NBT Sign In / Sign Up Explained : 1830 से 2021 तक... इस तरह दो सौ वर्षों से ग्रेट गेम का शिकार है अफगानिस्तान Authored by Afghanistan - Taliban News : मध्य एशियाई आक्रमणकारियों के पैरों तलों कुचले जाने से लेकर पश्चिमी देशों के ग्रेट गेम तक... अफगानिस्तान की किस्मत ही कुछ ऐसी रही कि वो हमेशा शांति के लिए तरसता रहा। अब जब अमेरिकी सेना की वापसी हो गई तो वहां ग्रेट गेम के नए अध्याय का आरंभ हो चुका है।