंस बीपी की पेट्रोल पंपों पर रीटेल आउटलेट्स खोलने की योजना कन्वीनियंस स्टोर्स और फूड जॉइंट्स भी होंगे, रिलायंस रीटेल करेगी ऑपरेट रिलायंस के करीब 1400 पेट्रोल पंप हैं, 5 साल में 5,500 पहुंचाने की योजना नई दिल्ली देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नजर पर अब देश के हाइवेज पर है। रिलायंस और ब्रिटेन की कंपनी बीपी का जॉइंट वेंचर रिलायंस बीपी मोबिलिटी (Reliance BP Mobility) हाइवेज पर स्थित अपने पेट्रोल पंपों पर रीटेल आउटलेट्स खोलने की योजना बना रही है। इनमें कन्वीनियंस स्टोर्स (convenience stores) और फूड जॉइंट्स (food joints) शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक रिलायंस रीटेल (Reliance Retail) इन आउटलेट्स को ऑपरेट करेगी। इसमें स्मार्ट पॉइंट कन्वीनियंस स्टोर्स, डिजिटल स्टोर्स, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट्स, कैफे और अन्य फूड एंड बेवरेजेज आउटलेट्स शामिल होंगे। रिलायंस बीपी मोबिलिटी साथ ही दूसरी फूड एंड बेवरेजेज चेंस के साथ भी बातचीत कर रही है। उन्हें कंपनी की प्रॉपर्टीज में आउटलेट खोलने की पेशकश की जा रही है। हाइवे रीटेलिंग में नए अवसर सूत्रों का कहना है कि इसका मकसद देश में बढ़ रहे हाइवे रीटेलिंग के कॉन्सेप्ट का फायदा उठाना है। एक सूत्र ने कहा, 'रीटेल डेवलपमेंट केवल उन्हीं पेट्रोल पंप्स में होगा जहां यह व्यावहारिक होगा।' इस बारे में रिलायंस रीटेल और रिलायंस बीपी ने उन्हें भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया। जानकारों का कहना है कि देश में विश्वस्तरीय हाइवेज के विकास और सड़क यात्रा करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या ने देश में हाइवे रीटेलिंग के लिए नए अवसर खोल दिए हैं। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक (Knight Frank) के मुताबिक 2030 तक देश में हाइवे रीटेलिंग में फूड एंड बेवरेजेज का मार्केट 2.7 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। नाइट फ्रैंक ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2017 में देश में रोड नेटवर्क 58 लाख किलोमीटर का था जो अमेरिका के बाद सबसे बड़ा है। देश में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर में खासकर फूड एंड बेवरेजेज में मॉडर्न रीटेल की काफी संभावनाएं हैं। रिलायंस बीपी के अभी पूरे देश में करीब 1400 पेट्रोल पंप हैं। अगले 5 साल में उसकी योजना इनकी संख्या 5,500 पहुंचाने की है। पहले भी आजमाया था हाथ रिलायंस ने कुछ साल पहले भी हाइवे रीटेलिंग में हाथ आजमाया था। तब उसने अपने कुछ पेट्रोल पंपों पर फूड एंड बेवरेजेज आउटलेट्स खोले थे लेकिन तब यह कॉन्सेप्ट चल नहीं पाया था। एक सूत्र ने कहा कि अब कंपनी इसे बड़े पैमाने पर रिवाइव कर रही है। दूसरी कंपनियां भी इस बारे में पहल कर रही हैं। सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाइवेज (Cube Highways) ने पेट्रोल पंपों पर ब्रांडेड फूड आउटलेट, कन्वीनियंस शॉप्स और टॉयलेट फैसिलिटीज विकसित करने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी फ्यूल रीटेलर भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के साथ हाथ मिलाया है। इस हफ्ते आएंगे ये 4 IPO Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें