आज समाज डिजिटल, टोक्यो: हरियाणा के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर अब तक चल रहा सूखा धो दिया। उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो किया और गोल्ड मेडल जीत लिया। पहले वार में नीरज ने 87.03 मीटर और दूसरे में 87.58 मीटर भाला फेंका। तीसरे वार में उन्होंने 76.79 मीटर, जबकि चौथे और 5वें अटैम्प्ट में फाउल थ्रो किया। छठे अटैम्प्ट में नीरज ने 84.24 मीटर दूर भाला फेंका। 86.67 मीटर थ्रो के साथ चेक के जाकुब वेदलेच दूसरे नंबर पर रहे। वहीं 85.44 मीटर के थ्रो के साथ चेक के वितेस्लाव वेसेली तीसरे नंबर पर रहे। नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में 86.65 मीटर थ्रो किया था और अपने ग्रुप में पहले नंबर […]