Live Breaking News & Updates on Kargil victory

Stay informed with the latest breaking news from Kargil victory on our comprehensive webpage. Get up-to-the-minute updates on local events, politics, business, entertainment, and more. Our dedicated team of journalists delivers timely and reliable news, ensuring you're always in the know. Discover firsthand accounts, expert analysis, and exclusive interviews, all in one convenient destination. Don't miss a beat — visit our webpage for real-time breaking news in Kargil victory and stay connected to the pulse of your community

Kargil Victory Flame reaches Pulwama - Jammu Kashmir Latest News | Tourism

Excelsior Correspondent SRINAGAR, June 29: Kargil Victory Flame reached Shar-e-Shali in District Pulwama. Kargil Victory Flame is passing through the districts of Budgam and Pulwama in South Kashmir on its way to the Kargil War Memorial at Drass. Continuing the journey, surging with pride, the Flame reached Shar-e-Shali. The Victory Flame was received by senior officers and veterans of the Indian Army. In remembrance of war heroes and bravehearts of Kargil war, wreaths were laid by the veterans and serving […]

Pulwama , Jammu-and-kashmir , India , Kargil , Kashmir , Indian-army , Kargil-victory , Kargil-victory-flame , Victory-flame , South-kashmir , Kargil-war-memorial

Dwarka: Kargil hero pens book to give real account of war to youth

Col Tyagi's detail in the books makes you transport to the battlefield of Kargil

Jammu , Jammu-and-kashmir , India , Pulwama , Kashmir , Kanpur , Uttar-pradesh , Tiger-hill , West-bengal , Kargil , Dwarka , Gujarat

Mirabai's silver medal can be converted into gold, hope from shooters in Olympics today, India-China commanders will meet for the 12th time to reduce tension | गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई का सिल्वर मेडल, ओलिंपिक में आज निशानेबाजों से उम्मीद, तनाव कम करने के लिए 12वीं बार मिलेंगे भारत-चीन के कमांडर


नमस्कार,
आज मंगलवार है, तारीख 27 July 2021; श्रावण मास, कृष्ण पक्ष और चतुर्थी तिथि
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत आएंगे, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाकात करेंगे।
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली की अदालत फैसला सुना सकती है, इस केस में कांग्रेस सांसद शशि थरूर मुख्य आरोपी हैं।
भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा, 1-0 से आगे चल रहा भारत इसे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. चीनी वेटलिफ्टर पर डोपिंग का शक, गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई का मेडल
टोक्यो ओलिंपिक में वेटलिफ्टिंग के मुकाबले में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पहले नंबर पर रहीं चीन की होउ जिहूई पर डोपिंग का शक है। उधर, मीराबाई चानू भारत लौट आई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की।
2. शूटिंग में सौरभ चौधरी और मनु भाकर से पदक की उम्मीद
ओलिंपिक में पहले दिन मेडल का खाता खुलने के बाद से भारत को पदक का इंतजार है। आज निशानेबाजों से मेडल की उम्मीद है। सबसे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम सौरभ चौधरी और मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा मुकाबले में उतरेंगे। इसके बाद 10 मीटर एयर राइफल में इलावेनिल वालारिवन-दिव्यांश सिंह पंवार और अंजुम मुद्गिल- दीपक कुमार निशाना लगाएंगे।
3. लद्दाख तनाव पर भारत-चीन के कमांडर 31 जुलाई को मिलेंगे
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए भारत-चीन के आर्मी कमांडर 31 जुलाई को 12वीं बार मिलेंगे। चीन ने पहले 26 जुलाई को बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने करगिल विजय दिवस की वजह से मीटिंग को किसी और दिन करने की मांग की थी। भारत गोगरा, हॉट स्प्रिंग और देसपांग में 900 किमी इलाके में जारी तनाव खत्म करना चाहता है।
4. कर्नाटक के CM येदियुरप्पा का इस्तीफा, कहा- हमेशा अग्नि परीक्षा से गुजरा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने वाले दिन ही पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के ऐलान के बाद येदियुरप्पा कहा कि मैं हमेशा अग्नि परीक्षा से गुजरा हूं। सूत्रों का कहना है कि नया मुख्यमंत्री लिंगायत समुदाय और विधायकों में से होगा। इस हिसाब से राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई और खनन मंत्री एमआर निरानी सबसे बड़े दावेदार हैं।
5. असम-मिजोरम बॉर्डर पर फायरिंग, असम पुलिस के 5 जवान मारे गए
असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद का मुद्दा अचानक भड़क गया। दोनों राज्यों की पुलिस और लोगों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। दोनों तरफ से पहले लाठियां चलीं, मामला बढ़ा तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बीच जमकर फायरिंग भी हुई। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया कि फायरिंग में असम के 5 जवानों की मौत हो गई है। एक SP घायल भी हुए हैं।
राहुल ट्रैक्टर से संसद पहुंचे
संसद का मानसून सेशन सोमवार को भी हंगामेदार रहा। लोकसभा और राज्यसभा में पेगासस जासूसी मामले और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया। इससे सदन की कार्यवाही लगातार स्थगित होती रही। आखिर में दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले राहुल गांधी कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे।
7. स्पायवेयर से सेना, रॉ और BSF के अफसरों की भी जासूसी हुई
पेगासस जासूसी केस में कुछ और बड़े नाम जुड़ गए हैं। द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, BSF के पूर्व DG केके शर्मा, ED के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के चीफ एडवाइजर वीके जैन की जासूसी की संभावना है। इनके अलावा RAW के एक पूर्व अधिकारी, PMO के जूनियर अधिकारी और 2 पूर्व आर्मी ऑफिसर के नाम भी लिस्ट में हैं।
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
पेगासस जासूसी केस की जांच के लिए ममता ने न्यायिक आयोग बनाया, बंगाल ऐसा करने वाला पहला राज्य
विजय माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट ने दिवालिया घोषित किया, भारतीय बैंकों को उसकी संपत्ति जब्त करने में आसानी होगी
TMC के लिए सर्वे करने अगरतला पहुंची थी प्रशांत किशोर की टीम, पुलिस ने होटल से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
27 जुलाई 1949 को दुनिया के पहले जेट विमान डी हैविलैंड कोमेट ने उड़ान भरी थी। इससे पहले के सभी विमानों में पिस्टन इंजन लगा होता था। उनकी स्पीड तो कम थी ही साथ ही वे आवाज भी बहुत ज्यादा करते थे। इस वजह से यात्रियों के लिए कम्फर्टेबल भी कम थे। डी हैविलैंड कोमेट को जेफ्री डी हैविलैंड ने डिजाइन किया था। विश्वयुद्ध से पहले ही जेफ्री यात्रियों के लिए जेट विमान बनाने के आइडिया पर काम कर रहे थे, लेकिन विश्वयुद्ध की वजह से ये मुमकिन नहीं हो सका।
और अब आज का विचार
नाउम्मीद महसूस न करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उठें और कुछ करें। अच्छी चीजों के होने का इंतजार न करें। - बराक ओबामा
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे...
खबरें और भी हैं...

