Opinion News in Hindi: युद्ध को खत्म करने के वादे पर 2016 में डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए थे। उससे आठ वर्ष पहले बराक ओबामा भी इसे खत्म करने के वादे पर चुनाव जीते थे। इसे खत्म करने का वादा करते हुए पिछले वर्ष बाइडन भी राष्ट्रपति चुने गए थे। अमरीकी जनता एक दशक से ज्यादा समय से यही चाहती भी थी।