Live Breaking News & Updates on Ig singh dhami uttarakhand

Stay updated with breaking news from Ig singh dhami uttarakhand. Get real-time updates on events, politics, business, and more. Visit us for reliable news and exclusive interviews.

BJP leadership changing chief ministers of poll bound states after taking lesson from jharkhan loss - India Hindi News - झारखंड में मिली हार की टीस नहीं भुला पा रही बीजेपी, चुनावी राज्यों में इसलिए बदले जा रहे मुख्यमंत्री

BJP leadership changing chief ministers of poll bound states after taking lesson from jharkhan loss - India Hindi News - झारखंड में मिली हार की टीस नहीं भुला पा रही बीजेपी, चुनावी राज्यों में इसलिए बदले जा रहे मुख्यमंत्री
livehindustan.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from livehindustan.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.

Karnataka , India , Haryana , Tirath-singh-rawat , Srbanand-sonoval , Trivandrum-singh-rawat , Ig-singh-dhami-uttarakhand , Himnt-sarma , Hemant-soren , Singh-rawat , Dhami-uttarakhand

Manish Sisodia asked Should Colonel Ajay Kothiyal be the Chief Minister of Uttarakhand

Manish Sisodia asked Should Colonel Ajay Kothiyal be the Chief Minister of Uttarakhand
jagran.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from jagran.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.

Roorkee , Uttaranchal , India , Delhi , Tirath-singh-rawat , Ajay-kothiyal , Trivandrum-singh-rawat , Manish-sisodia , Ig-singh-dhami-uttarakhand , Health-utilities , Col-ajay-kothiyal , Dhami-uttarakhand

Migration is a big problem for the young Chief Minister of Uttarakhand Pushkar Singh Dhami jagran spec

Migration is a big problem for the young Chief Minister of Uttarakhand Pushkar Singh Dhami jagran spec
jagran.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from jagran.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.

Dehradun , Uttaranchal , India , Khanduri , Uttar-pradesh , Delhi , Mamata-banerjee , Tirath-singh-rawat , Vijay-bahuguna , Atal-bihari-vajpayee , Singh-rawat , Tiratha-crown

पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नये सीएम, शपथ आज


अपडेट समय:
100
देहरादून में शनिवार को उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (मध्य) पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ। -प्रेट्र
देहरादून, 3 जुलाई (एजेंसी)
उत्तराखंड में शनिवार को भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया। वह रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से 2 बार के भाजपा विधायक 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे। वह तीरथ सिंह रावत की जगह लेंगे, जिन्होंने 4 महीने से भी कम के अपने कार्यकाल के बाद संवैधानिक संकट के कारण शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था।
यहां राज्य भाजपा मुख्यालय में पर्यवेक्षक और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी मामलों के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और निवर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की मौजूदगी में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में धामी का नाम सर्वसम्मति से तय हुआ। बैठक के बाद तोमर ने बताया कि धामी के नाम का प्रस्ताव निवर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक ने रखा, जिसका अनुमोदन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई विधायकों ने किया। उन्होंने बताया कि बैठक में धामी के अलावा किसी और के नाम का प्रस्ताव नहीं रखा गया।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी पार्टी नेताओं के साथ राजभवन गए, जहां उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
छात्र राजनीति से जुड़े रहे धामी महाराष्ट्र के राज्यपाल और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के करीबी हैं।
वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर धामी ने कहा कि सभी के सहयोग से वह न केवल हर चुनौती को पार करेंगे, बल्कि अपने पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा है, जिसके लिए वह पूरे मन से काम करेंगे। पौड़ी से लोकसभा सदस्य तीरथ सिंह रावत ने इसी साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद संभाला था। उन्हें 6 माह के भीतर यानी 10 सितंबर से पहले विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना था। इसमें यह संवैधानिक संकट आड़े आ गया कि जब प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक साल से कम का समय बचा हो तो सामान्यत: उपचुनाव नहीं कराए जाते। इसके अलावा, कोरोना महामारी के कारण भी फिलहाल चुनाव की परिस्थितियां नहीं बन पायीं।
राजनीतिक अस्थिरता के लिए मोदी, नड्डा जिम्मेदार : कांग्रेस
नयी दिल्ली (एजेंसी) : कांग्रेस ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद शनिवार को भाजपा पर ‘सत्ता की बंदरबांट' करने और खिलौनों की तरह मुख्यमंत्री बदलने का आरोप लगाया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि अब उत्तराखंड की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि वह स्थिर और प्रगतिशील सरकार के लिए कांग्रेस को मौका दे सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उत्तराखंड की जनता का अपमान किया है और राज्य को राजनीतिक अस्थिरता में झोंक दिया है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि इस स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया, ‘यह भाजपा नेतृत्व की लापरवाही और नासमझी है। एक ऐसे मुख्यमंत्री को उत्तराखंड पर थोपा गया कि जो विधानसभा का सदस्य नहीं है। भाजपा ने खुशहाल देवभूमि को बदहाल करने के लिए यह सब किया है।'
खबर शेयर करें
2 घंटे पहले
2 घंटे पहले
2 घंटे पहले
2 घंटे पहले
1 घंटे पहले
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।
खबरों के लिए सब्सक्राइब करें