Ladakh , Jammu-and-kashmir , India , Tokyo , Japan , United-kingdom , Chanu , Shaanxi , China , Delhi , Kargil , Chinese

The country weakened due to jawahar lal Nehru s desire to become a peacemaker the governor s comment on the former PM - नेहरू की शांतिदूत बनने की चाहत से कमजोर हुआ देश, पूर्व पीएम पर गवर्नर ने की टिप्पणी

The country weakened due to jawahar lal Nehru s desire to become a peacemaker the governor s comment on the former PM - नेहरू की शांतिदूत बनने की चाहत से कमजोर हुआ देश, पूर्व पीएम पर गवर्नर ने की टिप्पणी
livehindustan.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from livehindustan.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.

India , Lahore , Punjab , Pakistan , Kargil , Jammu-and-kashmir , Bihar-vajpayee , Atal-bihari-vajpayee , Ashok-chavan , Bhagat-singh-koshiyari , Krishna-advani , Initiativea-india

Bhgat Singh koshiyari says country weakened due to former pm jawaharlal nehru peacemaker policy

Bhgat Singh koshiyari says country weakened due to former pm jawaharlal nehru peacemaker policy
patrika.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from patrika.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.

India , Lahore , Punjab , Pakistan , Kargil , Jammu-and-kashmir , New-delhi , Delhi , Bihar-vajpayee , Ashok-chavan , Atal-bihari-vajpayee , Bhagat-singh-koshiyari

Kargil Vijay Diwas exclusive war revisit in 5 chapter and 15 graphics; Tiger Hill, Tololing, Indian Army | सटीक निशाने पर लगा था इंडियन एयरफोर्स का 'जुगाड़', फ्रांस के जेट में इजराइल के टार्गेटिंग पॉड्स लगाकर दागे देसी बम


