आज सुबह-सुबह 4 आम लोग अतंरिक्ष की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। ये लोग अगले तीन दिन अंतरिक्ष में ही रहेंगे। अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने ये मिशन लॉन्च किया है। भारतीय समयानुसार सुबह 5:33 बजे मिशन की शुरुआत हुई। नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से फॉल्कन-9 रॉकेट की लॉन्चिंग हुई। इसके करीब 12 मिनट बाद ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग हो गया। | Elon Musk Spacex Mission Latest News and Updates On World’s First All-Civilian Mission To Orbit समझते हैं, ये मिशन क्या है? क्रू में कौन-कौन शामिल है? उनका सिलेक्शन कैसे किया गया है? पूरा मिशन कितना खास है? और मिशन का उद्देश्य क्या है? ...