सोमवार वि&#x

सोमवार विशेष : क्यों करें सावन सोमवार व्रत, मिलेगा क्या शुभ फल


सोमवार का ग्रह चंद्र ग्रह है। सोमवार की प्रकृति सम है। यह भगवान शिव और चंद्रदेव का दिन है। जीवन में सुख, मानसिक शांति और अच्छी सेहत के लिए सोमवार के दिन उपवास रखना चाहिए। यदि कुंडली में चंद्र की स्थिति निम्निलिखित अनुसार है तो सोमवार का व्रत करना चाहिए। आओ जानते हैं कि सोमवार और सावन सोमवार का व्रत किसे रखना चाहिए।
सावन सोमवार के व्रत के साथ ही एकादशी और प्रदोष के व्रत निरंतर रखने से चंद्र का दुष्प्रभाव दूर होकर जीवन में सुख शांति प्राप्ति होती है।
1.
सावन सोमवार के दिन उन लोगों को उपवास रखना चाहिए जिनका स्वभाव ज्यादा उग्र है। इससे उनकी उग्रता में कमी होगी। यदि प्रकृति गर्म है तो भी यह उपवास रख सकते हैं।
2. यदि कुंडली में चंद्र ग्रह शनि के साथ है तो यह विष योग माना जाता है। उपाय के साथ ही सावन सोमवार व्रत रखना चाहिए।
3. यदि कुंडली में राहु और केतु के साथ भी यदि चंद्र स्थिति है तो उपाय के साथ ही सावन सोमवार व्रत रखना चाहिए।
4. यदि चंद्र छठे, सातवें और आठवें भाव में हो तो भी उपाय के साथ ही सावन सोमवार व्रत रखना चाहिए।
5. किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी है या लगातार तनाव बना रहता है तो चंद्र के उपाय करके सावन सोमवार का व्रत भी करना चाहिए।
6. माता किसी भी प्राकार से हर वक्त बीमार रहती है तो भी उनके लिए सावन सोमवार का व्रत रखना चाहिए।
7. चंद्रमा वृषभ में उच्च, वृश्चिक में नीच का होता है। यदि नीच का हो या अष्टम में हो तो उपाय के साथ ही सावन सोमवार सोमवार का व्रत रखें।
8. यदि आपकी राशि कर्क है तो भी आप सावन सोमवार का व्रत रखें।
9. चंद्र खराब होने की स्थिति में दुध देने वाला जानवर मर जाए। यदि घोड़ा पाल रखा हो तो उसकी मृत्यु भी तय है, किंतु आमतौर पर अब लोगों के यहां ये जानवर नहीं होते। माता का बीमार होना या घर के जल के स्रोतों का सूख जाना भी चंद्र के अशुभ होने की निशानी है। महसूस करने की क्षमता क्षीण हो जाती है। यदि ऐसी स्थिति है तो भी चंद्र के उपास के साथ ही सोमवार का व्रत रखना चाहिए। राहु, केतु या शनि के साथ होने से तथा उनकी दृष्टि चंद्र पर पड़ने से चंद्र अशुभ हो जाता है। मानसिक रोगों का कारण भी चंद्र को माना गया है। यदि ऐसी स्थिति है तो भी चंद्र के पूजन के साथ ही सावन सोमवार का व्रत रखना चाहिए।
10. यदि कोई लड़की अच्छा वर चाहती है तो उसे भी शिवजी की आराधना के साथ ही सावन सोमवार का व्रत रखना चाहिए।
उपाय : प्रतिदिन माता के पैर छूना। शिव की भक्ति। सावन सोमवार का व्रत। पानी या दूध को साफ पात्र में सिरहाने रखकर सोएं और सुबह कीकर के वृक्ष की जड़ में डाल दें। चावल, सफेद वस्त्र, शंख, वंशपात्र, सफेद चंदन, श्वेत पुष्प, चीनी, बेल, दही और मोती दान करना चाहिए।
ALSO READ:श्रावण मास 2021 : 4 सोमवार के 4 श्रेष्ठ संयोग, शिव पूजा का मिलेगा कई गुना शुभ फल
ALSO READ:
ALSO READ:
सम्बंधित जानकारी

Related Keywords

China , Rahu , Maharashtra , India , Chinese , , Monday Special , Sawan Monday , God Shiva , His Sawan Monday , Ketu Or Sat , His Vision , Shravan Mass , சீனா , ராகு , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , சீன , திங்கட்கிழமை சிறப்பு , இறைவன் சிவா , அவரது பார்வை ,

© 2025 Vimarsana