Kargil Vijay Diwas Exclusive War Revisit In 5 Chapter And 15 Graphics; Tiger Hill, Tololing, Indian Army
मंडे मेगा स्टोरी:सटीक निशाने पर लगा था इंडियन एयरफोर्स का 'जुगाड़', फ्रांस के जेट में इजराइल के टार्गेटिंग पॉड्स लगाकर दागे देसी बम
2 घंटे पहलेलेखक: आदित्य द्विवेदी
कॉपी लिंक
17 हजार फीट की ऊंचाई पर दुश्मन डेरा जमाए बैठे थे। इंडियन आर्मी को वहां तक पहुंचने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में इंडियन एयरफोर्स ने एक मिशन प्लान किया- 'ऑपरेशन सफेद सागर'।
फ्रांस से खरीदे मिराज 2000 एयरक्राफ्ट पर इजराइल में मंगवाए इलेक्ट्रो ऑप्टिकल टार्गेटिंग पॉड्स लगाए गए। इनमें 1 हजार पाउंड के देसी बम लगाकर टाइगर हिल पर निशाना साधा गया। एयरफोर्स के इस जुगाड़ ने घुसपैठियों के बंकरों को तहस-नहस कर दिया। इससे इंडियन आर्मी के जांबाज जवानों को चोटियों पर कब्जा करने में मदद मिली।
3 मई 1999 को घुसपैठ की पहली सूचना मिली थी। करगिल से दुश्मन को भगाने के लिए आर्मी ने ऑपरेशन 'विजय' शुरू किया। सभी चोटियों पर कब्जा करने के बाद 26 जुलाई को इंडियन आर्मी ने औपचारिक रूप से युद्ध खत्म होने की घोषणा की। तभी से इस दिन को 'करगिल विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है। दो महीने से ज्यादा चली इस जंग में भारत के 527 सैनिक शहीद हुए।
करगिल विजय के 22 साल होने पर पेश है 5 चैप्टर और 15 ग्राफिक्स में इस जंग की रोमांचक दास्तां...
खबरें और भी हैं...

Tiger-hill , West-bengal , India , Kargil , Jammu-and-kashmir , France , Israel , Aditya-dwivedi , Indian-army , Indian-air-force , Mission-plan , A-indian-army

Shilpa Shetty Raj Kundra account | Dainik Bhaskar News Headlines; Shilpa Shetty account foreign fund India win in first T-20 | शिल्पा-कुंद्रा के खाते में फॉरेन फंडिंग की जांच, भारत ने पहले टी-20 में श्रीलंका को हराया, ओलिंपिक में मेरीकॉम प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं


नमस्कार,
आज सोमवार है, तारीख 26 जुलाई 2021; श्रावण मास, कृष्ण पक्ष और तृतीया तिथि
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
1. कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रही किसान संसद की कमान महिलाएं संभालेंगी।
2. करगिल विजय दिवस पर द्रास में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और CDS बिपिन रावत शामिल होंगे।
3. ओलिंपिक में भारत को शूटिंग में रहेगी मेडल की उम्मीद, टेबल-टेनिस, फेंसिंग और हॉकी के मुकाबले भी होंगे।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 जीता
भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 38 रनों से जीत लिया है। सूर्यकुमार की फिफ्टी और धवन के 46 रन की बदौलत इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 126 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।
2. IPL फेज-2 के मैच 19 सितंबर से UAE में होंगे
BCCI ने IPL फेज-2 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। IPL 2021 के बाकी बचे 31 मैच 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे। फेज-2 का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। कुल 31 मैच में से दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबु धाबी में 8 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान 7 डबल हेडर्स भी होंगे।
3. ओलिंपिक में मेरीकॉम, सिंधु, मणिका ने जीते मुकाबले
ओलिंपिक में भारत की बेटियों का शानदार खेल जारी है। रविवार को मुक्केबाजी में एमसी मेरीकॉम, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। पीवी सिंधु ने इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा को हराया। वहीं मनिका बत्रा ने 20वीं सीड यूक्रेन की खलाड़ी को हराया। मेरीकॉम ने डोमनिकन रिपब्लिक की गार्सिया हर्नांडेज को 4-1 से मात दी।
4. शिल्पा-कुंद्रा के जॉइंट अकाउंट में विदेश से आया पैसा
राज कुंद्रा के पोर्न रैकेट से जुड़े मामलों में सूत्रों का कहना है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के जॉइंट अकाउंट में विदेशों से पैसा आया था। इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जा रही है। ऐसे में राज कुंद्रा पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। ED कुंद्रा के खिलाफ कभी भी मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज कर सकता है।
5. एक्ट्रेस गहना खोलेंगी पोर्न इंडस्ट्री के राज
पोर्न फिल्म मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ समेत तीन लोगों को तलब किया है। हालांकि, गहना मुंबई में नहीं हैं इसलिए वे रविवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हो सकीं, लेकिन उनकी तरफ से बयान आया है कि वे पुलिस को उन सभी लड़कियों और लोगों के नाम बताने को तैयार हैं, जो पोर्न इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
6. राजस्थान का विवाद सुलझाने में जुटी कांग्रेस
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार और संगठन में फेरबदल की तैयारियां तेज हो गई हैं। पार्टी नेताओं ने फेरबदल के सभी फैसले हाईकमान पर छोड़ दिए हैं। वहीं प्रदेश प्रभारी अजय माकन 28 और 29 जुलाई को सभी विधायकों से चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि इस रायशुमारी के बाद मंत्रिमंडल विस्तार कर गहलोत और सचिन पायलट के बीच बैलेंस बनाया जाएगा।
7. हिमाचल में लैंडस्लाइड, 9 टूरिस्ट की मौत
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन के बाद पहाड़ी से चट्‌टानें इतनी तेजी से नीचे गिरीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया। चट्टानों में दबने से एक ट्रैवलर गाड़ी नदी में गिर गई। इस हादसे में 9 टूरिस्ट की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में 4 पर्यटक राजस्थान के, 2 छत्तीसगढ़ के और एक-एक महाराष्ट्र , वेस्ट दिल्ली और मोहाली के थे।
8. फोन का यूज मैसेजिंग के लिए कर रहे 59% बच्चे
नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने बच्चों के मोबाइल यूज करने पर एक स्टडी की है। इससे पता चला है कि 59.2% बच्चे स्मार्टफोन का इस्तेमाल मैसेजिंग ऐप्स के लिए करते हैं। सिर्फ 10.1% बच्चे ही ऑनलाइन लर्निंग या एजुकेशन के लिए स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं। 10 साल के 37.8% बच्चों का फेसबुक अकाउंट भी है।
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
1. कोरोना के बीच दिल्ली में आज से खुलेंगे सिनेमा-हॉल, खाने-पीने की चीजें थिएटर के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं
2. कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने पर आज खत्म होगा सस्पेंस, येदियुरप्पा बोले- CM रहूं या ना रहूं, BJP के लिए काम करता रहूंगा
3. प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, फैंस ओलिंपिक का मेडल समझ बैठे, बाद में दूर हुई गलतफहमी
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
1999 में आज के ही दिन भारतीय सेना ने करगिल के युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। भारत की इस जीत और सैनिकों की वीरता को याद करने के लिए हर साल इस दिन करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। करीब 2 महीने तक दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध चलता रहा। आखिरकार 26 जुलाई 1999 को भारत ने करगिल की आखिरी चोटी पर भी कब्जा कर लिया। इस युद्ध में 527 भारतीय जवान शहीद हुए और पाकिस्तान के भी करीब 3000 सैनिक मारे गए। हालांकि, पाकिस्तान केवल 357 सैनिकों के मरने का ही दावा करता है।
और अब आज का विचार
सफलता एक प्रक्रिया है। उस यात्रा के दौरान कभी-कभी आप पर पत्थर फेंके जाते हैं और आप उन्हें मील के पत्थर में बदल देते हैं। - सचिन तेंदुलकर
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे...
खबरें और भी हैं...

Dubai , Dubayy , United-arab-emirates , Karnataka , India , Sharjah , Ash-shariqah , Delhi , Kargil , Jammu-and-kashmir , Sri-lanka , Pakistan

India Pakistan Kargil War; Today History (Aaj Ka Itihas) 26 July | What Happened Today In History | करगिल में भारतीय सैनिकों के पराक्रम ने पाकिस्तान को भागने पर मजबूर किया, आज ही हुई थी करगिल पर हमारी विजय


