Live Breaking News & Updates on Orona curfew

Stay informed with the latest breaking news from Orona curfew on our comprehensive webpage. Get up-to-the-minute updates on local events, politics, business, entertainment, and more. Our dedicated team of journalists delivers timely and reliable news, ensuring you're always in the know. Discover firsthand accounts, expert analysis, and exclusive interviews, all in one convenient destination. Don't miss a beat — visit our webpage for real-time breaking news in Orona curfew and stay connected to the pulse of your community

Puducherry extends corona curfew till October 31 to contain COVID-19 spread

According to the official statement, there will be a daily Corona curfew from 11 pm till 5am in Puducherry and the restrictions will be effective from October 15 to October 31, 2021.

Puducherry , Pondicherry , India , Department-of-health , Covid-19-curfew-in-puducherry , Ovid-19-curfew-in-uts , Ovid-19-night-curfew , Orona-curfew , Ovid-19-curfew , Ight-curfew , Oronavirus

West Bengal govt extends Covid restrictions till Sep 15, 2021 | West Bengal में 15 सितंबर तक बढ़ाई गईं कोरोना पाबंदियां, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा Night Curfew

पश्चिम बंगाल में कोरोना पाबंदियों की समयसीमा को 15 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस दौरान राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग में बदलाव किया है.

Kolkata , West-bengal , India , Permission-the , Est-bengal-lockdown , Est-bengal-lockdown-update , Orona-curfew , Ctive-cases-in-bengal , Amata-banerjee , Engal-corona-update ,

up yogi Adityanath Government Decision Over corona curfew Lockdown latest Update | UP सरकार का बड़ा फैसला, Lockdown में राहत; अब सिर्फ 1 दिन रहेगा कोरोना कर्फ्यू । Hindi News, देश

कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी में अब सिर्फ रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) रहेगा यानी हफ्ते में सिर्फ 1 ही दिन कोरोना कर्फ्यू रहेगा. अब तक शनिवार को भी कोरोना कर्फ्यू लागू रहता था.

Lucknow , Uttar-pradesh , India , Pilibhit , Aligarh , Kasganj , Amethi , Firozabad , Pratapgarh , Hathras , Navneet-segal , Kumar-awasthi

UP govt eases weekend Covid curfew | All you need to know

The Uttar Pradesh government announced partial relaxations in weekend curfew from August 14.

Pilibhit , Uttar-pradesh , India , Aligarh , Shamli , Kasganj , Amethi , Etah , Firozabad , Pratapgarh , Hathras , Yogi-adityanath

Chandigarh imposes complete corona curfew for two days from today, check guidelines here

The complete corona curfew will be imposed in the city from 5 am on June 13 till 5 am on June 14. Shops dealing with essential goods such as milk, bread, vegetable, and fruits will be allowed to open till 2 pm.

New-delhi , Delhi , India , Union-territory , Covid-19 , Oronavirus , Orona-curfew , Handigarh , Ockdown-2-0 , Ockdown-2021 , Ovid-19-unlock

Amar Ujala Corona Vaccination Campaign : Corona Will Defeated With Help Of Vaccination - टीकाकरण अभियान : कोरोना की होगी हार, जब मिलेगा टीकाकरण में साथ


