Live Breaking News & Updates on Who is disha ravi

Stay informed with the latest breaking news from Who is disha ravi on our comprehensive webpage. Get up-to-the-minute updates on local events, politics, business, entertainment, and more. Our dedicated team of journalists delivers timely and reliable news, ensuring you're always in the know. Discover firsthand accounts, expert analysis, and exclusive interviews, all in one convenient destination. Don't miss a beat — visit our webpage for real-time breaking news in Who is disha ravi and stay connected to the pulse of your community

Your Weekend Planner Feb 26: Einstein Chacha in Baghpat brawl, The Girl on the Train


Your Weekend Planner Feb 26: Einstein Chacha in Baghpat brawl, The Girl on the Train
Your Weekend Planner Feb 26: Einstein Chacha in Baghpat brawl, The Girl on the Train
Pawri is passe. This week it was Einstein chacha all along. And then there is Parineeti Chopra's The Girl On The Train.
advertisement
UPDATED: February 27, 2021 08:18 IST
From Baghpat's Einstein Chacha to Parineeti Chopra in The Girl on the Train, everything that made headlines.
Dear Reader,
Do you love chaat? Well, most of us swear by that quintessential Indian street food that we've had little of in these Covid times. Unless they come riding pillion on a Zomato bike. But our Einstein Chacha from Baghpat loves his chaat so much that it resulted in probably the biggest fight on Baghpat streets in recent times. You can follow the updates on Chacha's orange hair and the street fight here.

Georgia , United-states , Dubai , Dubayy , United-arab-emirates , Brazil , China , Boston , Massachusetts , California , Bangalore , Karnataka

'Creating Toolkit Not An Offence': Big Statements By Court As Disha Ravi Walks Out Of Jail


‘Creating Toolkit Not An Offence’: Big Statements By Court As Disha Ravi Walks Out Of Jail
Additional Sessions Judge Dharmender Rana, who granted relief to Ravi on a personal bond of Rs one lakh and two sureties of like amount, noted that the accused had absolutely no criminal antecedents.
File Photo
Outlook Web Bureau
2021-02-24T08:00:55+05:30
‘Creating Toolkit Not An Offence’: Big Statements By Court As Disha Ravi Walks Out Of Jail
outlookindia.com
2021-02-24T08:04:48+05:30
Also read
Delhi’s Patiala Court told police that “creating a WhatsApp group or being editor of an innocuous Toolkit is not an offence.” Disha Ravi granted bail to 22-year-old climate activist Disha Ravi after she spent 10 days in police custody since February 13. On Tuesday, Disha Ravi walked out of Delhi’s Tihar jail on the condition that she cooperates with the ongoing investigations and joins the probe as and when summoned. 

Tihar , Uttar-pradesh , India , Patiala , Punjab , Delhi , Mumbai , Maharashtra , Bengaluru , Karnataka , Disha-ravi , Nikita-jacob

Greta Thunberg toolkit: Delhi women's panel raises concern on police action, sends notice


Updated Feb 16, 2021 · 05:05 pm
A file photo of Delhi Commission for Women chief Swati Maliwal.
|
IANS
Delhi Commission for Women Chairperson Swati Maliwal on Tuesday sent a notice to the Delhi Police, seeking information on the arrest of 22-year old climate activist Disha Ravi from Bengaluru. The women’s panel asked the police to reply by February 19.
The letter, addressed to the Deputy Commissioner of Police of the Cyber Crime cell of the Delhi Police, cited media reports that said Ravi was brought to Delhi from Bengaluru without her parents being informed. It further said that she was brought to the national Capital without being presented before a court in Bengaluru for a transit remand, and was thereafter presented in a Delhi court without a lawyer of her choice.

India , Sweden , Delhi , Bengaluru , Karnataka , Swedish , Disha-ravi , Greta-thunberg , Delhi-police , Police-of-the-cyber-crime , Delhi-high-court , Delhi-commission

Who is Disha Ravi? 22-year-old activist linked to Greta Thunberg

Disha Ravi, a 21-year-old climate activist shot to fame on Sunday after she was arrested on charges of sharing a toolkit on the social media related to the farmers' protest.