India Pakistan Kargil War; Today History (Aaj Ka Itihas) 26 July | What Happened Today In History
आज का इतिहास:करगिल में भारतीय सैनिकों के पराक्रम ने पाकिस्तान को भागने पर मजबूर किया, आज ही हुई थी करगिल पर हमारी विजय
5 घंटे पहले
कॉपी लिंक
आज 26 जुलाई है। इसी दिन 1999 में भारतीय सेना ने करगिल के युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। भारत की इस जीत और सैनिकों की वीरता को याद करने के लिए हर साल इस दिन करगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने करगिल की ऊंची पहाड़ियों पर चुपचाप कब्जा कर अपने ठिकाने बना लिए थे। 8 मई 1999 को करगिल की आजम चौकी पर पाकिस्तान के करीब 12 जवानों ने कब्जा कर लिया था। इन पाकिस्तानी सैनिकों को एक भारतीय चरवाहे ने देख लिया था। इस चरवाहे ने भारतीय सेना के जवानों को पाकिस्तानी सैनिकों के घुसपैठ की सूचना दी। इस तरह भारत को पहली बार घुसपैठ की जानकारी मिली।
अभी तक भारत समझ रहा था कि थोड़े बहुत आतंकियों ने ही कश्मीर की घाटी पर कब्जा किया है, इसलिए भारत ने चंद सैनिकों को ही इन्हें खदेड़ने के लिए भेजा। जब भारतीय सेना पर अलग-अलग चोटियों से जवाबी हमले हुए तब पता चला कि ये एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।
तत्काल भारतीय रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने अपना रूस दौरा रद्द कर दिया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय की तैयारी शुरू की।
पाक सैनिक ऊंची पहाड़ियों पर बैठे थे, इस वजह से भारतीय सैनिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भारतीय जवानों ने दुश्मन की नजर से बचने के लिए रात में मुश्किल चढ़ाई की। शुरुआत में भारतीय सेना को इसी वजह से खासा नुकसान उठाना पड़ा।
करगिल की एक चोटी पर कब्जा करने के बाद जश्न मनाते भारतीय सैनिक।
इस युद्ध में वायुसेना और नौसेना की भी बड़ी भूमिका रही। वायुसेना ने मिग-29 और मिराज - 2000 विमानों के जरिए पाक सैनिकों पर बम बरसाए। इस दौरान पाकिस्तान ने हमारे दो लड़ाकू विमान मार गिराए थे जबकि एक क्रैश हो गया था।
नौसेना ने ऑपरेशन तलवार चलाया। इसके तहत कराची समेत कई पाक बंदरगाहों के रास्ते रोक दिए गए ताकि वह करगिल युद्ध के लिए जरूरी तेल व ईंधन की सप्लाई न कर सके। साथ ही भारत ने अरब सागर में अपने जहाजी बेड़े को लाकर पाकिस्तान के समुद्री व्यापार रास्ते को भी बंद कर दिया था।
इस युद्ध में एक निर्णायक मोड़ तब आया जब भारत ने बोफोर्स तोपों को भी युद्ध मैदान में उतारने का फैसला लिया। आसमान से वायुसेना का हमला और जमीन से बोफोर्स तोप के भारी-भरकम गोलों ने पाकिस्तानी सैनिकों को भागने पर मजबूर कर दिया।
करीब 2 महीने तक दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध चलता रहा। इस युद्ध में 527 भारतीय जवान शहीद हुए और पाकिस्तान के भी करीब 3000 सैनिक मारे गए। हालांकि, पाकिस्तान केवल 357 सैनिकों के मरने का ही दावा करता है।
आखिरकार 26 जुलाई 1999 को भारत ने करगिल के आखिरी चोटी पर भी कब्जा कर लिया। पाकिस्तान को इस युद्ध में मुंह की खानी पड़ी और भारत आज विजय दिवस मना रहा है।
1953: क्यूबा की क्रांति की शुरुआत
फिलहाल क्यूबा की जनता सड़कों पर उतरकर अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। हजारों लोग सड़कों पर आजादी देने और तानाशाही खत्म करने की मांग कर रहे हैं। क्यूबा में आज से ठीक 68 साल पहले भी इस तरह का एक हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसने क्यूबा की क्रांति को जन्म दिया।