Dehradun , Uttaranchal , India , Khatima , Pauri , Madhya-pradesh , Dushyant-kumar-gautam , Tirath-singh-rawat , Madan-kaushik , Dhami-uttarakhand , Bhagat-singh-koshiyari , Trivandrum-singh-rawat

Uttarakhand New Cm : Pushkar Singh Dhami Elected New Cm Of Uttarakhand Today In Bjp Legislature Party Meeting - उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे शपथ, बन जाएंगे राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री


ख़बर सुनें
पुष्कर सिंह धामी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पहले वे कल ही शपथ लेने वाले थे लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। शपथ लेने के बाद वे राज्य के सबसे युवा सीएम भी बन जाएंगे। 
खटीमा से भाजपा के युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे। धामी आज शपथ ग्रहण करेंगे। चुनावी साल में भाजपा ने युवा चेहरे पर दांव खेला है। 45 वर्षीय धामी छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हैं। धामी के नाम की घोषणा करके भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर चौंकाया। मुख्यमंत्री की दौड़ में गिने जाने वाले दिग्गज नेता सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धनसिंह रावत समेत कई बड़े नाम निर्णायक क्षणों में पिछड़ गए।
शनिवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में हुई भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में 45 वर्षीय धामी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। नाम की घोषणा के बाद धामी राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को उन्हें भाजपा विधायक मंडल दल का नेता चुने जाने की सूचना दी और सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया। रविवार को राजभवन में शाम छह बजे शपथग्रहण समारोह होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने धामी के नाम का प्रस्ताव किया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, हरबंस कपूर, रेखा आर्य और ऋतु खंडूड़ी ने उनके नाम का अनुमोदन किया। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने धामी के नाम की घोषणा की। उनके नाम की घोषणा के साथ उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे गूंज उठे। बैठक संपन्न होने के बाद धामी वरिष्ठ नेताओं के साथ राजभवन के लिए रवाना हो गए।
बैठक से पहले ही धामी के नाम का खुलासा
भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक शुरू होने से पहले ही पुष्कर सिंह धामी के नाम का खुलासा हो गया। बाहर उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे भी गूंजने लगे। बाद में बैठक में उनके नाम की घोषणा हो गई।
समर्थकों के साथ पहुंचे त्रिवेंद्र
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय बैठक में भाग लेने पहुंचे। कार्यालय पहुंचने पर उनके समर्थकों ने त्रिवेंद्र रावत जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी के नाम का एलान होने के साथ ही कई वरिष्ठ विधायकों के चेहरे लटक गए। मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे चर्चित सतपाल महाराज से मीडिया कर्मियों ने प्रतिक्रिया लेनी चाही। लेकिन सीधे निकल गए। 
 
भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया।
पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है। जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे। युवाओं पर मेरा खास फोकस रहेगा। मानता हूं कि समय कम है, लेकिन हम पूरी ताकत के साथ काम करेंगे।
- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता पद के लिए चुना गया। भाजपा विधायक दल के इस प्रस्ताव को लेकर राज्यपाल के पास गए। उन्होंने उनसे आग्रह किया वो हमारे नए नेता को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें। रविवार को शपथ ग्रहण होगा।
-
नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय पर्यवेक्षक, भाजपा
रविवार को होगा शपथग्रहण समारोह
भाजपा विधायक मंडल दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी रविवार को 11वें मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। रविवार को राजभवन में शपथग्रहण समारोह होगा। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ धामी राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से सरकार बनाने का आमंत्रण देने का अनुरोध किया। 
धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री
भाजपा विधान मंडल दल के नेता चुने गए पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे। वह 45 साल के हैं। पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के समर्थक माने जाते हैं। धामी पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी भी रहे हैं। जब कोश्यारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनें तो धामी भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष थे। 
विस्तार
पुष्कर सिंह धामी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पहले वे कल ही शपथ लेने वाले थे लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। शपथ लेने के बाद वे राज्य के सबसे युवा सीएम भी बन जाएंगे। 
विज्ञापन
खटीमा से भाजपा के युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे। धामी आज शपथ ग्रहण करेंगे। चुनावी साल में भाजपा ने युवा चेहरे पर दांव खेला है। 45 वर्षीय धामी छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हैं। धामी के नाम की घोषणा करके भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर चौंकाया। मुख्यमंत्री की दौड़ में गिने जाने वाले दिग्गज नेता सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धनसिंह रावत समेत कई बड़े नाम निर्णायक क्षणों में पिछड़ गए।
शनिवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में हुई भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में 45 वर्षीय धामी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। नाम की घोषणा के बाद धामी राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को उन्हें भाजपा विधायक मंडल दल का नेता चुने जाने की सूचना दी और सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया। रविवार को राजभवन में शाम छह बजे शपथग्रहण समारोह होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने धामी के नाम का प्रस्ताव किया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, हरबंस कपूर, रेखा आर्य और ऋतु खंडूड़ी ने उनके नाम का अनुमोदन किया। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने धामी के नाम की घोषणा की। उनके नाम की घोषणा के साथ उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे गूंज उठे। बैठक संपन्न होने के बाद धामी वरिष्ठ नेताओं के साथ राजभवन के लिए रवाना हो गए।
बैठक से पहले ही धामी के नाम का खुलासा
भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक शुरू होने से पहले ही पुष्कर सिंह धामी के नाम का खुलासा हो गया। बाहर उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे भी गूंजने लगे। बाद में बैठक में उनके नाम की घोषणा हो गई।
समर्थकों के साथ पहुंचे त्रिवेंद्र
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय बैठक में भाग लेने पहुंचे। कार्यालय पहुंचने पर उनके समर्थकों ने त्रिवेंद्र रावत जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी के नाम का एलान होने के साथ ही कई वरिष्ठ विधायकों के चेहरे लटक गए। मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे चर्चित सतपाल महाराज से मीडिया कर्मियों ने प्रतिक्रिया लेनी चाही। लेकिन सीधे निकल गए। 
शहीद आंदोलनकारियों की किया नमन
भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया।
पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है। जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे। युवाओं पर मेरा खास फोकस रहेगा। मानता हूं कि समय कम है, लेकिन हम पूरी ताकत के साथ काम करेंगे।
- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता पद के लिए चुना गया। भाजपा विधायक दल के इस प्रस्ताव को लेकर राज्यपाल के पास गए। उन्होंने उनसे आग्रह किया वो हमारे नए नेता को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें। रविवार को शपथ ग्रहण होगा।
-
नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय पर्यवेक्षक, भाजपा
रविवार को होगा शपथग्रहण समारोह
भाजपा विधायक मंडल दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी रविवार को 11वें मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। रविवार को राजभवन में शपथग्रहण समारोह होगा। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ धामी राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से सरकार बनाने का आमंत्रण देने का अनुरोध किया। 
धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री
भाजपा विधान मंडल दल के नेता चुने गए पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे। वह 45 साल के हैं। पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के समर्थक माने जाते हैं। धामी पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी भी रहे हैं। जब कोश्यारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनें तो धामी भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष थे। 
विज्ञापन