ख़बर सुनें
कोरोना से जंग में शत प्रतिशत टीकाकरण करने में संकोच कर रहे लोगों को टीका लगाने और वैक्सीन की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कई गांवों में 45 से ऊपर आयु वाले कोविड वैक्सीन लगवाने में संकोच कर रहे हैं। जिससे दोनों की जिलों की टीकाकरण प्रतिशत अन्य जिलों से काफी कम है।
प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने में विभाग की सामने दो तरह की चुनौती है। एक तो उन लोगों को वैक्सीन लगाने की है जो टीके से संकोच कर रहे हैं। दूसरी अलग-अलग श्रेणियों के लिए पहली और दूसरी डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग वैक्सीन रुचि नहीं ले रहे हैं।
ऐसे लोगों को वैक्सीन का टीका लगाने की चुनौती है। इसके लिए पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले में 45 से अधिक आयु वर्ग की आबादी 506098 है। इसमें 178135 को पहली और 46097 को दूसरी डोज लगी है। जबकि हरिद्वार जिले में इस आयु वर्ग की आबादी 567964 है। इसमें 229131 को पहली और 49111 को दूसरी डोज लग चुकी है।
प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रगति अच्छी है। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में कुछ गांवों में 45 से ऊपर के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जिससे दोनों जिला की टीकाकरण प्रतिशत अन्य जिलों से कम है। श्रेणी वार लाभार्थियों के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध कराना भी एक चुनौती है।-डा. कुलदीप सिंह मार्तोलिया, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी
श्रेणी                     कुल संख्या        पहली डोज         दूसरी डोज
स्वास्थ्य कर्मी       134173         117524             88869
फ्रंट लाइन वर्कर      192358        174848            89004
18 से 44                4934219          -                       -
45 से ऊपर             2795247        1745891         510693
टीकाकरण अभियान में हरिद्वार के मुस्लिम बहुल्य संघीपुर गांव ने शनिवार को जिले में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया है। गांव में पहली बार ही लगाए गए कैंप में ग्रामीणों के भारी उत्साह के चलते दो बार दूसरे सेंटर से वैक्सीन मंगवानी पड़ी। 
आठ जून को ग्राम पंचायत कासमपुर में 250 लोगों को टीका लगाया गया था। यह अब तक का एक दिन में हुआ सबसे अधिक टीकाकरण था। इससे पहले बेलड़ा गांव में सबसे अधिक 217 लोगों का टीकाकरण किया गया था। शनिवार को मुस्लिम बहुल गांव संघीपुर के मदरसे में टीकाकरण कैंप लगाया गया। 
जानकारी के अनुसार टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ढाई सौ डोज लेकर गई थी। कैंप में ऐसी भीड़ उमड़ी कि ढाई सौ डोज तीन बजे ही समाप्त हो गई। इसके बाद भी लाइन में कई लोग खड़े थे। इसके बाद संघीपुर से तीन किलोमीटर दूर पीतपुर गांव में चल रहे टीकाकरण केंद्र से पचास डोज मंगवाई गई। यह डोज भी एक घंटे बाद ही लोगों को लग गई।
इसके बाद भी कई लोग टीकाकरण करवाने से रह गए थे। एक बार फिर से पीतपुर केंद्र से 25 डोज मंगवाई गई। शाम छह बजे तक 325 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मेघराज सिंह ने बताया कि गांव में मुनादी लगवाकर वैक्सीनेशन के फायदे बताए गए थे और ग्रामीणों की भ्रांतियों को दूर किया गया था। 
धर्मगुरु की भी ली थी मदद
धर्मगुरु मुफ्ती रियासत की ओर से भी ऑडियो और वीडियो बनाकर गांव में मस्जिदों और मदरसों से प्रचारित की गई थी। इसी का नतीजा रहा कि लोग केंद्र पर पहुंचे।  ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मेघराज सिंह ने बताया कि टीकाकरण कराने में लेखपाल नितिन कुमार, ग्राम विकास अधिकारी राजीव त्यागी, निवर्तमान प्रधान के पति शहजाद आलम और आशा आंगनबाड़ी का विशेष सहयोग रहा। वहीं इसके अलावा ग्राम पीतपुर में 165, सलेमपुर महदूद में दो सौ,  एक्कड़ खुर्द में 134, इब्राहिमपुर में 139, सराय में 150, जस्सदरपुर नसीरपुर में 232 व जसवाला में 57 लोगों को टीका लगाया गया।  
विस्तार
