High Return Stocks: These 5 shares gave bumper return to the

High Return Stocks: These 5 shares gave bumper return to their investors, 50,000 become 80.65 lakh | Bumper Return Stocks: ये हैं छप्परफाड़ कमाई कराने वाले 5 शेयर, 50,000 बन गए 80.81 लाख रुपये!


Jun 28, 2021, 08:03 PM IST
Bumper Return Stocks: शेयर बाजार वो जगह है जिसने कितनों को बनाया है तो बहुतों को बर्बाद भी किया है, लेकिन हम आपको बर्बादी की नहीं बल्कि आबाद करने वाले उन पांच शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय शेयर बाजार में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर हैं. जिनके पास भी ये शेयर लिस्टिंग के शुरुआती दौर में रहे होंगे आज वो मालामाल हैं. तो चलिए देखिए कौन से हैं पांच सबसे महंगे शेयर
 
1. MRF
सबसे महंगे शेयर प्राइस वाली कंपनी MRF एक टायर बनाने वाली कंपनी के तौर पर जानी जाती है. MRF का मतलब है Madras Rubber Factory, 1946 में सिर्फ 14,000 रुपये में एक रबर बलून फैक्ट्री के तौर पर इसकी शुरुआत हुई थी. MRF टायर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी  कंपनी है, इसके अलावा ये पेंट्स, खिलौने भी बनाती है.  
MRF के 50,000 रुपये हो जाते 80.81 लाख
आज से करीब 20 साल पहले अगस्त 2001 में MRF का शेयर 500 रुपये तक फिसला था. उस वक्त अगर किसी ने MRF के 100 शेयर खरीदे होते, यानी 50,000 रुपये निवेश किया होता तो सोचिए आज उसकी क्या वैल्यू होती. आज MRF का शेयर NSE पर 80818 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब 50,000 रुपये की रकम आज की तारीख में 80.81 लाख रुपये होती. MRF का शेयर पिछले साल 11 फरवरी को 98,600 रुपये तक भी पहुंचा था. 27 अप्रैल, 1993 को कंपनी का शेयर BSE पर 11 रुपये पर बंद हुआ था. 
2. Honeywell Automation
ये कंपनी Honeywell की एक सब्सिडियरी कंपनी है जो कि एक MNC है, इसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में है. इसके भारत में 9 जगहों पर ऑफिस हैं, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, जमशेदपुर, पुणे, बड़ौदा, हैदराबाद, बैंगलुरू और गुरुग्राम. ये भारतीय शेयर बाजार का दूसरा सबसे महंगा शेयर है. 
ये 18 जुलाई 2003 को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी.
13,000 रुपये बन गए होते 40.2 लाख 
फरवरी 2003 में इसका शेयर प्राइस 130-140 रुपये के बीच था. उस वक्त मान लीजिए किसी ने इस कंपनी के 100 शेयर खरीदे होते तो 130 रुपये के भाव पर 13,000 रुपये खर्च किए होते. आज NSE पर Honeywell Automation का शेयर प्राइस 40262 रुपये है. तो ऐसे में 18 सालों के दौरान ये 13,000 रुपये 40.2 लाख रुपये हो जाते. 
3. Page Industries
Jockey जैसे ब्रांड्स की मालिक Page Industries का शेयर तीसरा सबसे महंगा शेयर है. इसकी लिस्टिंग NSE पर 16 मार्च 2007 को हुई थी. 
27,000 बन जाते 29.5 लाख 
लिस्टिंग के वक्त मार्च 2007 में Page Industries का शेयर 271 रुपये पर था. उस वक्त अगर किसी ने कंपनी के 100 शेयर खरीदे होते तो उसकी वैल्यू 27,100 रुपये होती, करीब 14 साल बाद आज की तारीख में NSE पर Page Industries का शेयर प्राइस 29500 रुपये है. यानी आज उसकी वैल्यू 29.5 लाख रुपये होती. जबकि Page Industries का शेयर 27 मई 2021 को 32460 रुपये के ऑल टाइम हाई पर भी गया था. 
VIDEO-
4. Shree Cements
श्री सीमेंट्स देश की सीमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनियों में से एक है. ये 26 अप्रैल 1995 को BSE और NSE पर लिस्ट हुई थी. ये भारतीय शेयर बाजार का चौथा सबसे महंगा शेयर है. 
3000 रुपये बन जाते 28.8 लाख रुपये 
अगस्त 2001 में  Shree Cements का शेयर 30 रुपये का था. अगर उस वक्त किसी ने कंपनी के 100 शेयर खरीदे होते तो उसने 3000 रुपये चुकाए होते, आज  Shree Cements का शेयर 28,870 रुपये है. आज की तारीख उन 100 शेयरों की वैल्यू होती 28.8 लाख रुपये है. 
5. 3M India
3M India एक डायवर्सिफाइड कंपनी है, जिसका शेयर पांचवा सबसे महंगा शेयर है. इसे मिनेसोटा माइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी कहते हैं, जो कि एक अमेरिकी संस्था है. ये कंपनी हेल्थकेयर, कंज्यूमर मैन्यूफैक्चरिंग में काम करती है. इसके बेहद पॉपुलर प्रोडक्ट्स में हैं स्कॉच ब्राइट, स्कॉच टेप्स हैं. 
60,000 बन जाते 25 लाख रुपये
कंपनी की लिस्टिंग 13 अगस्त 2004 को हुई थी. फरवरी 2001 में 3M India का शेयर प्राइस करीब 600 रुपये था, उस वक्त अगर किसी ने 100 शेयर खरीदे होते तो उसे 60,000 रुपये देने होते, आज 3M India का शेयर 25,168 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी उन शेयरों की कुल वैल्यू अब 25 लाख रुपये हो गई होती. 
LIVE TV
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.
Tags:

Related Keywords

Baroda , Gujarat , India , Jamshedpur , Jharkhand , Mumbai , Maharashtra , Hyderabad , Andhra Pradesh , Pune , Kolkata , West Bengal , Minnesota , United States , Bangalore , Karnataka , Chennai , Tamil Nadu , Julya Indian , Us Institution , It Minnesota Mining End Manufacturing The Company , Company Healthcare , All Time High , Minnesota Mining End Manufacturing , Consumer Manufacturing , Popular Products , Scotch Bright , பரோடா , குஜராத் , இந்தியா , ஜாம்ஷெட்பூர் , ஜார்கண்ட் , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , ஹைதராபாத் , ஆந்திரா பிரதேஷ் , புனே , கொல்கத்தா , மேற்கு பெங்கல் , மினசோட்டா , ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் , பெங்களூர் , கர்நாடகா , சென்னை , தமிழ் நாடு , எங்களுக்கு நிறுவனம் , நிறுவனம் சுகாதாரம் , அனைத்தும் நேரம் உயர் , நுகர்வோர் உற்பத்தி , பாப்யுலர் ப்ராடக்ட்ஸ் , ஸ்காட்ச் பிரகாசமான ,

© 2025 Vimarsana