1951 में फुल्गेन्सियो बतिस्ता क्यूबा के राष्ट्रपति बने। कहा जाता है कि वे अमेरिका के इशारों पर नाचते थे। उन्होंने क्यूबा के लोगों के हितों को नजरअंदाज किया और अमेरिका के हितों को प्राथमिकता दी। इस वजह से भ्रष्टाचार और असमानता से जूझ रही जनता में उनके खिलाफ विद्रोह पनप रहा था। इस विद्रोह की अगुवाई एक युवा क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो कर रहे थे।
26 जुलाई 1953 को फिदेल कास्त्रों ने अपने करीब 100 साथियों के साथ सैंटियागो डी क्यूबा में एक सैनिक बैरक पर हमला किया। हालांकि ये हमला पूरी तरह नाकाम रहा और सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन इस हमले ने क्यूबा की क्रांति को जन्म दे दिया था।
बतिस्ता शासन के तख्तापलट के बाद क्यूबा लौटते फिदेल कास्त्रो।
जेल से छूटने के बाद फिदेल दोबारा बतिस्ता शासन के खिलाफ विद्रोह में जुट गए। हालांकि इस बार ये अभियान मैक्सिको से चलाया जा रहा था। उन्होंने वहां एक छापामार संगठन बनाया। उनकी क्रांति का नारा था – “Patria o Muerte” यानी “मातृभूमि या मृत्‍यु” और इस पूरे आंदोलन को 26 जुलाई मूवमेंट नाम दिया गया।
1 जनवरी 1959 को इसी संगठन ने बतिस्ता शासन का तख्तापलट कर दिया और देश की सत्ता फिदेल कास्त्रो के हाथ में आ गई।
1945: ब्रिटेन के चुनावों में विंस्टन चर्चिल की हार
बात 1940 की है। दूसरा विश्वयुद्ध चल रहा था। जर्मनी सभी देशों पर हमले किए जा रहा था। जर्मनी के पोलैंड पर हमले के बाद ब्रिटेन में अफरातफरी का माहौल था। नेविल चैम्बरलेन को इस्तीफा देना पड़ा और उनकी जगह विंस्टन चर्चिल प्रधानमंत्री बने।
चर्चिल ने कमजोर वक्त में ब्रिटेन को फिर से नई ऊर्जा देने का काम किया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद जब उन्होंने पहली बार अपनी कैबिनेट को संबोधित किया तो इस दिन को टाइम मैगजीन ने दुनिया बदलने वाले दिनों की लिस्ट में शामिल किया।
तेहरान में 'बिग थ्री' कॉन्फ्रेंस के दौरान जोसेफ स्टालिन, फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट और विंस्टन चर्चिल।
1945 में ब्रिटेन में आम चुनाव होने थे। चर्चिल की लोकप्रियता अपने चरम पर थी। सभी को पूरा यकीन था कि चर्चिल दोबारा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनेंगे। 5 जुलाई 1945 को चुनाव हुए और आज ही के दिन नतीजे आए। नतीजों ने चर्चिल के साथ पूरी दुनिया को चौंका दिया। चर्चिल की कंजर्वेटिव पार्टी चुनाव हार गई। कंजर्वेटिव पार्टी को 197 सीटें ही मिलीं जबकि लेबर पार्टी को बहुमत से कई ज्यादा 393 सीटें मिलीं। क्लीमेंट एटली ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने।
26 जुलाई के दिन हुई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की कुछ जरूरी घटनाएं...
2016: डेमोक्रेटिक पार्टी ने हिलेरी क्लिंटन को अमेरिका के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया। अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार हुआ था जब किसी महिला को किसी बड़ी पार्टी ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था।
2009: विजय दिवस की वर्षगांठ पर भारत ने अपनी पहली न्यूक्लियर सबमरीन ‘अरिहंत’ को लॉन्च किया।
1982: कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट आई।
1965: मालदीव ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ।
1963: नासा ने दुनिया की पहली जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट सिंकोम-2 को लॉन्च किया।
1956: तुर्की के राष्ट्रपति अब्देल नासेर ने स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण कर दिया। ये फैसला इजराइल और अरब देशों के बीच युद्ध की वजह बना।
1908: अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI की स्थापना हुई।
खबरें और भी हैं...