कोरोना से जंग में शत प्रतिशत टीकाकरण करने में संकोच कर रहे लोगों को टीका लगाने और वैक्सीन की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कई गांवों में 45 से ऊपर आयु वाले कोविड वैक्सीन लगवाने में संकोच कर रहे हैं। जिससे दोनों की जिलों की टीकाकरण प्रतिशत अन्य जिलों से काफी कम है।
विज्ञापन
प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने में विभाग की सामने दो तरह की चुनौती है। एक तो उन लोगों को वैक्सीन लगाने की है जो टीके से संकोच कर रहे हैं। दूसरी अलग-अलग श्रेणियों के लिए पहली और दूसरी डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग वैक्सीन रुचि नहीं ले रहे हैं।
ऐसे लोगों को वैक्सीन का टीका लगाने की चुनौती है। इसके लिए पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले में 45 से अधिक आयु वर्ग की आबादी 506098 है। इसमें 178135 को पहली और 46097 को दूसरी डोज लगी है। जबकि हरिद्वार जिले में इस आयु वर्ग की आबादी 567964 है। इसमें 229131 को पहली और 49111 को दूसरी डोज लग चुकी है।
प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रगति अच्छी है। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में कुछ गांवों में 45 से ऊपर के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जिससे दोनों जिला की टीकाकरण प्रतिशत अन्य जिलों से कम है। श्रेणी वार लाभार्थियों के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध कराना भी एक चुनौती है।-डा. कुलदीप सिंह मार्तोलिया, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी
श्रेणी                     कुल संख्या        पहली डोज         दूसरी डोज
स्वास्थ्य कर्मी       134173         117524             88869
फ्रंट लाइन वर्कर      192358        174848            89004
18 से 44                4934219          -                       -
45 से ऊपर             2795247        1745891         510693
संघीपुर में एक ही दिन में 325 टीका लगवाने का रिकार्ड
टीकाकरण अभियान में हरिद्वार के मुस्लिम बहुल्य संघीपुर गांव ने शनिवार को जिले में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया है। गांव में पहली बार ही लगाए गए कैंप में ग्रामीणों के भारी उत्साह के चलते दो बार दूसरे सेंटर से वैक्सीन मंगवानी पड़ी। 
आठ जून को ग्राम पंचायत कासमपुर में 250 लोगों को टीका लगाया गया था। यह अब तक का एक दिन में हुआ सबसे अधिक टीकाकरण था। इससे पहले बेलड़ा गांव में सबसे अधिक 217 लोगों का टीकाकरण किया गया था। शनिवार को मुस्लिम बहुल गांव संघीपुर के मदरसे में टीकाकरण कैंप लगाया गया। 
जानकारी के अनुसार टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ढाई सौ डोज लेकर गई थी। कैंप में ऐसी भीड़ उमड़ी कि ढाई सौ डोज तीन बजे ही समाप्त हो गई। इसके बाद भी लाइन में कई लोग खड़े थे। इसके बाद संघीपुर से तीन किलोमीटर दूर पीतपुर गांव में चल रहे टीकाकरण केंद्र से पचास डोज मंगवाई गई। यह डोज भी एक घंटे बाद ही लोगों को लग गई।
इसके बाद भी कई लोग टीकाकरण करवाने से रह गए थे। एक बार फिर से पीतपुर केंद्र से 25 डोज मंगवाई गई। शाम छह बजे तक 325 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मेघराज सिंह ने बताया कि गांव में मुनादी लगवाकर वैक्सीनेशन के फायदे बताए गए थे और ग्रामीणों की भ्रांतियों को दूर किया गया था। 
धर्मगुरु की भी ली थी मदद
धर्मगुरु मुफ्ती रियासत की ओर से भी ऑडियो और वीडियो बनाकर गांव में मस्जिदों और मदरसों से प्रचारित की गई थी। इसी का नतीजा रहा कि लोग केंद्र पर पहुंचे।  ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मेघराज सिंह ने बताया कि टीकाकरण कराने में लेखपाल नितिन कुमार, ग्राम विकास अधिकारी राजीव त्यागी, निवर्तमान प्रधान के पति शहजाद आलम और आशा आंगनबाड़ी का विशेष सहयोग रहा। वहीं इसके अलावा ग्राम पीतपुर में 165, सलेमपुर महदूद में दो सौ,  एक्कड़ खुर्द में 134, इब्राहिमपुर में 139, सराय में 150, जस्सदरपुर नसीरपुर में 232 व जसवाला में 57 लोगों को टीका लगाया गया।  
विज्ञापन

