बहू विवाह के दूसरे दिन सुबह 7 बजे ज्योँ सो कर अपने कमरे से बाहर निकली, त्यों ही ड्राइंगरूम में बैठी सास की कड़क आवाज सुनाई दी... अब ये देर से सोकर उठने का तरीका यहां नहीं चलेगा
बहू ये सुनते ही वापस अपने कमरे में गई और एक डायरी और एक छोटा सा चमड़े का बैग ले कर वापस आई और सास के बगल में बैठ कर डायरी का पन्ना खोल कर पढ़ना शुरू किया।