Share market news: today investment in these shares will bri

Share market news: today investment in these shares will bring you profit; आज ये शेयर आपको दे सकते हैं अच्छा रिटर्न


Share Market Update : आज Jindal Saw, Tata Steel BSL के शेयर भरेंगे आपकी झोली
Rakesh Ranjan | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 28, 2021, 6:30 AM
Subscribe
शेयर बाजारों (Share Markets) का सेंटिमेंट कमजोर है। बाजार पर मंदड़िए हावी हैं। यही वजह है कि मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट आई। हालांकि, बुधवार को चुनिंदा शेयरों में खरीदारी से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
 
हाइलाइट्स
बुधवार को जिंदल सॉ (Jindal Saw), टाटा स्टील बीएसएल (Tata Steel BSL) के शेयरों में तेजी की संभावना है।
हैपिएस्ट माइंड्स टेक (Happiest minds Tech), सन फार्मा एडवान्स्ड रिसर्च के शयरों में गिरावट आ सकती है।
विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) की बिकवाली जारी है, इसका असर भी शेयर बाजार के सेंटिमेंट पर पड़ रहा है।
नई दिल्ली
शेयर बाजारों (Share Market) में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। कमजोरी विदेशी संकेत और कुछ कंपनियों के जून तिमाही के कमजोर नतीजों का असर बाजार के सेंटिमेंट (Sentiment) पर पड़ा। फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी आई। चीन में प्रौद्योगिकी कंपनियों के खिलाफ नियामकीय कार्रवाई से एशियाई बाजारों में बिकवाली हुई। इसका असर भी घरेलू बाजार पर पड़ा। बुधवार को चुनिंदा शेयरों में खरीदारी से शानदार कमाई की जा सकती है।
इन शेयरों में निवेश से फायदा
जिंदल सॉ (Jindal Saw), टाटा स्टील बीएसएल (Tata Steel BSL), फिलिप्स कार्बन (Philips Carbon), गैबरियल इंडिया (Gabriel India), एलटी फूड्स, स्टर्लिंग एंड विल्सन, वक्रांगी, टीटागढ़ वैगंस, वेलस्पन कॉर्प, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और आईसीआईसीआई प्रू लाइफ शामिल हैं। मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस (Moving Average Convergence Divergence) से यह संकेत मिला है। इनके अलावा एबॉट इंडिया, एसीसी, डीएलएफ, एवेन्यू सुपरमार्ट्स और सीसीएल प्रोडक्ट्स के शेयरों में तेजी दिख सकती है। इन शेयरों में निवेश से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
इन शेयरों में आ सकती है गिरावट
फर्स्टसोर्स सॉल्यूशन (Firstsource Solution), हैपिएस्ट माइंड्स टेक (Happiest minds Tech), सन फार्मा एडवान्स्ड रिसर्च (Sun Pharma Advanced Research), चंबल फर्टिलाइजर्स, इंडिया सीमेंट्स, गुजरात गैस, पराग मिल्क फूड्स, आईआरसीटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आने के आसार हैं। मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस (Moving Average Convergence Divergence) से यह संकेत मिला है। इनके अलावा एलेंबिक फार्मा, केपीआई ग्लोबल और सूर्योदर स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में भी कमजोरी दिख सकती है। इन शेयरों से दूर रहना ठीक रहेगा।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, ‘‘घरेलू बाजार पर मंदड़िये हावी हैं। इससे बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है।" अमेरिकी फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह होने वाली बैठक पर बाजार की नजरे हैं। उधर, विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है। विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 2,376.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इसका असर भी बाजार के सेंटिमेंट पर पड़ रहा है।
इन चार कंपनियों के शेयर आपको बना सकते हैं करोड़पति
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

China , Titagarh , West Bengal , India , Chambal , India General , New Delhi , Delhi , Elenbik Pharma , Welspun Corp , Small Finance Bank , Sun Pharma Research , Max Financial Services , Geojit Financial Services , Philips , Jindal Saw , Sterling End Wilson , Abbott India , Minds Tech , Chambal Fertilizers , Milk Foods , Asian Paints , சீனா , டைட்டாகர் , மேற்கு பெங்கல் , இந்தியா , சாம்பல் , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , வெள்ஸ்புன் கார்ப் , சிறிய நிதி வங்கி , சூரியன் பார்மா ஆராய்ச்சி , அதிகபட்சம் நிதி சேவைகள் , ஜியோஜித் நிதி சேவைகள் , பிலிப்ஸ் , ஜிண்டால் பார்த்தேன் , அப்போட் இந்தியா , மனங்கள் தொழில்நுட்பம் , சாம்பல் உரங்கள் , பால் உணவுகள் , ஆசிய வண்ணப்பூச்சுகள் ,

© 2025 Vimarsana