Coronavirus Live Update | मिज़ो

Coronavirus Live Update | मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 794 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 54,851 है जिसमें 7,082 सक्रिय मामले, 47,567 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 202 मौतें शामिल हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में 46,000 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 58 फीसदी मामले केरल से हैं। बाकी राज्यों में अभी भी कोरोना के मामलो में गिरावट दिख रही है। भारत में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ऐसे राज्य हैं जिसमें कोविड के सक्रिय मामले 10,000 से 1,00,000 के बीच हैं। देश में कुल सक्रिय मामलों का केरल में 51%, महाराष्ट्र में 16% और बाकी 3 राज्य(कर्नाटक, तमिलनाडू और आंध्र प्रदेश) का 4%-5% योगदान है। पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...

Related Keywords

China , Uttar Pradesh , India , Chhattisgarh , , End Johnson , New York , New Governor , Holiday The , Delta Variant , Coronavirus Delta Variant , New Corona Cases , Assive Surge In New Corona Cases , Nvestigation Of Origin Covid 19 Virus , Corona Deaths , Covid 19 Vaccination , Who Investigation , Who Scientist , Ho क ज च ,

© 2025 Vimarsana