वर्ष 2019 के मुकाबले 2021 की पहली तिमाही में भारत से अमेरिका को निर्यात (Export to USA from India) 20 फीसदी से अधिक बढ़ा है। तब भी निर्यातकों (Exporters) को इससे लाभ नहीं हो रहा है। इसकी वजह है भारत और अमेरिका रूट पर माल ढुलाई भाड़ा (Freight Rate) में भारी बढ़ोतरी। स्थिति यह हो गई है कि सामान की कुल कीमत के मुकाबले 80 फीसदी तक माल भाड़ा चुकाना पड़ रहा है।