Uttarakhand Weather News Update Today: Rainfall And Snowfall

Uttarakhand Weather News Update Today: Rainfall And Snowfall Alert - Weather Today: उत्तराखंड में कोहरे के साथ हुई दिन की शुरुआत, आज बारिश-बर्फबारी के आसार


ख़बर सुनें
उत्तराखंड में मौसम ने बुधवार को फिर करवट बदली। भारतीय मौसम केंद्र ने पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना जताई थी। सुबह तक मौसम ठीक रहा, लेकिन देर शाम पहाड़ों में बर्फबारी होने लगी। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहित औली में देर शाम बर्फबारी शुरू हो गई।  तस्वीरें देखिए...  
उत्तरकाशी जिले में मौसम के करवट बदलने के साथ गंगा और यमुना घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों ने फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू होने से तापमान में गिरावट के साथ ही ठिठुरन वाली सर्दी महसूस की जा रही है।
गंगोत्री, हर्षिल, धराली, मुखबा व सुक्की तथा यमुनोत्री, खरसाली व जानकीचट्टी आदि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की फुहारें गिरने से मौसम में और भी ज्यादा ठंडक आ गई है। निचली घाटियों में अधिकतम तापमान 12 डिग्री तथा न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम समेत बर्फबारी वाले इलाकों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है।
चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में दिनभर बादल छाए रहे और दोपहर बाद बदरी-केदार समेत औली, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, गोरसो सहित माणा और नीती घाटी में बर्फबारी हुई। बदरीनाथ में बर्फबारी के कारण निचले क्षेत्रों में शाम के समय शीतलहर चली। 
वहीं केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी के बाद ठंड बढ़ गई है। उधर, केदारनाथ धाम समेत द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ और चंद्रशिला में हल्की बर्फबारी हुई। 
धनोल्टी और चकराता में भी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम 5.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। चकराता में दोपहर बाद चली ठंडी हवाओं ने लोगों का सिंहरन का एहसास करा दिया। लोखंडी, देववन, खंडबा, मुंडाली, मोयला टॉप और कथियान वैली के कई गांव में बर्फबारी हुई। 
इस साल बारिश और बर्फबारी कम होने से जोशीमठ और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड में पाला जम रहा है। रात में नाले जम रहे हैं और छतों से से टपकता पानी भी जम जा रहा है। जनवरी शुरू के सप्ताह में ठिठुरन से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से जबरदस्त ठंड पड़ने लगी है।
ठंड के कारण पाइप लाइन फटने से दिन में पानी लीक हो रहा है जो रात में जम जा रहा है। जोशीमठ-परसारी मार्ग पर बहने वाले नाले भी जम चुके हैं। रात के समय यहां तापमान माइनस छह डिग्री तक पहुंच रहा है। करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में शाम ढलते ही शीतलहर चल रही है। 
उत्तराखंड में मौसम ने बुधवार को फिर करवट बदली। भारतीय मौसम केंद्र ने पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना जताई थी। सुबह तक मौसम ठीक रहा, लेकिन देर शाम पहाड़ों में बर्फबारी होने लगी। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहित औली में देर शाम बर्फबारी शुरू हो गई।  तस्वीरें देखिए...  
विज्ञापन
उत्तरकाशी जिले में मौसम के करवट बदलने के साथ गंगा और यमुना घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों ने फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू होने से तापमान में गिरावट के साथ ही ठिठुरन वाली सर्दी महसूस की जा रही है।
गंगोत्री, हर्षिल, धराली, मुखबा व सुक्की तथा यमुनोत्री, खरसाली व जानकीचट्टी आदि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की फुहारें गिरने से मौसम में और भी ज्यादा ठंडक आ गई है। निचली घाटियों में अधिकतम तापमान 12 डिग्री तथा न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम समेत बर्फबारी वाले इलाकों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है।
चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में दिनभर बादल छाए रहे और दोपहर बाद बदरी-केदार समेत औली, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, गोरसो सहित माणा और नीती घाटी में बर्फबारी हुई। बदरीनाथ में बर्फबारी के कारण निचले क्षेत्रों में शाम के समय शीतलहर चली। 
वहीं केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी के बाद ठंड बढ़ गई है। उधर, केदारनाथ धाम समेत द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ और चंद्रशिला में हल्की बर्फबारी हुई। 
धनोल्टी और चकराता में भी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम 5.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। चकराता में दोपहर बाद चली ठंडी हवाओं ने लोगों का सिंहरन का एहसास करा दिया। लोखंडी, देववन, खंडबा, मुंडाली, मोयला टॉप और कथियान वैली के कई गांव में बर्फबारी हुई। 
चमोली जिले में नलों का पानी भी जमा
इस साल बारिश और बर्फबारी कम होने से जोशीमठ और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड में पाला जम रहा है। रात में नाले जम रहे हैं और छतों से से टपकता पानी भी जम जा रहा है। जनवरी शुरू के सप्ताह में ठिठुरन से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से जबरदस्त ठंड पड़ने लगी है।
ठंड के कारण पाइप लाइन फटने से दिन में पानी लीक हो रहा है जो रात में जम जा रहा है। जोशीमठ-परसारी मार्ग पर बहने वाले नाले भी जम चुके हैं। रात के समय यहां तापमान माइनस छह डिग्री तक पहुंच रहा है। करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में शाम ढलते ही शीतलहर चल रही है। 
विज्ञापन

Related Keywords

, Cold In Hills , Snowfall In Himalayas Peaks , Winters , Winters 2020 , Weather Forecast Today , Weather Forecast Update Today , Uttarakhand , Uttarakhand Weather Update , Snowfall , Snowfall In Uttarakhand , Fog , Yamunotri Highway , Hailstorm , Weather In Uttarakhand , Uttarakhand Temperature , Weather Of Uttarakhand , Uttarakhand Snowfall , Uttarakhand News , Uttarakhand Weather News , उतर ख ड क म सम , Weather Today , Weather Forecast , Uttarakhand Weather , Uttarakhand Weather Today , Dehradun News In Hindi , Latest Dehradun News In Hindi , Dehradun Hindi Samachar , குளிர் இல் மலைகள் , பனிப்பொழிவு இல் இமயமலை சிகரங்கள் , குளிர்காலம் , வானிலை முன்னறிவிப்பு இன்று , வானிலை முன்னறிவிப்பு புதுப்பிப்பு இன்று , உத்தராகண்ட் , உத்தராகண்ட் வானிலை புதுப்பிப்பு , பனிப்பொழிவு , பனிப்பொழிவு இல் உத்தராகண்ட் , மூடுபனி , யமுநஒதிறி நெடுஞ்சாலை , ஆலங்கட்டி மழை , வானிலை இல் உத்தராகண்ட் , உத்தராகண்ட் வெப்ப நிலை , வானிலை ஆஃப் உத்தராகண்ட் , உத்தராகண்ட் பனிப்பொழிவு , உத்தராகண்ட் செய்தி , உத்தராகண்ட் வானிலை செய்தி , வானிலை இன்று , வானிலை முன்னறிவிப்பு , உத்தராகண்ட் வானிலை , உத்தராகண்ட் வானிலை இன்று , டெஹ்ராடூன் செய்தி இல் இந்தி , சமீபத்தியது டெஹ்ராடூன் செய்தி இல் இந்தி , டெஹ்ராடூன் இந்தி சமாசர் ,

© 2025 Vimarsana