Live Breaking News & Updates on Atraktiv her blue

priyanka chopra Brandon Maxwell neon pants price: प्रियंका चोपड़ा ने तो गोलगप्पे के चटकारे भी लिए स्टाइल में, कपड़ों पर ही लुटा दिए इतने लाख - priyanka chopra in neon pants and plunging top enjoys golgappa at her restaurant sona


priyanka chopra in neon pants and plunging top enjoys golgappa at her restaurant sona
प्रियंका चोपड़ा ने तो गोलगप्पे के चटकारे भी लिए स्टाइल में, कपड़ों पर ही लुटा दिए इतने लाख
Authored by
Subscribe
Priyanka Chopra Jonas अपने न्यूली ओपन्ड रेस्ट्रॉन्ट Sona में डिशेज का मजा लेने पहुंचीं, तो इस दौरान उनका इतना स्टाइलिश लुक नजर आया कि तारीफ करे बिना रहा नहीं जाएगा।
 
प्रियंका चोपड़ा ने तो गोलगप्पे के चटकारे भी लिए स्टाइल में, कपड़ों पर ही लुटा दिए इतने लाख
ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सिर्फ ऐक्टिंग तक ही सीमित न रहते हुए अलग-अलग फील्ड्स में ऐक्टिव बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने न्यू यॉर्क में खुद का रेस्ट्रॉन्ट भी खोला, जहां पर लोग देसी खाने का मजा ले सकते हैं। ट्विस्ट से भरे इस फूड को इंजॉय करने लेने के लिए ये अदाकारा पहली बार अपने रेस्ट्रॉन्ट सोना पहुंचीं। इस दौरान उनका जो अंदाज देखने को मिला, वो एक नजर में इम्प्रेस कर गया। (सभी फोटोज:इंस्टाग्राम@priyankachopra)
अमेरिकन डिजाइनर के कपड़ों में दिखीं प्रियंका
प्रियंका ने इस विजिट के लिए दो बिल्कुल कन्ट्रास्टिंग कलर के कपड़े चुने थे। उन्होंने शर्ट ब्लाउज के साथ हाई वेस्ट पैंट्स पहनी थीं। इन्हें अदाकारा के लिए अमेरिका के फेमस फैशन डिजाइनर ब्रैंडन मैक्सवेल के रेडी-टू-वेअर कलेक्शन से चुना गया था। इस लेबल को साल 2015 में न्यू यॉर्क में लॉन्च किया गया था और तभी से ये कई सिलेब्स का फेवरिट बना हुआ है।
स्ट्राइप्ड शर्ट में लगा बोल्डनेस का तड़का
अदाकारा ने इस डिजाइनर लेबल से ब्लू कलर की ट्यूनिक शर्ट चुनी थी। इस पर ओवरऑल डार्कर ब्लू शेड की पिनस्ट्राइप्स देखी जा सकती थीं। इस बटन डाउन शर्ट में फुल स्लीव्स थीं, जिन्हें ऐक्ट्रेस ने कफ पोर्शन से फोल्ड किया हुआ था। इस पीस में प्लंजिंग नेकलाइन थी, जो पीसी के लुक को एजी ट्विस्ट देते हुए उसमें बोल्डनेस का तड़का लगा रही थीं।
नियॉन पैंट्स ने लुक को बनाया और अट्रैक्टिव
अपनी ब्लू शर्ट को प्रियंका ने नियॉन येलो कलर की हाई वेस्ट पैंट्स के साथ मैच किया था। वाइड-लेग ट्राउजर में बेल्ट पोर्शन पर ड्रेप डीटेल ऐड की गई थी, जो उसे और स्टाइलिश बना रही थी। इन पैंट्स को 100% पॉलिएस्टर फैब्रिक से तैयार किया गया था, जो उसके फॉल को शानदार बनाने के साथ ही उसे शाइनी लस्टर भी दे रहा था।
कपड़ों पर खर्च किए इतने लाख
इस लुक को प्रियंका ने गोल्ड लेयर्ड नेकपीस, ब्रेसलेट, रिंग्स, ड्रॉप ईयररिंग्स और वॉच के साथ परफेक्ट फिनिश दिया था। वैसे आपको बता दें कि पीसी ने जो कपड़े पहने थे, वो बिल्कुल भी सस्ते नहीं थे। शॉपिंग वेबसाइट्स पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अदाकारा की ट्यूनिक बटन डाउन शर्ट करीब 89,000 रुपये और उनकी प्लाजो पैंट्स करीब 1,25,432 रुपये की थी।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म. पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

New-york , United-states , Finland , Finnish , American , Priyanka-chopra , Brandon-maxwell , Instagram , Her-restront , High-west , Atraktiv-her-blue , Her-fall