Mexico , Germany , India , United-kingdom , Israel , Maldives , Tehran , Iran , Cuba , Russia , Poland , Turkey

Indian army guarding borders Jammu Kashmir Gurez Kargil Ladakh amid tough weather conditions | हिमस्खलन का खतरा, -30 डिग्री सेल्सियस तक तापमान, मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं... LoC पर ऐसे हालात में देश की हिफाजत कर रहे जवान


Indian Army Guarding Borders Jammu Kashmir Gurez Kargil Ladakh Amid Tough Weather Conditions
करगिल विजय के 22 साल:हिमस्खलन का खतरा, माइनस 30° सेल्सियस तक तापमान, मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं...LoC पर ऐसे हालात में देश की हिफाजत कर रहे जवान
श्रीनगर2 घंटे पहलेलेखक: मुदस्सिर कुल्लु
कॉपी लिंक
कश्मीर में गुरेज से लेकर लद्दाख में करगिल तक LoC पर भारतीय सेना कठिन हालात में चौबीसों घंटे पहरा दे रही है। सेना यहां किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है। खराब मौसम में भी ये सैनिक इन चौकियों को नहीं छोड़ते हैं ताकि करगिल जैसा युद्ध दोबारा न हो। करगिल विजय को आज 22 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर आज हम गुरेज की कहानी आपके सामने रख रहे हैं। सेना की शौर्य से जुड़ी ऐसी ही कहानियां हम आपके सामने 27, 28 और 29 तारीख को भी रखेंगे। लेकिन आज चलते हैं गुरेज।
श्रीनगर से करीब 135 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर के गुरेज में राजपूत रेजिमेंट घुसपैठ को रोकने के लिए तैनात है। करगिल की तरह गुरेज में हिमस्खलन का खतरा बना रहता है, यह हर साल ऐसी घटनाएं होती हैं। इस इलाके के दूसरी ओर पहाड़ों पर पाकिस्तानी सेना तैनात है। 2017 में सेना की चौकी हिमस्खलन की चपेट में आने से गुरेज में 15 सैनिक शहीद हो गए। इन खतरों के बावजूद सैनिक कठोर मौसम में वहां तैनात हैं।
गुरेज में करीब 12 फीट बर्फबारी होती है। यहां सर्दियों के दौरान शून्य से लेकर माइनस 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान हो जाता है।
गुरेज में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है
गुरेज में तैनात एक सैनिक ने कहा, 'यहां करीब 12 फीट बर्फबारी होती है। हमें अभी भी अपने देश की रक्षा के लिए यहां रहना है, क्योंकि डर है कि पाकिस्तानी सेना वही शरारत कर सकती है जो उसने करगिल में की थी। यहां कोई मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। हम कई बार अपने परिवार वालों से हफ्तों बाद बात करते हैं। हमें सर्दियों के दौरान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान का सामना करना पड़ता है। गुरेज में भी सैनिक करगिल विजय दिवस मनाते हैं। करगिल गुरेज से लगभग 250 किलोमीटर दूर है और LoC के साथ की सीमा समुद्र तल से 10 हजार से 16 हजार फीट ऊपर पहाड़ों से घिरी हुई है।'
हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाते हैं
करगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इसी तारीख को 1999 में भारत ने ऊंची चौकियों की कमान संभाली थी। युद्ध 60 दिनों से अधिक समय तक लड़ा गया और 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। सशस्त्र बलों के योगदान को याद करने के लिए पूरे देश में समारोह भी आयोजित होते हैं।
गुरेज के पास आज भी बिजली की रेगुलर सप्लाई नहीं है। जेनरेटर बिजली हर दिन केवल कुछ घंटों के लिए ही मिलती है।
गुरेज में बिजली की रेगुलर सप्लाई नहीं
गुरेज के पास आज भी बिजली की रेगुलर सप्लाई नहीं है। जेनरेटर बिजली हर दिन केवल कुछ घंटों के लिए ही मिलती है, जिससे सेना के लिए निगरानी रखना मुश्किल हो जाता है। एक दूसरे जवान ने कहा, 'यहां पोस्टिंग के दौरान सेना जवान बाकी दुनिया से हफ्तों तक कट जाता है। वह अपने परिवार से कई दिनों तक बात भी नहीं कर पाता। मुझे यहां तैनात होने और कठिन हालात में सेवा करने पर गर्व होता है। हालांकि कठोर मौसम की स्थिति में जीवित रहना मुश्किल है।'
दुनिया से 6-8 महीने तक के लिए कट जाता है संपर्क
कई बार यह इलाका बाकी दुनिया से 6-8 महीने तक के लिए कट जाता है। ऐसे में जवान यहां पर गाय और याक भी पालते हैं, जिससे इन्हें दूध मिलता है। वे कठोर सर्दियों के 6-8 महीने के लिए भोजन इकट्ठा कर लेते हैं। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान इन्हें हेलिकॉप्टर सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं।
स्थानीय लोगों को सर्दियों के लिए जलाऊ लकड़ी का भंडार रखना पड़ता है। ये लोग विकास, रोजगार और खाने-पीने की चीजों के लिए सेना पर निर्भर हैं।
गुरेज के 15 गांवों में करीब 40 हजार लोग रहते हैं
LoC के पार भारत और पाकिस्तान की ओर से इस साल की शुरुआत में संघर्ष विराम घोषित हुआ। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोग अब बिना डरे जंगल से लकड़ियां लेकर आते हैं। स्थानीय निवासी बशीर अहमद ने कहा कि हमें गोलाबारी का डर रहता है। यहां पिछले कुछ साल में गोलाबारी के कारण कई लोगों की जान गई है। युद्धविराम से हम राहत महसूस कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों को सर्दियों के लिए जलाऊ लकड़ी का भंडार रखना पड़ता है। ये लोग विकास, रोजगार और खाने-पीने की चीजों के लिए सेना पर निर्भर हैं। गुरेज के 15 गांवों में करीब 40 हजार लोग रहते हैं। ज्यादातर ग्रामीण खेती करते हैं या सेना में सेवा दे रहे हैं।
गुरेज कभी कश्मीर को चीन के शिनजियांग प्रांत से जोड़ने वाले रेशम मार्ग पर एक अहम पड़ाव था।
कभी विदेशी टूरिस्ट के लिए पसंदीदा जगह थी गुरेज
गुरेज कभी कश्मीर को चीन के शिनजियांग प्रांत से जोड़ने वाले रेशम मार्ग पर एक अहम पड़ाव था। कश्मीर के बंटवारे से पहले गुरेज विदेशी टूरिस्ट के लिए लोकप्रिय जगह थी। 1925 में अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति के बेटे टेड और केर्मिट रूजवेल्ट ने गुरेज का दौरा किया। दोनों भाई पामीर, तुर्केस्तान और तियान शान पहाड़ों के भ्रमण के लिए निकले थे।
खबरें और भी हैं...