Ibrahimpur , Punjab , India , Slempur-mahdud , Kuldeep-singh , Amar-ujala , Meghraj-singh , Shahzad-alam , Haridwara-muslim , Nitin-kumar , Health-department , Udham-singh-city

Amar Ujala Corona Vaccination Campaign: Vaccination Awareness Slogans - अमर उजाला टीका ही बचाएगा अभियान: छोड़ो चिंता मन से भया भगाओ, कोरोना का टीका लगवाओ


ख़बर सुनें
टीकाकरण को लेकर शुरू किए गए अमर उजाला के स्लोगन अभियान 'टीका ही बचाएगा' में सुधि पाठक उत्साह दिखा रहे हैं। पाठकों ने टीके के प्रति जागरुकता को लेकर अपनी रचनाएं हमें भेजी हैं। आगे पढ़िए...
सुरक्षा चक्र बढ़ाने का एक और तरीका, लगवा लें कोरोना का टीका।
- कौस्तुभ डबराल, बद्रीपुर
टीकाकरण है सही, कोरोना बस अब और नहीं।
- दीपाली गोयल, कोटद्वार
डरकर नहीं, डटकर सामना करना होगा, बीमार से नहीं, बीमारी से लड़ना होगा।
- किशन रावत,रुद्रप्रयाग
छोड़ चिंता, मन से भय भगाओ, कोरोना का टीका लगाओ।
- अखिलेश कुमार डोभाल, पौड़ी
अगर कोरोना को भगाना है,  तो सबको टीका लगवाना है।
- अनुभा जैन,हरिद्वार
चला दीदी, चला भुलों, टीका लगाई ओंला, मुल्क बटी कोरोना, चम्म-चम्म भगौंला।
- देवेंद्र जोशी, विद्या विहार
मेरा टीका मेरी शान। इससे बचेगी मेरी जान।
- कुंज बिहारी सकलानी, श्रीनगर गढ़वाल
करें टीके का चयन, तभी होगा कोरोना का दहन।
- विकास गुप्ता, कोटद्वार
यदि जिंदगी जीनी है पूरी, तो टीका है बहुत जरुरी।
- रेखा सिंह, कौलागढ़
हर सवेरा बेहतर उम्मीद लाएगा, जब इंसान कोरोना का टीका लगाएगा।
- अजीत भंडारी, मसूरी
सबकुछ बच जाएगा, जब कोविड टीका लग जाएगा।
- गुरचरण सिंह, देहरादून
छोड़ो अफवाहें, लगवाओ वैक्सीन, भागेगा कोरोना, जिन्दगी होगी हसीन।
- सुष्मिता चौधरी,देहरादून
कोरोना के लिए क्या रोना, टीका लगाओ फिर आराम से सोना।
- विजेंद्र चौधरी कोटद्वार
अगर देश पर है गुरूर, तो टीका लगाना है जरूर।
- टीआर जोशी, कैलाशपुर
असमंजस भ्रम सब छोड़ो, सबसे पहले टीका लगाओ।
- रमेश पंडित, मोथरोवाला
हम सबको टीका अवश्य लगाना है, कोरोना मुक्त भारत बनाना।
- देवसिंह नेगी, रायपुर
 
