delhiites will see live location of buses on google map from

delhiites will see live location of buses on google map from today now you will not have to wait at stop - दिल्लीवासियों को आज से गूगल मैप पर दिखेगी बसों की लाइव लोकेशन, स्टॉप पर नहीं करना होगा इंतजार, ऐसे करें चेक


हिंदी न्यूज़   ›   NCR  â€º  दिल्लीवासियों को आज से गूगल मैप पर दिखेगी बसों की लाइव लोकेशन, स्टॉप पर नहीं करना होगा इंतजार, ऐसे करें चेक
दिल्लीवासियों को आज से गूगल मैप पर दिखेगी बसों की लाइव लोकेशन, स्टॉप पर नहीं करना होगा इंतजार, ऐसे करें चेक
वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्लीPublished By: Sneha Baluni
Thu, 15 Jul 2021 08:06 AM
बसों के लिए अब आपको बस स्टैंड पर खड़े होकर इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप अपने मोबाइल के गूगल मैप ऐप पर बस रूट नंबर की लाइव लोकेशन देखकर जान पाएंगे, आप जिस बस स्टैंड पर है, वहां कितनी देर में पहुंचेगी। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने बुधवार को इसे लेकर गूगल मैप के साथ समझौता किया है। 
परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने इस समझौते के बाद कहा कि अब दिल्लीवाले बस से अपनी यात्रा को मिनट टू मिनट प्लान कर पाएंगे। इस मौके पर परविहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हम स्मार्ट, यूजर फ्रैंडली और लंबे समय तक चलने वाले सार्वजनिक परिहन व्यवस्था पर लगातार काम कर रहे है। 
सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर पहले हम ने सीसीटीवी, जीपीएस के जरिए निगरानी बढ़ाई। मोबाइल ऐप के जरिए टिकटिंग की व्यवस्था की। अब गूगल मैप पर हम ओला, उबर की टैक्सी की तरह बस की लोकेशन देख पाएंगे। वह कितनी देर में आएंगी और कितनी देर में गंतव्य तक पहुंचेगी इसकी जानकारी भी ऐप पर मिलेगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि मगर अब 1-2 नहीं बल्कि 100 से अधिक ऐप पर इस सूचना को देना चाहते है जैसे की सिंगापुर, न्यूयॉर्क और लंदन जैसे शहरों में होता है। हमने 2018 में ओपन ट्रांजिट डाटा के साथ इसपर काम शुरू किया था। कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने कहा भारत में दिल्ली पहला शहर है जो कि अपने बसों की लाइव लोकेशन उपलब्ध करा रहा है। यह दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के सुधार में एक बड़ा कदम है। 
पहले चरण में 3000 बसें शामिल 
गूगल मैप पर पहले चरण में सिर्फ क्लस्टर स्कीम के तहत आने वाली 3000 बसों का डाटा (लाइव लोकेशन) ही मिलेगा। जिसमें बस की लाइव लोकेशन, गंतव्य तक पहुंचने के टाइम से लेकर बस स्टैंड तक की जानकारी होगी। आने वाले दिनों में डीटीसी की बसों को इसपर उपलब्ध कराया जाएगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी चार्टर ऐप पर डीटीसी और क्लस्टर दोनों तरह के बसों का रियल टाइम डाटा उपलब्ध है। 
ऐसे जानेंगे बसों की लाइव लोकेशन
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर गूगल मैप ऐप खोलना होगा। उसपर अपने गंतव्य स्थल की जानकारी देनी होगी। फिर गो नाम के विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपको अपने यात्रा प्रारंभ करने वाली जगह और जहां तक जाना है उस जगह का नाम लिखना होगा। फिर आपको ट्रांजिट विकल्प पर क्लिक करना होगा। वहां से आपको बस रूट नंबर, रूट और उसके पहुंचने का रियल टाइम डाटा उपलब्ध हो जाएगा। वह हरे या लाल रंग में हाइलाइट होगा। अगर आप दिए गए रूट पर टैप करेंगे तो वहां आपको उस रूट पर पड़ने वाले बस स्टैंड की जानकारी भी मिलेगी। 
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

New York , United States , Czech Republic , Delhi , India , London , City Of , United Kingdom , Singapore , Czech , Kailash Gehlot , Kailash Rajasthan , Google , Commissiona Vp Shah , Live Location , Secretary Kailash Gehlot , Prvihn Secretary Kailash Rajasthan , User Frandli , Transportation Secretary , Open Transit Data , Charter App , Real Time Data , புதியது யார்க் , ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் , செக் குடியரசு , டெல்ஹி , இந்தியா , லண்டன் , நகரம் ஆஃப் , ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் , சிங்கப்பூர் , செக் , கைலாஷ் கேலோத் , கூகிள் , வாழ இடம் , போக்குவரத்து செயலாளர் , திறந்த போக்குவரத்து தகவல்கள் , ரியல் நேரம் தகவல்கள் ,

© 2025 Vimarsana