Dehradun , Uttaranchal , India , Khanduri , Khatima , Dhami-indian , Amar-ujala , Dhami-uttarakhand , Kaushika-dhami , Bhagat-singh-koshiyari , Trivandrum-singh-rawat , Ig-singh-dhami-uttarakhand

उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने से पहले पूर्व CM तीरथ और त्रिवेंद्र सिंह से की मुलाकात


BREAKING NEWS
उत्तर भारत में गर्मी का कहर अब भी जारी, 8 जुलाई से मॉनसून आने का अनुमान◾यूपी के पूर्व CM और राजस्थान के पूर्व गवर्नर कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ी, ICU में किया गया भर्ती◾बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्र सरकार की गलत नीतिया और नीयत जिम्मेदार है : गहलोत ◾महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस बोले- शिवसेना और भाजपा दुश्मन नहीं, स्थिति के अनुसार उचित निर्णय लिया जाएगा◾हिंदू हो या मुस्लिम सभी भारतीयों का DNA एक, लिंचिंग में शामिल लोग हिंदुत्व के खिलाफ : मोहन भागवत◾उत्तराखंड के नवनिर्वाचित CM पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी पर क्या कहा, जानिए◾UP जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में नहीं जीता एक भी मुस्लिम प्रत्याशी, ओवैसी ने SP पर साधा निशाना◾कांग्रेस ने लोकसभा में नेतृत्व में बदलाव की खबरों का किया खंडन, कहा- अधीर ही रहेंगे प्रतिपक्ष के नेता◾आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस पर लालू की वापसी, जानिए क्या बदलेंगे सियासी समीकरण ◾उत्‍तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने पुष्‍कर सिंह धामी,11 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ◾विधानसभा चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण होगी पार्टी कार्यकर्ताओं की राय : प्रियंका गांधी◾दिल्ली में आए कोरोना के 94 नए मामले, 7 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 1000 से नीचे◾पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी से पहले अंदरूनी कलह की खबरों का मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं ने किया खंडन◾सेना प्रमुख नरवणे ब्रिटेन और इटली की चार दिन यात्रा के लिए हुए रवाना, कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा◾प्रोटीन डाइट व विशेष आहार के बाद अब पहलवान सुशील ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से की नई मांग◾कोरोना वॉरियर्स को मिले देश का सर्वोच्च सम्मान, CM केजरीवाल ने की डॉक्टरों के लिए भारत रत्न की मांग◾दिल्ली : दर्शकों के बिना खुलेंगे स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्कूल-कॉलेज और थिएटर्स रहेंगे बंद◾राफेल घोटाले की जेपीसी जांच के लिए तैयार क्यों नहीं है मोदी सरकार : राहुल गांधी◾उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने से पहले पूर्व CM तीरथ और त्रिवेंद्र सिंह से की मुलाकात ◾संसद में बढ़ सकती हैं TMC और कांग्रेस के बीच नजदीकियां, क्या अधीर रंजन चौधरी का हो जाएगा खेल खत्म◾

Khatima , Uttaranchal , India , Tirath-singh-rawat , Trivandrum-singh-rawat , Trivandrum-singh , Ig-singh-dhami-uttarakhand , Bhagat-singh , Ig-singh-dhami , Uttarakhand-bharatiya-janata-party , East-tirath , Dhami-cabinet