United-kingdom , Delhi , India , Bengaluru , Karnataka , New-delhi , British , Disha-ravi , Greta-thunberg , Diha-ravi , Google , Khalistani-poetic-justice-foundation

Delhi CM Arvind Kejriwal Calls Disha Ravi's Arrest An 'unprecedented Attack On Democracy'


Delhi CM Arvind Kejriwal calls Disha Ravi's arrest an 'unprecedented attack on Democracy'
Reacting on Disha Ravi’s arrest, Arvind Kejriwal said supporting farmers is “not a crime”.
Delhi Chief Minister Chief Minister Arvind Kejriwal (File image)
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal called the arrest of climate activist Disha Ravi “an unprecedented attack on Democracy”.
A Cyber Cell team of the Delhi Police arrested Ravi from Bengaluru on February 13 for allegedly sharing with Greta Thunberg the "toolkit" related to the farmer's protest against the Centre's three agri reform laws. She was produced before a Delhi court on February 14 and remanded to police custody for five days

Bengaluru , Karnataka , India , Delhi , Arvind-kejriwal-arvindkejriwal , Disha-ravi , Greta-thunberg , Arvind-kejriwal , Google , Delhi-police , Bachelor-of-business-administration , Twitter

Toolkit case: Disha Ravi first to be arrested, more to come say Delhi Police

The Delhi Police told a court that the arrest of Disha Ravi, one of the editors of toolkit used by Greta Thunberg was the first in the case. The police said that Disha have allegedly edited the toolkit on February 3 and many others are involved in the matter.

Delhi , India , Mumbai , Maharashtra , New-delhi , Disha-ravi , Greta-thunberg , Vicky-nanjappa , Mo-dhaliwal , Delhi-police , Khalistani-poetic-justice-foundation , Cypad-delhi-police

'Shocking, unwarranted harassment': Congress leaders condemn activist Disha Ravi's arrest in Toolkit case

Congress leaders expressed their solidarity with 21-year-old climate activist from Bengaluru Disha Ravi, who was arrested by Delhi Police and sent to police custody for allegedly editing and disseminating the "toolkit" on social media.

Delhi , India , Who-is-disha-ravi , Toolkit , Shashi-tharoor , Police-custody , P-chidambaram , Jairam-ramesh , Disha-ravi , Delhi-police , Congress-leaders

Toolkit Case Delhi Police Arrest Disha Ravi Court Issue Non Bailable Warrant Against Nikita Jacob Shantanu Know Who Are They - टूलकिट मामले में खुलासा: ट्रैक्टर रैली से पहले दिशा और निकिता ने धालीवाल के साथ की थी बैठक, ये था प्लान


ख़बर सुनें
दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में 21 साल की जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को रविवार को बंगलूरू से गिरफ्तार किया। अब इसी मामले में दिल्ली की एक अदालत ने कार्यकर्ता-वकील निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट किया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है और इनकी लोकेशन मिलते ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसी बीच, टूलकिट मामले में एक और अहम खुलासा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि दिशा और निकिता ने जूम पर खालिस्तानी समर्थक और पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के संस्थापक मो धालीवाल के साथ बैठक की थी। इसका मकसद 26 जनवरी के मौके पर ट्विटर पर भारी जन समर्थन जुटाना था। बता दें कि किसानों का समर्थन करते हुए बीते दिनों ग्रेटा थनबर्ग ने एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक टूलकिट शेयर की थी। हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था। इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने तीनों पर शिंकजा कसा है।
ऐसे में जानिए कौन हैं ये तीनों-
कौन हैं निकिता जैकब
निकिता जैकब एक कार्यकर्ता और वकील हैं। टूलकिट विवाद छिड़ने पर निकिता ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था। ऐसा दावा किया जा रहा कि निकिता ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर खुद का परिचय बंबई उच्च न्यायालय की वकील, पर्यावरणविद और आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े होने के तौर पर दिया था। नई प्रोफाइल में उन्होंने आप से जुड़े होने की बात हटा दी है।
 
