मेलबर्न। पेंटागन के अनआइडेंटिफाइड एरियल फेनोमेना (यूएपी) टास्क फोर्स की ओर से इस महीने के अंत में जारी की जाने वाली एक अवर्गीकृत रिपोर्ट की सामग्री को लेकर एलियंस के होने और न होने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। दस्तावेज25 जून को आने की उम्मीद है। माना जाता है कि इस दस्तावेज के जरिए इस बात का विस्तार से पता चल सकेगा कि अमेरिकी सरकार यूएपी या अधिक लोकप्रिय शब्द यूएफओ के बारे में क्या जानती है।