National Teacher Award to Haridas of Kaimur and Chandana of Madhubani, President will honor five | पटना/रामगढ़/मधुबनी . बिहार के दो शिक्षकों हरिदास शर्मा और चंदना दत्त को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए चुना गया है. श्री शर्मा कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड के डहरक स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक हैं, जबकि चंदना दत्त मधुबनी जिले के रांटी स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में अंग्रेजी की शिक्षक हैं.