government may reduce the interval between two doses of coro

government may reduce the interval between two doses of corona vaccine covishield again expert group is reviewing aml | कोविशील्ड के दो डोज के बीच का अंतर फिर घटा सकती है सरकार, विशेषज्ञ समूह कर रहा समीक्षा

नयी दिल्ली : भारत सरकार की ओर से गठित टीकाकरण विशेषज्ञ समूह कोविशील्ड (Covishield) की दूसरी खुराक के अंतराल को कम करने का विचार कर रहा है. दो डोज के बीच का अंतराल बढ़ाकर जो 12 सप्ताह किया गया है उसकी भी समीक्षा की जा रही है. एक शीर्ष सरकारी विशेषज्ञ ने शुक्रवार को कहा कि कई देशों के नये वैज्ञानिक प्रमाण बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का सिंगल डोज कोरोनावायरस के डेल्टा (Coronavirus Delta) वेरिएंट पर प्रभावी नहीं है जो पूरे देश में फैल चुका है. इससे पहले सरकार ने विदेश यात्रा करने वालों के लिए अंतराल घटाकर फिर से 28 दिन कर दिया है. | नयी दिल्ली : भारत सरकार की ओर से गठित टीकाकरण विशेषज्ञ समूह कोविशील्ड (Covishield) की दूसरी खुराक के अंतराल को कम करने का विचार कर रहा है. दो डोज के बीच का अंतराल बढ़ाकर जो 12 सप्ताह किया गया है उसकी भी समीक्षा की जा रही है. एक शीर्ष सरकारी विशेषज्ञ ने शुक्रवार को कहा कि कई देशों के नये वैज्ञानिक प्रमाण बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का सिंगल डोज कोरोनावायरस के डेल्टा (Coronavirus Delta) वेरिएंट पर प्रभावी नहीं है जो पूरे देश में फैल चुका है. इससे पहले सरकार ने विदेश यात्रा करने वालों के लिए अंतराल घटाकर फिर से 28 दिन कर दिया है.

Related Keywords

India , New Delhi , Delhi , , Corona , Coronavirus , Corona Vaccine , Covishield , Covaxin , Sii , Vaccination Drive In India , Coronavirus In India , Vk Paul National News , இந்தியா , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , கொரோனா , கொரோனா தடுப்பூசி , ஸ் , தடுப்பூசி இயக்கி இல் இந்தியா ,

© 2025 Vimarsana