Ladakh , Jammu-and-kashmir , India , Pakistan , Julya-kargil , Bashir-ahmed , Mountains-on-pakistan-army , Indian-army , Or-army-in-service , Pakistan-army , Kargil-victory , Paladin-regiment

Kargil Vijay Diwas 2021 Pm modi india gate president ramnath kovind martyred will be honored 559 lamps lit in Ladakh - India Hindi News - कारगिल विजय दिवस 2021 का आगाज, शहीद हुए सैनिकों का किया जाएगा सम्मान, लद्दाख में जलाए गए 559 दीपक


हिंदी न्यूज़   ›   देश  â€º  करगिल विजय दिवस 2021: शहीदों का किया जाएगा सम्मान, लद्दाख में जलाए गए 559 दीपक
करगिल विजय दिवस 2021: शहीदों का किया जाएगा सम्मान, लद्दाख में जलाए गए 559 दीपक
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीPublished By: Nootan Vaindel
Mon, 26 Jul 2021 06:43 AM
Your browser does not support the audio element.
भारत हर साल 26 जुलाई को 'करगिल विजय दिवस' मनाता है। इस दिन 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने जीत हासिल की थी। भारत को मिली जीत के 22 साल पूरे होने की खुशी में देशभर में जश्न की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को तोलोलिंग, टाइगर हिल और दूसरी बड़ी लड़ाईयों को याद किया गया और इसी के साथ लद्दाख में द्रास क्षेत्र में करगिल युद्ध स्मारक पर 559 दीपक जलाए गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस मौके पर तिलहटी में स्थित स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए जाएंगे और पीएम मोदी इस दिन हर साल इंडिया गेट पर मौजूद अमर जवान ज्योति पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। 
60 दिनों तक चले इस युद्ध में शहीद हुए भारत के सैनिकों को 'करगिल विजय दिवस' में याद किया जाता है। युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सैन्य टुकड़ियों को इस इलाके से हटा दिया था और अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया था। 
'करगिल विजय दिवस' के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तोलोलिंग की तिलहटी में स्थित स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए जाएंगे।  एजेंसियों ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी क'रगिल विजय दिवस' समारोह में भाग लेंगे। 
'करगिल विजय दिवस' कारगिल युद्ध  में शहीद हुए नायकों के सम्मान में मनाया जाता है, जो मातृ भूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे। हर साल इस दिन, प्रधान मंत्री दिल्ली में इंडिया गेट पर 'अनन्त लौ', अमर जवान ज्योति पर सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देते हैं। भारतीय सेना के योगदान को याद करने के लिए करगिल सेक्टर और देश भर में अन्य जगहों पर भी समारोह आयोजित किए जाते हैं।
कोरोना वायरस को देखते हुए 'करगिल विजय दिवस' के कार्यक्रम इस साल सीमित रहेंगे।  सेना के अधिकारियों ने समाचार एजेंसियों को बताया कि कोरोना वायरस के कारण 'करगिल विजय दिवस 2021' में  इस साल समारोह को कम किए जाएंगे। करगिल युद्ध की जीत के 22 साल पूरे होने के जश्न का बिगुल बजाने के लिए जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया था, लेकिन पूरे आयोजन के दौरान सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया।
तोलोलिंग, टाइगर हिल और दूसरी बड़ी लड़ाईयों को रविवार को याद किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि में लद्दाख के द्रास क्षेत्र में कारगिल युद्ध स्मारक पर 559 दीपक जलाए गए। 22वें करगिल विजय दिवस समारोह की शुरुआत के अवसर पर शीर्ष सैन्य अधिकारी, सेना के जवानों के परिवार के सदस्य और अन्य लोग मौजूद थे।
 
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Ladakh , Jammu-and-kashmir , India , Tiger-hill , West-bengal , Udhampur , Kargil , Pakistan , Bipin-rawat , Indian-army , Landa-service-do , Indian-armya-pakistan