World Biofuel Day: आज पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण (PM Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत की। आज ही के दिन विश्व बायोफ्यूल दिवस भी है और पीएम मोदी ने इस मौके पर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार तेजी से बायोफ्यूल का इस्तेमाल करने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। पेट्रोल में 10 फीसदी तक इथेनॉल मिलाने के स्तर के बेहद करीब भी हम पहुंच चुके हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल जो अधिकतर लोगों के मन में उठ रहा है कि आखिर बायोफ्यूल क्या है और सरकार इस पर इतना जोर क्यों दे रही है?