आज समाज डिजिटल, चेन्नई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खात्मे को लेकर भरोसा जताया है। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा के साथ किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जाएगा। रक्षा मंत्री रविवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, हमारी सीमा पर चुनौतियां हैं, लेकिन इसके बावजूद हमारे देश के लोग इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने चीन-पाकिस्तान से लेकर पूर्वोत्तर को लेकर भी करारा जवाब दिया है। राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान दो युद्ध हारने के बाद भी छद्म […]