Share market news: you should invest in these shares today;

Share market news: you should invest in these shares today; आपको आज इन शेयरों में करना चाहिए निवेश


share of jain irrigation and ncc may deliver good retruns
Share market update : आज Jain Irrigation, NCC के शेयरों में निवेश से होगी शानदार कमाई
Rakesh Ranjan | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 05 Jul 2021, 06:30:00 AM
Subscribe
इस हफ्ते से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे (first quarter result) आने शुरू हो जाएंगे। शेयर बाजार (share market) पर इन नतीजों का असर देखने को मिलेगा।
 
हाइलाइट्स:
जैन इरिगेशन (Jain Irrigation), एनसीसी (NCC), टाटा केमिकल्स के शेयर में तेजी की उम्मीद है।
टाटा स्टील (Tata Steel), रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) के शेयर में कमजोरी आ सकती है।
कोरोना (corona) के मामले कम होने से बाजार का सेंटिमेंट मजबूत बने रहने की उम्मीद है
नई दिल्ली
शेयर बाजार (share market) के प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए थे। हफ्ते के अंतिम दिन बाजार में गिरावट के सिलसिला पर ब्रेक लग गया था। कोरोना (corona) के नए मामलों में कमी आने से बाजार का सेंटिमेंट (Sentiment) अच्छा है। अमेरिकी बाजारों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ रहा है। इधर, इस हफ्ते से पहली तिमाही के नतीजों की शुरुआत हो रही है। इसका असर भी शेयर बाजार पर पड़ेगा। सोमवार को चुनिंदा शेयरों में निवेश से अच्छी कमाई हो सकती है।
सोमवार को आपको जैन इरिगेशन (Jain Irrigation), एनसीसी (NCC), टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals), ग्रीव्ज कॉटन, एनआईआईटी, ज्योति लैब्स, वेदांता, मैक्स हेल्थकेयर, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और सीसीएल के शेयरों में तेजी आपने की उम्मीद है। मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस (Moving Average Convergence Divergence) से यह संकेत मिलता है। इनके अलावा रूट मोबाइल, जेबी केमिकल और एचएफसीएल के शेयरों में भी तेजी की संभावना है। इन शेयरों में निवेश से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इन शेयरों से रखें दूरी
आपको सोमवार को टाटा स्टील (Tata Steel), रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam), मेरिको, टीसीएस, ईपीएल, अलंकित, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, माइंडट्री, ग्रेविटा इंडिया और यूनाइटेड ब्रुवरीज के शेयरों से दूर रहना चाहिए। इन शेयरों में गिरावट आने का अनुमान है। मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस (Moving Average Convergence Divergence) से यह संकेत मिलता है। इनके अलावा उत्तम गाल्वा के शेयरों में भी कमजोरी के संकेत हैं।
तेजी जारी रहने की उम्मीद
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार वैश्विक बाजारों से दिशा लेता रहेगा। कोविड-19 के मामलों में कमी तथा टीकाकरण की दिशा में प्रगति से बाजार में उम्मीद का संचार होगा।’’ उन्होंने कहा कि इस सप्ताह सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े आने हैं जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित होगी।
सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी शोध प्रमुख निराली शाह ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों (result) के सीजन की शुरुआत हो रही है। ऐसे में इस सप्ताह सभी की निगाह लार्ज और मिडकैप आईटी कंपनियों पर रहेगी।’’ सबसे पहले बृहस्पतिवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का तिमाही परिणाम आएगा।
आशीष सोमैया की सलाह मानें, शेयरों से बंपर रिटर्न कमाएं
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

India , United Kingdom , New Delhi , Delhi , , A Tata Consultancy Services , Max Financial Services , Geojit Financial Services , D Corporation , Jan Irrigation , Max Healthcare , Financial Services , Market Global , Tata Consultancy Services , இந்தியா , ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , அதிகபட்சம் நிதி சேவைகள் , ஜியோஜித் நிதி சேவைகள் , ட நிறுவனம் , ஜான் நீர்ப்பாசனம் , அதிகபட்சம் சுகாதாரம் , நிதி சேவைகள் , சந்தை உலகளாவிய , டாடா ஆலோசனை சேவைகள் ,

© 2025 Vimarsana