विस्तार
टीकाकरण को लेकर शुरू किए गए अमर उजाला के स्लोगन अभियान 'टीका ही बचाएगा' में सुधि पाठक उत्साह दिखा रहे हैं। पाठकों ने टीके के प्रति जागरुकता को लेकर अपनी रचनाएं हमें भेजी हैं। आगे पढ़िए...
विज्ञापन
सुरक्षा चक्र बढ़ाने का एक और तरीका, लगवा लें कोरोना का टीका।
- कौस्तुभ डबराल, बद्रीपुर
टीकाकरण है सही, कोरोना बस अब और नहीं।
- दीपाली गोयल, कोटद्वार
डरकर नहीं, डटकर सामना करना होगा, बीमार से नहीं, बीमारी से लड़ना होगा।
- किशन रावत,रुद्रप्रयाग
छोड़ चिंता, मन से भय भगाओ, कोरोना का टीका लगाओ।
- अखिलेश कुमार डोभाल, पौड़ी
अगर कोरोना को भगाना है,  तो सबको टीका लगवाना है।
- अनुभा जैन,हरिद्वार
चला दीदी, चला भुलों, टीका लगाई ओंला, मुल्क बटी कोरोना, चम्म-चम्म भगौंला।
- देवेंद्र जोशी, विद्या विहार
मेरा टीका मेरी शान। इससे बचेगी मेरी जान।
- कुंज बिहारी सकलानी, श्रीनगर गढ़वाल
करें टीके का चयन, तभी होगा कोरोना का दहन।
- विकास गुप्ता, कोटद्वार
यदि जिंदगी जीनी है पूरी, तो टीका है बहुत जरुरी।
- रेखा सिंह, कौलागढ़
हर सवेरा बेहतर उम्मीद लाएगा, जब इंसान कोरोना का टीका लगाएगा।
- अजीत भंडारी, मसूरी
सबकुछ बच जाएगा, जब कोविड टीका लग जाएगा।
- गुरचरण सिंह, देहरादून
छोड़ो अफवाहें, लगवाओ वैक्सीन, भागेगा कोरोना, जिन्दगी होगी हसीन।
- सुष्मिता चौधरी,देहरादून
कोरोना के लिए क्या रोना, टीका लगाओ फिर आराम से सोना।
- विजेंद्र चौधरी कोटद्वार
अगर देश पर है गुरूर, तो टीका लगाना है जरूर।
- टीआर जोशी, कैलाशपुर
असमंजस भ्रम सब छोड़ो, सबसे पहले टीका लगाओ।
- रमेश पंडित, मोथरोवाला
हम सबको टीका अवश्य लगाना है, कोरोना मुक्त भारत बनाना।
- देवसिंह नेगी, रायपुर
 
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Haridwar , Uttaranchal , India , Pauri , Madhya-pradesh , Garhwal , Raipur , Chhattisgarh , Rudraprayag , Mussoorie , Ajit , Rajasthan

Corona Vaccine खरीद को लेकर निजी अस्पतालों ने सरकार से की यह मांग

नई दिल्ली। देशभर के विभिन्न निजी अस्पतालों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित की गई नई नीति के तहत कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीकों की खरीद को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है और इसकी वजह से उनके केंद्रों पर टीकाकरण स्थगित करना पड़ा है।

India , New-delhi , Delhi , Kumar-singh , Central-health , Bhardwaj-delhi-voluntary-hospital-forum , India-biotech , Director-light-kumar-singh , Batra-hospital , Medical-director , Saroj-hospital , Delhi-voluntary-hospital-forum

Himachal relaxes corona curfew, intrastate bus service to resume- Check guidelines here

The Himachal Pradesh government on Friday decided to relax the corona curfew in the state and said that there will be no more requirement of RT-PCR tests for entering the state.

Himachal-pradesh , India , New-delhi , Delhi , Health-department , Ram-thakur-led , Pradesh-cabinet , Covid-19 , Oronavirus , Imachal-pradesh , Orona-curfew