एक यूजर विजय पटेल ने दावा किया है कि निकिता ने 30 जनवरी, 2021 को 'सॉलिडेरिटी विद इंडियन फार्मर्स' के नाम से एक डॉक्युमेंट तैयार किया था। ऐसा दावा किया गया है कि उनका इंस्टाग्राम पर न्यूज इनफ्यूज नाम से एक अकाउंट है जिसके जरिए वे प्रोपेगैंडा फैलाती रहती हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बंबई उच्च न्यायालय की वकील टूलकिट विवाद में अपना नाम आने के बाद से फरार हैं। वह भारत विरोधी अभियानों में भाग लिया करती थीं। पुलिस का आरोप है कि धालीवाल संग उनकी जूम पर हुई बैठक में एक योजना तैयार की गई थी।
कोई भी आसानी से प्रभावित कर सकता है: निकिता
निकिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वेबसाइट का लिंक साझा किया है। वेबसाइट पर अपना परिचय देते हुए उन्होंने खुद को वकील बताया है। उन्होंने लिखा है कि वे सामाजिक न्याय और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करती रहती हैं। वेबसाइट के अनुसार, निकिता सही के पक्ष में खड़ा होना चाहती हैं लेकिन आखिर में वो अनचाहे गलती कर बैठती हैं। उनका कहना है कि कोई भी उन्हें आसानी से प्रभावित कर सकता है। निकिता का कहना है कि वे लेखक, गायिका और वॉइस आर्टिस्ट बनना चाहती हैं। वे फोटोग्राफी कर लेती हैं और खाना भी बना लेती हैं।
कौन हैं दिशा रवि
नार्थ बंगलूरू के सोलादेवना हल्ली इलाके की रहने वाली व जलवायु कार्यकर्ता दिशा ने माउंट कार्मल कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की है। इस समय वह गुड माइल्क कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के समय वह अपने घर में ही काम कर रही थीं। दिशा रवि के पिता मैसूर में एक एथलेटिक कोच हैं और मां एक गृहिणी हैं। दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर बंगलूरू पुलिस को जानकारी दी। 
दिल्ली की एक अदालत ने दिशा को पांच दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। वे 'फ्राइडे फॉर फ्यूचर' नाम के अभियान की संस्थापक हैं। वे माउंट कार्मल कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। वोग मैग्जीन ने पर्यावरण संकट को मुख्यधारा में लाने वाले दुनिया के चार अहम अश्वेत कार्यकर्ताओं की सूची में दिशा को शामिल किया था। वे न्यूज पोर्टल सहित सोशल मीडिया पर नियमित रूप से कॉलम लिखती रहती हैं और युवाओं और किशोर कार्यकर्ताओं के लिए जलवायु से संबंधित फोरम का संचालन करती हैं।
पुलिस ने जब्त किया दिशा का लैपटॉप और मोबाइल
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिशा रवि का लैपटॉप और मोबाइल आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वह इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के संपर्क में थीं या नहीं। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने गूगल और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों से 'टूलकिट' बनाने वालों से जुड़े ईमेल आईडी, डोमेन यूआरएल और कुछ सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देने को कहा था। जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने इस टूलकिट को किसानों के समर्थन में किए ट्वीट के साथ साझा किया था।
इस वजह से जलवायु कार्यकर्ता बनीं दिशा
रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा के परिवार का घर बाढ़ की चपेट में आ गया था। दिशा ने इसके कारण तलाशने शुरू किए। साथ ही उनका कहना है कि इस तरह की त्रासदी के लिए राजनेताओं की जवाबदेही तय की जानी चाहिए। जलवायु कार्यकर्ता का मानना है कि बाढ़, भारी बारिश से होने वाली तबाही के लिए सीधे तौर पर राजनेता जिम्मेदार हैं क्योंकि वे 'ढीले कदम' ही उठाते रहे हैं।
धालीवाल ने अपने सहयोगी के जरिए किया था निकिता से संपर्क
निकिता जैकब ने बंबई उच्च न्यायालय में गैर-जमानती वारंट के खिलाफ ट्रांजिट बेल की अर्जी दायर की है। कल इस मामले की सुनवाई हो सकती है। टूलकिट की साजिश को लेकर सूत्रों ने कहा, 'चार दिन पहले स्पेशल सेल की टीम निकिता जैकब के घर गई थी। उनके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जांच की गई।
दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वे उनसे पूछताछ करने के लिए फिर आएंगे, लेकिन दोबारा पहुंचने पर वह गायब थीं।' पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के संस्थापक मो धालीवाल ने अपने सहयोगी पुनीत के जरिए निकिता जैकब से संपर्क किया था। इसके बाद धालीवाल, निकिता, दिशा और अन्य लोगों ने गणतंत्र दिवस से पहले जूम पर बैठक की थी। इस बैठक का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के मुद्दे पर ट्विटर पर जन समर्थन जुटाना था।
शांतनु
शांतनु भी एक कार्यकर्ता हैं। उनके खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस फिलहाल उनकी तलाश कर रही है।
टूलकिट में क्या था
टूलकिट में बताया गया था किसान आंदोलन में सोशल मीडिया पर समर्थन कैसे जुटाया जाए। हैशटैग का इस्तेमाल किस तरह से किया जाए और प्रदर्शन के दौरान क्या किया जाए और क्या नहीं, सब जानकारी इसमें मौजूद थी। तीन फरवरी को कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों का समर्थंन करते हुए इस टूलकिट को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बाद में इस टूलकिट को सोशल मीडिया ने प्रतिबंधित कर उसे डिलीट कर दिया था।
दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में 21 साल की जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को रविवार को बंगलूरू से गिरफ्तार किया। अब इसी मामले में दिल्ली की एक अदालत ने कार्यकर्ता-वकील निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट किया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है और इनकी लोकेशन मिलते ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
इसी बीच, टूलकिट मामले में एक और अहम खुलासा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि दिशा और निकिता ने जूम पर खालिस्तानी समर्थक और पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के संस्थापक मो धालीवाल के साथ बैठक की थी। इसका मकसद 26 जनवरी के मौके पर ट्विटर पर भारी जन समर्थन जुटाना था। बता दें कि किसानों का समर्थन करते हुए बीते दिनों ग्रेटा थनबर्ग ने एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक टूलकिट शेयर की थी। हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था। इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने तीनों पर शिंकजा कसा है।
ऐसे में जानिए कौन हैं ये तीनों-
कौन हैं निकिता जैकब
निकिता जैकब एक कार्यकर्ता और वकील हैं। टूलकिट विवाद छिड़ने पर निकिता ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था। ऐसा दावा किया जा रहा कि निकिता ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर खुद का परिचय बंबई उच्च न्यायालय की वकील, पर्यावरणविद और आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े होने के तौर पर दिया था। नई प्रोफाइल में उन्होंने आप से जुड़े होने की बात हटा दी है।
 
एक यूजर विजय पटेल ने दावा किया है कि निकिता ने 30 जनवरी, 2021 को 'सॉलिडेरिटी विद इंडियन फार्मर्स' के नाम से एक डॉक्युमेंट तैयार किया था। ऐसा दावा किया गया है कि उनका इंस्टाग्राम पर न्यूज इनफ्यूज नाम से एक अकाउंट है जिसके जरिए वे प्रोपेगैंडा फैलाती रहती हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बंबई उच्च न्यायालय की वकील टूलकिट विवाद में अपना नाम आने के बाद से फरार हैं। वह भारत विरोधी अभियानों में भाग लिया करती थीं। पुलिस का आरोप है कि धालीवाल संग उनकी जूम पर हुई बैठक में एक योजना तैयार की गई थी।
कोई भी आसानी से प्रभावित कर सकता है: निकिता
निकिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वेबसाइट का लिंक साझा किया है। वेबसाइट पर अपना परिचय देते हुए उन्होंने खुद को वकील बताया है। उन्होंने लिखा है कि वे सामाजिक न्याय और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करती रहती हैं। वेबसाइट के अनुसार, निकिता सही के पक्ष में खड़ा होना चाहती हैं लेकिन आखिर में वो अनचाहे गलती कर बैठती हैं। उनका कहना है कि कोई भी उन्हें आसानी से प्रभावित कर सकता है। निकिता का कहना है कि वे लेखक, गायिका और वॉइस आर्टिस्ट बनना चाहती हैं। वे फोटोग्राफी कर लेती हैं और खाना भी बना लेती हैं।
कौन हैं दिशा रवि
नार्थ बंगलूरू के सोलादेवना हल्ली इलाके की रहने वाली व जलवायु कार्यकर्ता दिशा ने माउंट कार्मल कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की है। इस समय वह गुड माइल्क कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के समय वह अपने घर में ही काम कर रही थीं। दिशा रवि के पिता मैसूर में एक एथलेटिक कोच हैं और मां एक गृहिणी हैं। दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर बंगलूरू पुलिस को जानकारी दी। 
फ्राइडे फॉर फ्यूचर की संस्थापक हैं दिशा
दिल्ली की एक अदालत ने दिशा को पांच दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। वे 'फ्राइडे फॉर फ्यूचर' नाम के अभियान की संस्थापक हैं। वे माउंट कार्मल कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। वोग मैग्जीन ने पर्यावरण संकट को मुख्यधारा में लाने वाले दुनिया के चार अहम अश्वेत कार्यकर्ताओं की सूची में दिशा को शामिल किया था। वे न्यूज पोर्टल सहित सोशल मीडिया पर नियमित रूप से कॉलम लिखती रहती हैं और युवाओं और किशोर कार्यकर्ताओं के लिए जलवायु से संबंधित फोरम का संचालन करती हैं।
पुलिस ने जब्त किया दिशा का लैपटॉप और मोबाइल
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिशा रवि का लैपटॉप और मोबाइल आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वह इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के संपर्क में थीं या नहीं। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने गूगल और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों से 'टूलकिट' बनाने वालों से जुड़े ईमेल आईडी, डोमेन यूआरएल और कुछ सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देने को कहा था। जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने इस टूलकिट को किसानों के समर्थन में किए ट्वीट के साथ साझा किया था।
इस वजह से जलवायु कार्यकर्ता बनीं दिशा
रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा के परिवार का घर बाढ़ की चपेट में आ गया था। दिशा ने इसके कारण तलाशने शुरू किए। साथ ही उनका कहना है कि इस तरह की त्रासदी के लिए राजनेताओं की जवाबदेही तय की जानी चाहिए। जलवायु कार्यकर्ता का मानना है कि बाढ़, भारी बारिश से होने वाली तबाही के लिए सीधे तौर पर राजनेता जिम्मेदार हैं क्योंकि वे 'ढीले कदम' ही उठाते रहे हैं।
धालीवाल ने अपने सहयोगी के जरिए किया था निकिता से संपर्क
निकिता जैकब ने बंबई उच्च न्यायालय में गैर-जमानती वारंट के खिलाफ ट्रांजिट बेल की अर्जी दायर की है। कल इस मामले की सुनवाई हो सकती है। टूलकिट की साजिश को लेकर सूत्रों ने कहा, 'चार दिन पहले स्पेशल सेल की टीम निकिता जैकब के घर गई थी। उनके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जांच की गई।
दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वे उनसे पूछताछ करने के लिए फिर आएंगे, लेकिन दोबारा पहुंचने पर वह गायब थीं।' पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के संस्थापक मो धालीवाल ने अपने सहयोगी पुनीत के जरिए निकिता जैकब से संपर्क किया था। इसके बाद धालीवाल, निकिता, दिशा और अन्य लोगों ने गणतंत्र दिवस से पहले जूम पर बैठक की थी। इस बैठक का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के मुद्दे पर ट्विटर पर जन समर्थन जुटाना था।
शांतनु
शांतनु भी एक कार्यकर्ता हैं। उनके खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस फिलहाल उनकी तलाश कर रही है।
टूलकिट में क्या था
टूलकिट में बताया गया था किसान आंदोलन में सोशल मीडिया पर समर्थन कैसे जुटाया जाए। हैशटैग का इस्तेमाल किस तरह से किया जाए और प्रदर्शन के दौरान क्या किया जाए और क्या नहीं, सब जानकारी इसमें मौजूद थी। तीन फरवरी को कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों का समर्थंन करते हुए इस टूलकिट को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बाद में इस टूलकिट को सोशल मीडिया ने प्रतिबंधित कर उसे डिलीट कर दिया था।
विज्ञापन

Toolkit-case , Arrest , Shantanu , Toolkit-controversy , Activists , Non-bailable-warrant , Activist-lawyer , Bombay-high-court , Absconding , ट-लक-म-मल , द-ल-प-स

Who is Disha Ravi, the 21-year-old climate activist arrested in Greta Thunberg 'toolkit' case?

Disha Ravi, arrested by Delhi Police in toolkit case, is one of the founding members of a group named 'Fridays For Future India', a movement started by climate activist Greta Thunberg.

Bengaluru , Karnataka , India , Delhi , Disha-ravi , Greta-thunberg , Google , Delhi-police , Khalistani-poetic-justice-foundation , Bachelor-of-business-administration , Twitter , Delhi-police-special-cell

Disha Ravi, Nikita Jacob, Shantanu created toolkit: Delhi Police

Climate activist Disha Ravi and lawyer along with Nikita Jacob created the toolkit related to the farmers’ protest against the Modi government’s three farm laws, Delhi Police said on Monday. According to Prem Nath, Joint CP Cyber Cell, said that many screenshots of the toolkit were available on ope

Delhi , India , Mumbai , Maharashtra , Bengaluru , Karnataka , Canada , Canadian , Disha-ravi , Nikita-jacob , Prem-nath , Greta-thunberg