Corona Vaccination 97 Percent People Who Reach The Hospital

Corona Vaccination 97 Percent People Who Reach The Hospital Have Not Been Vaccinated - Delta Variant: थम नहीं रही डेल्टा वैरिएंट की रफ्तार, अमेरिका में हालात बिगड़े


ख़बर सुनें
कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप पूरी दुनिया में फैल गया है। अमेरिका ने कहा है कि उसके यहां संक्रमण से मौतों का ग्राफ बढ़ गया है। सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि टीका नहीं लगवाने वाले लोग इसकी चपेट में अधिक आ रहे हैं।
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की निदेशक रोशेल वैलेंस्की ने बताया कि पिछले सप्ताह की तुलना में अमेरिका में संक्रमण के मामले 70 जबकि मौतों की दर में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीडीसी ने बताया है कि बीते सात दिनों में रोजाना औसतन 26 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जून के अंत में रोजाना ग्यारह हजार मरीज आते थे, जिसकी तुलना में ये आंकड़ा दोगुने से अधिक हो गया है। व्हाइट हाउस की कोविड-19 की समन्वयक जेफ जियांट्स ने बताया कि अरकंसास, फ्लोरिडा, लुसियाना, नेवाडा में संक्रमण की रफ्तार तेज है क्योंकि इन राज्यों में टीकाकरण की दर सबसे कम है।
टीका न लगवाने वाले पहुंच रहे अस्पताल
डेल्टा वैरिएंट को लेकर सीडीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि संक्रमण के कारण अस्पताल पहुंचने वाले 97 फीसदी लोगों ऐसे हैं जिन्हें टीका नहीं लगा है। वैलेंस्की ने बताया कि अमेरिका की अलग-अलग काउंटी में संक्रमण का प्रकोप समय के साथ बढ़ता जा रहा है। पहले की तुलना में संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पांच में से एक नया मरीज फ्लोरिडा में मिल रहा है जो चिंता का सबब है।
हर दिन संक्रमण बढ़ता जा रहा
अमेरिका के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ.एंथनी फॉसी का कहना है कि डेल्टा वैरिएंट वायरस के पुराने रूप की तुलना में अधिक संक्रामक है। दुनिया के 111 देशों में इसकी मौजूदगी का पता चला है। सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि हर दिन संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि टीकाकरण ही बचाव का एकमात्र विकल्प है। सभी को जल्द से जल्द टीका लगवाना होगा।
विस्तार
कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप पूरी दुनिया में फैल गया है। अमेरिका ने कहा है कि उसके यहां संक्रमण से मौतों का ग्राफ बढ़ गया है। सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि टीका नहीं लगवाने वाले लोग इसकी चपेट में अधिक आ रहे हैं।
विज्ञापन
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की निदेशक रोशेल वैलेंस्की ने बताया कि पिछले सप्ताह की तुलना में अमेरिका में संक्रमण के मामले 70 जबकि मौतों की दर में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीडीसी ने बताया है कि बीते सात दिनों में रोजाना औसतन 26 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जून के अंत में रोजाना ग्यारह हजार मरीज आते थे, जिसकी तुलना में ये आंकड़ा दोगुने से अधिक हो गया है। व्हाइट हाउस की कोविड-19 की समन्वयक जेफ जियांट्स ने बताया कि अरकंसास, फ्लोरिडा, लुसियाना, नेवाडा में संक्रमण की रफ्तार तेज है क्योंकि इन राज्यों में टीकाकरण की दर सबसे कम है।
टीका न लगवाने वाले पहुंच रहे अस्पताल
डेल्टा वैरिएंट को लेकर सीडीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि संक्रमण के कारण अस्पताल पहुंचने वाले 97 फीसदी लोगों ऐसे हैं जिन्हें टीका नहीं लगा है। वैलेंस्की ने बताया कि अमेरिका की अलग-अलग काउंटी में संक्रमण का प्रकोप समय के साथ बढ़ता जा रहा है। पहले की तुलना में संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पांच में से एक नया मरीज फ्लोरिडा में मिल रहा है जो चिंता का सबब है।
हर दिन संक्रमण बढ़ता जा रहा
अमेरिका के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ.एंथनी फॉसी का कहना है कि डेल्टा वैरिएंट वायरस के पुराने रूप की तुलना में अधिक संक्रामक है। दुनिया के 111 देशों में इसकी मौजूदगी का पता चला है। सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि हर दिन संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि टीकाकरण ही बचाव का एकमात्र विकल्प है। सभी को जल्द से जल्द टीका लगवाना होगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

Florida , United States , Louisiana , Nevada , New Delhi , Delhi , India , White House , District Of Columbia , , Amar Ujala Research , Anthony , Dev Kashyap , End Prevention , புளோரிடா , ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் , லூசியானா , நெவாடா , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , இந்தியா , வெள்ளை வீடு , மாவட்டம் ஆஃப் கொலம்பியா , அந்தோணி ,

© 2025 Vimarsana