अमेरिका और ब्रिटेन से तनाव के बीच रूस ने दुनिया की सबसे बड़ी पनडुब्बी बेलगोरोड को पहले सीक्रेट मिशन पर रवाना कर दिया है। 2019 में लॉन्चिंग के बाद यह बेलगोरोड पनडुब्बी का पहला समुद्री मिशन है। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस पनडुब्बी के सभी समुद्री ट्रायल पूरे हो चुके हैं। 604 फीट लंबी बेलगोरोड पिछले 30 साल में बनने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पनडुब्बी है। विशेषज्ञों को डर है कि इसमें तैनात 79 फीट लंबे पोसीडॉन टॉरपीडो पानी के भीतर विस्फोट कर समुद्र में रेडियोएक्टिव सुनामी पैदा कर सकते हैं। इससे समुद्र के किनारे बसने वाले शहरों को 300 फीट ऊंची समुद्री लहरों का सामना करना पड़ सकता है। अगर, लोग सुनामी की मार से बच भी गए तो उन्हें कई सालों तक रेडियोएक्टिव विकिरण का सामना करना पड़ सकता है।