Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 23 अगस्त को एकसाथ दिल्ली में दिखेंगे. दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जातिगत जनगणना की मांग करेंगे. | बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे जो 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना पर अपनी मांगों को रखेगा. यह पहली बार होगा जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक मंच साझा करेंगे.