Pushkar Singh Dhami: Pushkar Singh Dhami will take oath as the 11th Chief Minister of Uttarakhand today at 5 pm, will be the youngest CM of the state.| national News in Hindi | Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में आज शाम 5 बजे शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी, राज्य के सबसे युवा सीएम होंगे


इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे। आज रविवार को शाम 5 बजे धामी का शपथग्रहण समारोह होगा। धामी को कल शनिवार को विधायक दल का नेता चुना गया है। खटीमा विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा है जिसके लिए वह पूरे मन से काम करेंगे। 
 
खटीमा, उधम सिंह नगर से माननीय विधायक,
श्री @pushkardhami जी को उत्तराखंड के विधानमंडल का नेता निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ycyOX1F8Bm
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) July 3, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुष्कर सिंह धामी ने इससे पहले कल शनिवार को राजभवन पहुंचकर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उनके साथ कई विधायक भी मौजूद थे। 
उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है। जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे। 
 

Khatima , Uttaranchal , India , Ig-singh-dhami-uttarakhand , Ig-singh-dhami , Queen-maurya , Indian-janata-party , Uttarakhanda-legislature , Dhami-uttarakhand , Singh-city , Governor-baby-queen-maurya , கடிமா

rift in uttarakhand bjp many senior leaders unhappy over pushkar dhami elevation - धामी को सीएम बनाए जाने से उत्तराखंड बीजेपी में रार, कई वरिष्ठ नेता नाराज

rift in uttarakhand bjp many senior leaders unhappy over pushkar dhami elevation - धामी को सीएम बनाए जाने से उत्तराखंड बीजेपी में रार, कई वरिष्ठ नेता नाराज
livehindustan.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from livehindustan.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.

Yamuna , India-general- , India , Khatima , Uttaranchal , Dushyant-kumar-gautam , Singh-rawat , Ig-singh-dhami-uttarakhand , Madan-kaushik , Ig-singh-dhami , Bharatiya-janata-party , Challenges-mountain

उत्तराखंड: शपथ ग्रहण समारोह से पहले पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से की मुलाकात


  |
उत्तराखंड: शपथ ग्रहण समारोह से पहले पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से की मुलाकात
 प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
 जुलाई 4, 2021  
 11:53
Like
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भागीरथीपुरम में स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर मुलाकात की।
देहरादून। उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में रविवार शाम शपथ ग्रहण करने से पहले पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों से सुबह शिष्टाचार भेंट की। यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भागीरथीपुरम में स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर मुलाकात की। धामी शाम को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 
उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से दो बार के विधायक 45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे। वह रावत की जगह लेंगे जिन्होंने चार महीने से भी कम के अपने कार्यकाल के बाद प्रदेश में संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था।
Chief Minister-designate Pushkar Singh Dhami meets former Uttarakhand Chief Ministers Tirath Singh Rawat and Trivendra Singh Rawat.
Dhami was appointed as the Uttarakhand BJP legislature party leader yesterday. He will be sworn in as Uttarkhand CM today. pic.twitter.com/uuBcqojPRG— ANI (@ANI) July 4, 2021
Disclaimer:
प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:
कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।

Dehradun , Uttaranchal , India , Khatima , Trivandrum-singh-rawat , Ig-singh-dhami-uttarakhand , Ig-singh-dhami , Singh-rawat , Udham-city , Dhami-uttarakhand , டெஹ்ராடூன்

उत्तराखंड: शपथ ग्रहण से पहले पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिले पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड: शपथ ग्रहण से पहले पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिले पुष्कर सिंह धामी
webdunia.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from webdunia.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.

Dehradun , Uttaranchal , India , Khatima , Tirath-singh-rawat , Trivandrum-singh-rawat , Ig-singh-dhami-uttarakhand , Ig-singh-dhami , Singh-rawat , Udham-city , Dhami-uttarakhand