PM Ujjwala Yojana 2.0: World Biofuel Day: second phase start

PM Ujjwala Yojana 2.0: World Biofuel Day: second phase started today 10th august : आज से मोदी सरकार शुरू किया पीएम उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण

World Biofuel Day: आज पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण (PM Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत की। आज ही के दिन विश्व बायोफ्यूल दिवस भी है और पीएम मोदी ने इस मौके पर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार तेजी से बायोफ्यूल का इस्तेमाल करने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। पेट्रोल में 10 फीसदी तक इथेनॉल मिलाने के स्तर के बेहद करीब भी हम पहुंच चुके हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल जो अधिकतर लोगों के मन में उठ रहा है कि आखिर बायोफ्यूल क्या है और सरकार इस पर इतना जोर क्यों दे रही है?

Related Keywords

China , Australia , India , Canada , Brazil , Chinese , , Ujjwala Plan , Bio Fuel , Fuel Mix , व श ब य फ ल द वस , World Biofuel Day , Hat Is Biofuel , Ypes Of Biofuel , Pm Ujjwala Yojana 2 0 , Lpg Gas Connection , Enefits Of Biofuel , Usiness Dictionary News , Usiness Dictionary News In Hindi , Atest Business Dictionary News , Usiness Dictionary Headlines , சீனா , ஆஸ்திரேலியா , இந்தியா , கனடா , பிரேசில் , சீன , உயிர் எரிபொருள் , எரிபொருள் கலவை ,

© 2025 Vimarsana