pornography case whatsapp chat about gehana vasisth exposed raj kundra
Raj Kundra News: 'गहना को छुड़वाने के लिए 8 लाख चाहिए, शिमला चला जाऊं'...वॉट्सऐप चैट से खुली राज कुंद्रा की पोल
Reported by
Subscribe
Raj Kundra Pornography Case पॉर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इस बीच वॉट्सऐप चैट से पता चला है कि किसी बिजनेस डील में राज कुंद्रा ने माना है कि केनरिन कंपनी में वह पार्टनर हैं। यह वही कंपनी है, जहां पॉर्न वीडियो अपलोड किए जाते थे।
राज कुंद्रा के चैट्स ने खोली पोल, ऐसे होती थी पॉर्न फिल्मों से कमाई
Subscribe
हाइलाइट्स
राज कुंद्रा ने पूछताछ में माना कि केनरिन कंपनी में पार्टनर हूं
शिल्पा के बैंक अकाउंट्स की भी जांच कर रही है क्राइम ब्रांच
पिछले साल तक वियान इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर थीं शिल्पा शेट्टी
वियान इंडस्ट्रीज के पॉर्न वीडियो केनरिन कंपनी से अपलोड होते थे
मुंबई
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर नई जानकारी सामने आई है। मुंबई क्राइम ब्रांच से कुंद्रा लगातार इस बात से इनकार करते रहे हैं कि ब्रिटेन में रजिस्टर्ड केनरिन कंपनी से उनका कोई लेना-देना है। कुंद्रा का दावा है कि केनरिन कंपनी के डायरेक्टर उनके रिश्तेदार प्रदीप बख्शी हैं। लेकिन कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने उनके वॉट्सऐप चैट का विश्लेषण किया तो किसी से बिजनेस डील करते वक्त राज कुंद्रा ने माना कि केनरिन कंपनी में वह पार्टनर हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
'केनरिन कंपनी से अपलोड होते थे पॉर्न वीडियो'
मुंबई क्राइम ब्रांच के आरोपों के मुताबिक केनरिन वह कंपनी है, जहां से पॉर्न वीडियो अपलोड किए जाते थे। ये वीडियो मुंबई स्थित राज कुंद्रा की वियान इंडस्ट्रीज कंपनी से लंदन भेजे जाते थे। वियान इंडस्ट्रीज की एक डायरेक्टर शिल्पा शेट्टी भी थीं, जिन्होंने पिछले साल इस कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। शुक्रवार को जब क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा की मौजूदगी में शिल्पा से उनके जुहू स्थित घर पर छह घंटे से ज्यादा पूछताछ की तो यह सवाल भी पूछा कि उन्होंने वियान कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा क्यों दिया। शिल्पा के बैंक अकाउंट्स की भी क्राइम ब्रांच जांच कर रही है।
शिमला जाने से पहले ही उमेश कामत अरेस्ट
लेकिन शिमला जाने का प्लान बनाने से पहले ही मुंबई क्राइम ब्रांच ने उमेश कामत को फरवरी में ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद उमेश के जब्त किए गए मोबाइल फोन से राज कुंद्रा के खिलाफ भरपूर ऐविडेंस मुंबई क्राइम ब्रांच को मिले थे। यहां बताना जरूरी है कि उमेश कामत के साथ जिस यश ठाकुर की यह चैट्स बाहर आई है, उसी यश ठाकुर ने ऐंटी करप्शन ब्यूरो को चार मेल किए थे। इनमें आरोप लगाया गया था कि राज कुंद्रा ने मुंबई क्राइम ब्रांच में किसी अधिकारी को 25 लाख रुपये घूस में दिए थे। इसी वजह से वह फरवरी में नाम आने के बावजूद गिरफ्तार नहीं हुए थे। मुंबई पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है।
गहन वशिष्ठ और राज कुंद्रा (फाइल फोटो)Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें