Delta Variant Covid: corona delta new variant news today : &

Delta Variant Covid: corona delta new variant news today : डेल्टा से अधिक संक्रामक हो सकता है इसका नया वेरिएंट, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट


corona cases in india more virulent variant of delta fuels cocktail-resistance fear
डेल्टा से अधिक संक्रामक हो सकता है इसका नया वेरिएंट, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
Anil Kumar | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated: 14 Jun 2021, 09:20:00 AM
Subscribe
कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट से अब नई मुसीबत के संकेत मिल रहे हैं। एक्सपर्ट इस बात की आशंका जता रहे हैं कि यह इसका नया वेरिएंट AY.1 या डेल्टा+ अधिक खतरनाक हो सकता है। जानते हैं कि एक्सपर्ट इस नए वेरिएंट के बारे में क्या आशंका जता रहे हैं।
 
कोरोना वायरस के नेपाल में मिले वेरिएंट से सहमी दुनिया, वैक्‍सीन भी होगी फेल!
Subscribe
नई दिल्ली
भारत में पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट से अब नई मुसीबत के संकेत मिल रहे हैं। एक्सपर्ट इस बात की आशंका जता रहे हैं कि यह इसका नया वेरिएंट AY.1 या डेल्टा+ अधिक खतरनाक हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह नया वेरिएंट इतना खतरनाक है कि यह संक्रमण के इलाज में प्रस्तावित मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल को भी मात दे सकता है।
नए म्यूटेशन K417N का पता लगा
यूके सरकार के हेल्थ एंड सोशल केयर डिपार्टमेंट की एक कार्यकारी एजेंसी पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के अनुसार, 63 जीनोम डेल्टा के साथ नए म्यूटेशन K417N का पता चला है। इसकी पहचान वैश्विक विज्ञान पहल GISAID की तरफ से की गई है। पिछले शुक्रवार तक अपडेट किए गए कोविड -19 वेरिएंट पर अपनी नवीनतम रिपोर्ट में, भारत ने 7 जून तक डेल्टा + के छह मामले दर्ज किए थे।
इससे पहले ऐसा ही वैरिएंट यूरोप में पाया गया था
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड की रिपोर्ट में कहा गया है कि डेल्टा-एवाई.1 नए वेरिएंट का पता डेल्टा वैरिएंट की रेगुलर स्कैनिंग के जरिये चला। रिपोर्ट में बताया गया कि बहुत कम संख्या में ज्ञात सिक्वेंस ने स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन K417N प्राप्त कर लिया था। वैज्ञानिकों ने कहा कि इस तरह का सिक्वेंस इससे पहले मार्च के अंत में यूरोप में पाया गया था।
मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के खिलाफ प्रतिरोध
दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के क्लिनिकल और कम्प्यूटेशनल बायोलॉजिस्ट डॉ. विनोद सकारिया ने कहा कि K417N के बारे में खास बात है कि यह मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कासिरिविमैब और इमदेविमाब के प्रतिरोध करता है। एंटीबॉडी का इस कॉकटेल को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन से देश में वायरस के खिलाफ इलाज में इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी है।
वैक्सीन के असर को कम करने की थी रिपोर्ट
स्कारिया ने कहा कि यूरोप, एशिया और अमेरिका के 127 सीक्वेंस अब पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हैं। स्कारिया ने बताया कि दुनिया भर में अब उपलब्ध कई जीनोम AY.1 या B.1.617.2.1 लाइनेज का हिस्सा थे। इससे पहले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक एंड इंटीग्रेटिव बायॉलजी ने मिलकर एक स्टडी की थी जिसमें पता चला था कि डेल्टा वेरियेंट संक्रमण रोकने के लिहाज से वैक्सीन के असर को कम कर देता है। हालांकि, उनकी स्टडी में यह भी कहा गया है कि वैक्सीन फिर भी कोरोना के खिलाफ काफी कारगर है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Delhi , India , United Kingdom , , Health End Social Care Department , Delhia Institute , Public Health England , Globals Initiative , New Delhi India , End Biology , Emergency Use , Lockdown News , Eltab 1 617 2 , Delta Variant Of Covid 19 , Delta Variant Covid , Delta Variant , Coronavirus India , Coronavirus , Corona Vaccine In India , Orona Cases In India , Black Fungus Cases In India , Ndia News , Ndia News In Hindi , Latest India News , Ndia Headlines , டெல்ஹி , இந்தியா , ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் , பொது ஆரோக்கியம் இங்கிலாந்து , புதியது டெல்ஹி இந்தியா , அவசரம் பயன்பாடு , முடக்குதல் செய்தி ,

© 2025 Vimarsana