नई दिल्लीभारत में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। वहीं, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली जैसे यूरोपीय देशों में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की तीसरी लहर तो दूसरी लहर के मुकाबले अधिक खतरनाक दिखाई दे रही है। भारत में भी एक्सपर्ट तीसरी लहर को लेकर चिंता जता चुके हैं। मशहूर कार्डियक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी ने देश में कोरोना से तीसरी लहर से बचाव के लिए सात कदम बताए हैं।