दलितों के उत्थान के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हमेशा से प्रयासरत थे। उनकी कोशिश का ही नतीजा था कि 1909 में भारत सरकार अधिनियम के तहत अछूत समाज के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया। 16 अगस्त 1932 को ब्रिटिश सरकार ने कम्युनल अवॉर्ड की शुरुआत की। इसमें दलितों के साथ-साथ कई समुदायों को भी अलग निर्वाचन क्षेत्र का अधिकार मिला। इसके साथ ही दलितों को 2 वोट का अधिकार भी मिला। दो वोट के अधिकार के मुताबिक द... | Today History Aaj Ka Itihas (आज का इतिहास) Bharat Mein Aaj Ka Itihaas | What Is The Significance Of Today? What Famous Thing
Happened On This Day In history; 4 अगस्त 1932 में ब्रिटिश सरकार ने दलितों को दो वोट का अधिकार दिया। 24 सितंबर 1932 को पुणे की यरवदा जेल में गांधी-अंबेडकर के बीच इसे खत्म करने के लिए समझौता हुआ।